ऐसा नहीं कि आप जूस सिर्फ गरमियों में ही पी सकते हैं. सरदी के मौसम में भी जूस पीकर कई बीमारियों से राहत पायी जा सकती है. इस मौसम में प्यास कम लगने से लोग पानी कम पीते हैं और डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं. चाय और कॉफी ज्यादा पीने से गैस, कब्ज, एसिडिटी की तकलीफ होने लगती है.
ऐसे में जूस सेहत और स्वाद दोनों के लिहाज से काफी उपयोगी है. इससे खून साफ होता है और शरीर से विषैले पदार्थ दूर होते हैं. यह क्षतिग्रस्त कोशिकाओं के पुनर्निर्माण में सहायक होता है. इससे पाचन तंत्र पर अधिक जोर नहीं पड़ता और पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है. इसके लिए मिरगी से बचने के लिए गाजर का जूस, दाद खाज में अनानास का जूस, गठिया होने पर ककड़ी का जूस फायदेमंद होता है.