29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो रबिंद्रनाथ ओझा पद मुक्त

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

पानी भरे गड्ढे से युवती की मिली लाश

बाढ़. बेलछी प्रखंड की अंदौली दरवेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक कबीरचक गांव निवासी हरदेव महतो की 19 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की पानी से भरे गड्ढे में फिसल कर गिरने से मौत हो गयी. अंधेरा होने के चलते किसी को कोई आता-पता नहीं चला. गांव में लोग तरह-तरह के कयास लगाते रहे.

डेंगू के 59 नये मरीजों की पहचान, सीजन में एक दिन में सर्वाधिक मरीज

भागलपुर. जिले में डेंगू का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के प्रमुख मायागंज अस्पताल व सदर अस्पताल में मंगलवार को डेंगू के 59 नये मरीज मिले. इस सीजन में एक दिन में सबसे अधिक डेंगू मरीज मिले. मायागंज अस्पताल के लैब में 45 व सदर अस्पताल में आठ मरीजाें की जांच हुई थी. इनमें चार अन्य जिलों के मरीज हैं. इधर ब्लड बैंक में फिलहाल 176 यूनिट प्लेटलेट्स उपलब्ध हैं. दावा किया जा रहा है कि मायागंज अस्पताल में फिलहाल पर्याप्त प्लेटलेट्स हैं. मायागंज अस्पताल प्रबंधन ने पूर्णिया मेडिकल काॅलेज अस्पताल के ब्लड बैंक काे सौ यूनिट खून देने का निर्देश दिया है.

पटना विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो रबिंद्रनाथ ओझा पद मुक्त

पटना. पटना विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो रबिंद्रनाथ ओझा को पद मुक्त कर दिया गया है. राजभवन ने इस आशय की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी है. इस संदर्भ में राज्यपाल के प्रधान सचिव रोबर्ट एल चोंग्थू ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति को जरूरी आदेश दे दिये हैं. यह आदेश तत्काल प्रभावी कर दिया गया है.

पोखर में डूबने से किशोर की हुई मौत

गोविंदगंज. क्षेत्र के पीपरा गांव में मंगलवार की पोखर में डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक पीपरा गांव का योगेंद्र यादव का पुत्र सतेंद्र यादव (16) था. सूचना पर पहुंचे सीओ पवन कुमार झा व पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. जानकारी के अनुसार सतेन्द्र यादव मंगलवार की अहले सुबह शौच करने पोखरा का घाट पर गया था, जहां पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में समा गया. घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, जहां पोखर में पानी में कपड़ा तैरता देख ग्रामीणों ने किशोर को पोखरा से निकाला, तबतक उसकी मौत हो गई थी.

बिहार में 9 IAS अधिकारी इधर से उधर, कई जिलों के डीएम बदले

बिहार सरकार ने तबादले का दौर जारी रखते हुए आज फिर 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सरकार ने सात जिलों के जिलाधिकारी का ट्रांसफर कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य सरकार ने जमुई, शिवहर, मुंगेर, सासाराम, किशनगंज,औरंगाबाद के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है. 

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की तबियत बिगड़ गयी है. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सीने में दर्द के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर जांच कर रहे है.

शराब पीते सिहमा पंचायत के मुखिया गिरफ्तार

मटिहानी. मटिहानी प्रखंड क्षेत्र की सिहमा पंचायत के मुखिया बमबम कुमार सिंह को मद्य निषेध विभाग के द्वारा शराब पीते हुए उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. मद्य निषेध विभाग के उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि मुखिया अपने सहयोगियों के साथ बैठ कर अपने आवास पर ही शराब पी रहा है. सूचना के आधार पर मध्य निषेध विभाग की टीम सिहमा स्थित उनके आवास पर छापेमारी की. इस क्रम में उनके साथ पी रहे लोग तो फरार हो गये, परंतु मुखिया को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि 375 एमएल की बोतल है, जिसमें 300 एमएल शराब बची हुई है. कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायालय बेगूसराय भेज दिया गया है.

मझौरा में गाली-गलौज कर युवक की पिटाई कर बांह तोड़ा, प्राथमिकी

रीगा. थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया. घायल मझौरा गांव निवासी अजय साह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गांव के ही राजा साह, पारस साह, नीरज साह, सिंधु देवी, चांदनी देवी, पूनम देवी, सुषमा देवी को आरोपित किया है. आवेदन में लिखा है कि सभी आरोपी मिलकर मेरे दरवाजे पर पहुंचा और अकारण गाली गलौज करने लगा. जब विरोध किया तो सभी मारपीट पर उतारू हो गया और मारने पीटने लगा. इसी क्रम में सभी आरोपी मारकर मेरा बांह तोड़ दिया. मेरे परिजन के पहुंचने पर उसके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट किया. स्थानीय लोगों ने मुझे अस्पताल में पहुंचाया जहां अस्पताल में दिए गए बयान के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

हत्या का आरोपित व वारंटी गिरफ्तार

गुरुआ. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हब्बीपुर गांव में छापेमारी कर हत्या के आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर पासीटोला से भी एक वांरंटी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हत्या के आरोपित हब्बीपुर गांव का रहने वाला कपिल पासवान है, जबकि दूसरा वारंटी पासीटोला का प्रदीप चौधरी है. पुलिस ने दोनों को जांच के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया है.

चेरियाबरियारपुर में नहर में डूबने से किशोर की मौत

चेरियाबरियारपुर. मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र की सकरबासा पंचायत से गुजरने वाली फुदियावाह नहर में स्नान के क्रम में डूबने 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. हताहत किशोर की पहचान पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी शिबू साह के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने पहुंच कर शव को नहर से निकलवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. बताया जाता है कि उक्त किशोर अपने साथियों के साथ मार्निंग वॉक से लौटते समय स्नान के लिए नहर में कूद गया. नहर में पानी कम रहने से उसका सिर दलदल में धंस गया था. उसके साथी जब तक उसे निकाल पाते, तब तक उसकी मौत हो गयी.

खुशरूपुर कांड के मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह गिरफ्तार

खुशरूपुर कांड के मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महज 1500 रुपये की खातिर दबंगों ने महादलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया था और अमानवीय व्यवहार किया गया था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि 4 अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है. 

बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखा दुकानदार से लूटे 10 हजार

सिकरहना. कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपकडी गुरहनवा पथ में धन्वंतरि राइस मिल के समीप सोमवार की देर शाम अपाची सवार अपराधियों ने हथियार दिखा कर दवा दुकानदार व ग्रामीण प्रैक्टिशनर सद्दाम हुसैन से दस हजार रुपये लूट ली.थाना क्षेत्र के गुरहनवा गांव निवासी सद्दाम ने बताया कि रोज की तरह सोमवार की शाम को सराठा स्थित दुकान को बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे कि इसी दौरान राइस मिल के समीप उजला रंग की अपाची पर सवार दो युवकों ने ओवर टेक कर हमारी बाइक रूकवा दी तथा पिस्टल माथे पर सटा कर पैसे की मांग की.अनाकानी किया तो जबरन पॉकेट में हाथ डाल कर दस हजार रुपये निकाल लिया. दोनों युवक मुंह पर नकाब लगाये हुए था.घटना के बाद दोनों अपराधी नहर पकड़ बड़हरवा फतेमहमद की ओर भाग निकाला.घटना को लेकर दुकानदार सद्दाम ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है.

यूट्यूबर मनीष कश्यप को एस्कॉर्ट कर रहे पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, SSP राजीव मिश्रा ने इसकी पुष्टि

यूट्यूबर मनीष कश्यप को एस्कॉर्ट कर रहे पांच पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. SSP राजीव मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है. ज्यूडिशियल कस्टडी में इन्होंने बयान दिए थे. इसके बाद इनकी मुश्किलें बढ़ गई है. पटना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बेगूसराय में चलती बाइक में लगी आग, पति- पत्नी और बेटी की बची जान

बेगूसराय में मंगलवार को चलती बाइक में आग लग गई. इसमें पति- पत्नी और बेटी की जान बच गई. लेकिन, इस दौरान अफरा- तफरी का माहौल हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास की है.

सुपौल में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

सुपौल में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि ईंट रखने के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. सदर थाना क्षेत्र के परसा गांव की यह घटना है.

मुजफ्फरपुर के मोतीझील स्थित मोबाइल मार्केट में लगी आग, दुकान के मालिक झुलसे

मुजफ्फरपुर के मोतीझील में स्थित रमा बाजार में मंगलवार को आग लग गई. इसमें मार्केट के मालिक बुरी तरीके से झुलस गए. बताया जा रहा है कि शॉर्ट शर्किट की वजह से यह आग लगी है.

पटना से हावड़ा के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन, यात्री उत्साहित

पटना से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन रवाना हो गई है. पहले दिन सभी सीटें फुल रही. इस दौरान यात्री उत्साहित दिखे. अब यह ट्रेन नियमित चलेगी.

BPSC 69वीं पीटी को लेकर 488 एग्जाम सेंटर, 30 सितंबर को परीक्षा का होगा आयोजन

BPSC 69वीं पीटी को लेकर 488 एग्जाम सेंटर बनाए गए है. 30 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 26 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ले सकते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे विकास भवन, शिक्षा विभाग का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास भवन पहुंचे है. यहां उन्होंने शिक्षा विभाग का जायजा लिया. सीएम के पहुंचने के बाद शिक्षा मंत्री और अन्य मंत्री और अधिकारी भी यहां पहुंचे. नीतीश कुमार ने यहां कार्यों का निरीक्षण किया.

पटना में नवंबर से बदल जायेगी जू और पार्कों की टाइमिंग

पटना. हर साल दो बार पार्कों और जू की टाइमिंग में बदलाव किया जाता है. जहां जू मार्च से अक्तूबर तक सुबह 5 बजे खुल कर छह बजे शाम में बंद होता है. वहीं नवंबर से फरवरी तक सुबह छह बजे सुबह में खुल कर शाम पांच बजे बंद होता है. वहीं पार्कों में नवंबर से फरवरी तक का समय सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे शाम तक होता है, जबकि मार्च से अक्तूबर तक का समय 5 बजे से शाम 8 बजे होता है.

पटना में सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी, कई इलाकों में लगा कूड़े का ढेर

पटना में सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी है. इस कारण प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. कई इलाकों में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. बता दें कि यह कई मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.

आनंद मोहन की रिहाई मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जी कृष्णैया की पत्नी ने दी है चुनौती

आनंद मोहन की रिहाई मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी ने चुनौती दी है. दोनों पक्षों की दलील सुनी जाएगी.

आज से पटना- हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू, सभी सीटें फुल

आज से पटना- हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है. ट्रेन के खुलने से पहले ही सभी सीटें फुल है. बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार से शुरू होने जा रही है. यात्रियों में इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साह है. टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही इसकी एक्जीक्यूटिव क्लास की सीटें फुल हो गयीं, जबकि चेयर कार में 170 लोगों ने टिकट बुक कराये हैं. इसमें अभी 194 सीटें खाली हैं. 24 सितंबर की रात से ही ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गयी है. ऑनलाइन व टिकट खिड़कियों पर सुबह से ही इसकी डिमांड रही. लोग पहले दिन इस हाइस्पीड ट्रेन में यात्रा करने के इच्छुक थे. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल आठ कोच हैं, जिनमें सीटों की कुल संख्या 530 है. पटना से हावड़ा के बीच एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2325 रुपये व एसी चेयर कार का किराया 1160 रुपये है. यह ट्रेन बुधवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी. बता दें कि इस ट्रेन का उद्घाटन 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें