लाइव अपडेट
मुजफ्फरपुर में गुस्साये लोगों ने की थाने में आगजनी, पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी
मुजफ्फरपुर में गुस्साये लोगों ने थाने में आगजनी की है. लोगों ने गरहां थाने में लगी पुलिस की दो गाड़ियों को फूंक दिया है. शराब तस्करी के मामले में छापेमारी के दौरान एक युवक की भागने के क्रम में तालाब में डूबने से हुई मौत के बाद परिजनों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गयी है. स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है.
साला ने जीजा की गला रेतकर की हत्या, गिरफ्तार
बहादुरगंज(किशनगंज). नप क्षेत्र बहादुरगंज के वार्ड-09 बसाक टोला में बुधवार को साला ने जीजा की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद आरोपित ने खुद थाने में जाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है.
माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी से 1.08 लाख की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस
झाझा. प्रखंड क्षेत्र स्थित तुंबापहाड़ कोड़ाडीह सड़क पर बुधवार देर शाम बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने आरबीएल माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी से बंदूक का भय दिखा कर 1 लाख 8 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने इसकी सूचना थाना को दी. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी कौशल कुमार ने बताया कि हमलोग क्षेत्र में अपना तहसील कर वापस झाझा लौट रहे थे. तभी तुंबा पहाड़ के समीप एक बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने जबरन रोक लिया और माथे पर रिवाल्वर सटा कर बैग छीन लिया. उसमें 1 लाख 8 हजार नकद थे. उसने बताया कि पैसा छीन लेने के बाद दोनों अपराधी तुंबा पहाड़ की तरफ भाग निकला. तभी मैंने सबसे पहले यह जानकारी अपने बैंक प्रबंधक को दी. उसके बाद 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया. पुलिस ने आधा घंटा के बाद आने की बात बतायी. उसके बाद हमलोग धीरे-धीरे थाना गये. जहां लिखित आवेदन थाना में दिया. फाइनेंस कर्मी ने बताया कि हमलोग प्रतिदिन पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर पैसा जमा करते हैं और शाम में बैंक जाकर जमा करते हैं. इसी बीच यह घटना हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. छानबीन में जुट गये हैं. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है.
पांच जुगाड़ गाड़ियों को किया गया जब्त
पटना. पटना ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को विभिन्न इलाकों से पांच जुगाड़ गाड़ियों को जब्त किया. वहीं, 1264 वाहन चालकों से 15 लाख 27 हजार 600 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा 30 वाहनों को जब्त किया गया. वहीं दीदारगंज मोड़ पर 105 वाहनों पर एक लाख पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. विभिन्न ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन मामलों में 72 वाहनों से एक लाख 44 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा चार ब्लैक शीशा वाले वाहनों के चालकों पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना किया गया.
डेंगू मरीजों की संख्या में आयी कमी, केवल एक मरीज मिला
मुजफ्फरपुर. जिले में अब डेंगू मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है. एसकेएमसीएच में बुधवार को जांच के दौरान डेंगू का एक नया केस मिला है. वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों मिला है. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में अबतक डेंगू के 160 मरीज मिले हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि लैब से आयी जांच रिपोर्ट में जिले के डेंगू का केवल एक मरीज मिला है. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों की मॉनीटरिंग की जा रही है.
मोरा मर्दाना में महिला की हत्या, पति सहित चार आरोपित
बोधगया. मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मोरा मर्दाना गांव में 25 वर्षीय नागमणी देवी की गला दबा कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया व मृतक के पिता को सौंप दिया. मोहनपुर थाना क्षेत्र के डेमा गांव के रहनेवाली नागमणि देवी के पिता ने इस संबंध में थाने में केस दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी बेटी की शादी 2015 में हुई थी. एक बच्चा भी है. लेकिन, दहेज के रूप में रुपये व गाड़ी के लिए उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी व अंतत: उसकी हत्या कर दी गयी. एमयू थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है व इस मामले में मृतक के पति, सास, ससुर व अन्य को आरोपित बनाया गया है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
युवक के मौत के बाद हत्या का लगा आरोप, मामला दर्ज
सिंहेश्वर, मधेपुरा. थाना क्षेत्र के कमरगामा पंचायत के सिरसिया निवासी युवक का शव मिलने के बाद परिजनों के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस बाबत मृतक सिरसिया वार्ड संख्या दो निवासी विकास कुमार की मां मनकी देवी ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि रविवार को गांव के ही सनोज कुमार राजभर दरवाजे पर आया और बिहार पुलिस के परीक्षा देने पीएस कॉलेज जाने की बात कह उसके बेटे को लेकर चला गया. लेकिन शाम तक वापस नही लौटने पर उसके घर गई तो तब उसके घर कोई नही मिला. दुबारा जा 11 बजे रात को उसके घर जा रही थी तो रास्ते में ही सनोज मिल गया. उससे पूछने पर उसने बताया कि उसका बेटा गाड़ी की चाभी लेकर गायब हो गया है. वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
दो हत्यारोपी गिरफ्तार
संग्रामपुर. पुलिस ने हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. भटकर्जा गांव के बगीचे में पेड़ से लटकते शव मामले में नामजद प्राथमिक अभियुक्त अनिल सिंह तथा मधुबनी डीह टोला गांव से पत्नी की हत्या मामले के आरोपित अनिल महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पटना नगर निगम की हड़ताल खत्म
पटना नगर निगम की हड़ताल खत्म. कर्मचारियों के खाते में जायेगा वेतन.
सिपाही भर्ती पेपर लिक मामले का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार
सिपाही भर्ती पेपर लिक मामले का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार. चंदन को लखीसरा के सूर्यगढ़ा से गिरफ्तार किया गया है. मोबाईल से कई दस्तावेज बरामद.
तीन तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार
मोहनिया (शहर). स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेज के समीप पुलिस ने एक मैजिक वाहन से चेकिंग के दौरान 10 पेटी शराब को जब्त किया है. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मोहनिया के महेश साह के पुत्र कनैया साह, बरहुली गांव निवासी स्वर्गीय राम अवध राम के पुत्र दीपक कुमार व उपेंद्र राम के पुत्र प्रिंस कुमार शामिल हैं. सभी लोगों को मेडिकल के बाद जेल भेजा गया है.
अनियंत्रित कार ने दुकान में मारी टक्कर, दुकानदार घायल
किंजर अरवल. किंजर थाना क्षेत्र के एनएच 110 स्थित नगला ग्राम स्थित प्रिंस फर्नीचर की दुकान में संध्या एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. दुकान पर दुकानदार प्रेम कुमार नगला ग्राम निवासी कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था. कार की टक्कर से दुकानदार घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर किंजर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कर चालक घनश्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. कार चालक शराब के नशे में धुत था. कार में नौ माह का एक बच्चा व बच्चे की मां भी बैठी हुई थी. पुलिस ने चालक को ब्रेथ एनालाइजर मशीन लगाकर चेक किया तो शराब सेवन की पुष्टि हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार नशे में धुत चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं इस घटना में घायल दुकानदार को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जो अब खतरे से बाहर है. पुलिस ने उक्त कार में बैठी महिला व बच्चे को उसके घर हेलालपुर भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
नशे में शराबी गिरफ्तार
तिलौथू. पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोडर गांव से शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कोडर गांव निवासी गुलाम रसूद शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ हल्ला हंगामा कर रहा था. उसकी पत्नी की शिकायत पर उसे तत्काल शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया है.
दुष्कर्म मामले में दोषी को 20 साल सश्रम कारावास
बेगूसराय. पाॅक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश महेश प्रसाद सिंह ने पॉक्सो मामले की सुनवाई करते हुए तेघड़ा थाने के पकठौल निवासी कुंदन कुमार चौरसिया को पॉक्सो अधिनियम की धारा 5 और 6 में दोषी पाकर 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी. साथ ही 20 हजार रुपये अर्थदंड की भी सजा सुनायी. पॉक्सो कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को एक लाख रुपये पीड़िता के पक्ष में सहायता राशि भुगतान करने का आदेश दिया है. अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक कुमारी मनीषा ने कुल 10 गवाहों की गवाही करायी. सभी गवाहों ने घटना का पूर्ण रूपेण समर्थन किया. आरोपित पर आरोप है कि 15 अप्रैल 2022 को 7 बजे सुबह में ट्यूशन पढ़ने गयी सात वर्षीय बच्ची को घर में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. आपको बता दें कि मुकदमा दर्ज होने के बाद अनुसंधानकर्ता ने इस मामले के पीड़िता का न्यायालय में 164 दफा के तहत बयान दर्ज कराई थी. इसमें पीड़िता ने बताई कि मैं ट्यूशन पढ़ने गई थी, तो आरोपित ने घर में ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया और मेरा मुंह बंद कर दिया और मेरे चिल्लाने पर मुझे मार रहा था व उसने मेरे साथ गंंदा काम किया था.
अपहरण मामले को ले प्राथमिकी दर्ज
मधेपुर. भेजा थाना क्षेत्र के एक गांव से 18 वर्षीय युवती का अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरण मामले को लेकर अपहृता की मां ने भेजा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना 5 सितंबर की बताई जा रही है. प्राथमिकी में अपहृता की मां ने गांव के ही एक 23 वर्षीय युवक सहित उनके परिवार के 11 लोगों को नामजद किया है. प्राथमिकी में कहा है कि मेरे परिवार के सभी पुरुष सदस्य मोतिहारी श्राद्ध कर्म में गए थे. वहां से लौटने पर काफी खोजबीन की गई. लेकिन कुछ अता पता नहीं चल सका. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ भोजपुर पुलिस ने की कार्रवाई
अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ भोजपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. विभिन्न थाना में कुल नौ अवैध बालू ट्रक जप्त हुआ है और दो बालू तस्कर गिरफ्तार हुए है.
गोपालगंज में बाइक के धक्के से बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के पास नेशनल हाईवे-27 पर बाइक के धक्के से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव निवासी मुस्तफा मियां की 68 वर्षीय पत्नी तैबुन नेशा के रूप में हुई है.
सीवान में अनियंत्रित बाइक ने महिला को कुचला, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
सीवान में अनियंत्रित बाइक ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क पार करने के दौरान बाइक चालक ने महिला को कुचला है. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया. आरोपी बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव की है. महिला की पहचान बिंदुसार गांव निवासी समसुल हक मंसूरी की पत्नी सैरा खातून के रूप में हुई है.
कैमूर में सड़क हादसे में महिला की मौत, नौ घायल
कैमूर में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है. वहीं, नौ लोग घायल है. दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज एनएच 2 के पास यह घटना हुई है.
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है. इन्हें कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. वहीं, मालूम हो कि इस मामले में मामले में पहली बार सीबीआइ ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया है. 50 हजार के निजी मुचलके पर इन्हें जमानत मिली है. लैंड फॉर जॉब मामले मे अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को है.
लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई, लालू यादव, तेजस्वी यादव व राबड़ी देवी पहुंचे कोर्ट
लैंड फॉर जॉब मामले में आज सुनवाई है. इसको लेकर लालू यादव, तेजस्वी यादव व राबड़ी देवी कोर्ट पहुंच चुके हैं. बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी, जिसके तहत सभी आरोपियों को समन किया गया था.
पटना में डंपर की चपेट में आने से पिता की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
पटना में डंपर की चपेट में आने से पिता की मौत हो गई. जबकि पुत्र की हालत गंभीर है. घटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चिकसी गांव के पास की है.
मुजफ्फरपुर में महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मुजफ्फरपुर में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृतका की पहचान मो. हुसैन की 37 वर्षीय पत्नी संजीदा बेगम के रूप में हुई है.
बिहार में डेंगू से 15 माह की बच्ची समेत दो की मौत, पटना में मिले 60 नए मरीज
बिहार में डेंगू से 15 माह की बच्ची समेत दो की मौत हो गई है. पटना में इस बीमारी के 60 नए मरीज मिले है. नए मरीजों ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है.