21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona: खगड़िया में कोरोना मरीज फरार, गया में कोविड पॉजिटिव की मौत

Bihar Corona: बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक फिलहाल पटना में ही है. ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट XBB1.16 वायरस के मामले भी मिले हैं. कोरोनावायरस के ताजा हालात जानने के लिए अपडेट रहिए prabhatkhabar.com के coronavirus Live सेक्शन से...

विदेश से लौटे मरीज फरार

खगड़िया में दो कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए जाने के बाद से फरार चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की विदेश से ट्रैवल हिस्ट्री है. स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है.

रोज मिल रहे कोरोना मरीज

बिहार में कोरोना के मामले अब रोज मिलने लगे हैं. धीरे धीरे कोरोना अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है. पटना के हालात अधिक गम्भीर होने लगे हैं.

कोरोना के मरीजों में ऑक्सीजन की हो रही कमी, बढ़ी चिंता

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं मरीजों में ऑक्सीजन की कमी भी हो रही है.

बिहार के खगड़िया में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड मरीज फरार

बिहार के खगड़िया जिले में कोविड रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद दो मरीज घर से फरार हो गए है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके तलाश में जुटी है.

बिहार में फिर कोरोना के मामलों में इजाफा, नए वेरिएंट ने दी दस्तक

बिहार में फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि यहां नए वेरिएंट ने दस्तक दी है. इससे सभी की चिंता बढ़ गई है.

कोरोना को लेकर बिहार अलर्ट, दरभंगा के जिला स्कूल में मरीजों के लिए 200 बेड तैयार

कोरोना को लेकर बिहार अलर्ट मोड पर है. इसी बीच दरभंगा के जिला स्कूल में मरीजों के लिए 200 बेड तैयार किए गए है.

कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.16.1 ने दी दस्तक, बढ़ी चिंता

कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.16.1 ने देश में दस्तक दे दी है. इससे बिहार के लोगों की भी चिंता बढ़ गई है.

Bihar Coronavirus Live: ऑक्सीजन सिलेंडर की तैयारी

बिहार में कोरोना के मरीज अब तेजी से बढ़ने लगे तो ऑक्सीजन सिलेंडर की तैयारी भी जिलों में शुरू कर दी गयी है. वहीं कोविड वार्ड भी तैयार हो रहे हैं.

Bihar Coronavirus Live: बेगूसराय में दूसरे दिन भी मिला कोरोना का एक मरीज 

बेगूसराय जिले में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद से ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिस परिवार में कोरोना का एक केस पाया गया उस परिवार के दस सदस्यों की जांच टीम के द्वारा की गयी. जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इस तरह से बेगूसराय में कोरोना के दो मरीज सामने आ चुके हैं.

Bihar Coronavirus Live: भागलपुर में कोविड वैक्सीन उपलब्ध नहीं 

भागलपुर में कोरोना ने दस्तक दे दी है. अस्पतालों में एहतियातन तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. लेकिन अभी यहां कोविड वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. दोनों वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है.

Bihar Coronavirus Live: मुंगेर में इन लोगों की होगी जांच..

मुंगेर में कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. हर बार आई लहर ने मुंगेर को अधिक परेशान किया है. अब दो नए मरीज मिलने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी.

Bihar Coronavirus Live: लोगों के बीच जागरुकता जरुरी

बिहार में कोरोना के मामले एकतरफ जहां तेज हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोगों के बीच सजगता का अभाव काफी अधिक देखा जा रहा है. अस्पतालों से लेकर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर लोग बिना मास्क ही अधिक सफर कर रहे हैं.

मुंगेर के अस्पतालों की तैयारी

मुंगेर में कोरोना के दो मरीज मिले हैं. सदर अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है. अलग से वार्ड बनाये गये हैं. ऑक्सीजन प्लांट चालू स्थिति में है. दवा व अन्य संसाधन पर्याप्त मात्रा में हैं. इधर, अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि कोविड पॉजिटिव नर्स इस समय नवजात शिशु के इलाज के लिए बनाये गये एसएनसीयू वार्ड में कार्यरत थी. सिविल सर्जन डॉ अंजना ने बताया कि एसएनसीयू में भर्ती नवजात शिशुओं की भी कोविड जांच करायी जायेगी. वहीं, पॉजिटिव नर्स का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है.

Bihar Coronavirus Live: मुंगेर में कोरोना की दस्तक

बिहार में कोरोना के मरीज लगातार मिलने लगे हैं. मुंगेर में फिर से संक्रमण ने दस्तक दे दी है. पिछले तीन लहरों में जिले की हालत बेहद भयावह रही है. वहीं अब दो मरीज फिर करीब 9 महीने बाद मिले हैं.

Bihar Coronavirus Live: भागलपुर जिले में कोरोना मरीज

भागलपुर जिले में कोरोना संक्रमण ने फिर से दस्तक दे दी है. शुक्रवार को सदर अस्पताल की एनआरसी विभाग की 40 वर्षीय एक नर्स कोरोना संक्रमित पायी गयी. बुखार व सर्दी की शिकायत के बाद एंटीजेन किट से टेस्ट करने पर नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू कुमार ने बताया कि फिलहाल नर्स की हालत स्थिर है, उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया है.

Bihar Coronavirus Live: देशभर में कोरोना के मामले

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 6 हजार से अधिक नए मरीज पिछले 24 घंटे के अंदर देश में मिले हैं. देश में अभी कोरोना की संक्रमण दर 3.39 प्रतिशत है.

Bihar Coronavirus Live: पटना अलर्ट मोड पर

बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. पटना के डीएम ने कहा कि मामले बढ़ने लगे हैं और अगर जरुरत पड़ी तो कोविड सेंटर भी जल्द शुरू कर लिया जाएगा. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

Also Read: बिहार में कोरोना का गढ़ फिर बनने लगा ये शहर, खतरनाक वैरिएंट की दस्तक के बाद अब रोज मिल रहे मरीज…
Bihar Coronavirus Live: बिहार में कोरोना की दर

बिहार में कोरोना के मामले जिस तरह बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग की चिंता अब उससे गहरी होती जा रही है. बिहार में कोरोना की दर फिलहाल 0.0040 है.

Bihar Coronavirus Live: भागलपुर में भी कोरोना ने दस्तक दी

Bhagalpur Corona Update: भागलपुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. भागलपुर में एक मरीज को कोरोना संक्रमित पाया गया है. मरीज की हालत स्थिर है. भागलपुर सदर अस्पताल को कर्मी ही संक्रमित पाया गया है.

Bihar Coronavirus Live: कोविड मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट को जिलों में पूर्णरूप से अलर्ट मोड मं रखने का निर्देश दे दिया गया है. जिलों के अस्पताल परिसर को सेनेटाइज करने का निर्देश जारी किया जाने लगा है. वहीं कोविड मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार किए जाने लगे हैं.

Bihar Coronavirus Live: मास्क अनिवार्य

बिहार सरकार ने कोविड गाइडलाइन जारी किया है. अब मास्क पहनकर ही अस्पतालकर्मियों को अस्पताल आने की अनुमति है. मरीजों को भी जागरुक किया जा रहा है. अस्पताल के अधीक्षक इसे लेकर पत्र जारी करने लगे हैं.

Bihar Coronavirus Live: में महिला नए वैरिएंट से संक्रमित 

ओमिक्रॉन के जिस सब वैरिएंट (omicron variant xbb 1.16) ने तबाही मचाई है उस वैरिएंट के संक्रमण ने बिहार में भी दस्तक दी है. सासाराम की एक महिला इस वैरिएंट से संक्रमित है. वहीं राजधानी पटना एकबार फिर से कोरोना संक्रमण का हब बनने लगा है. हर लहर की तरह इस बार भी शुरुआत में पटना में ही कोरोना के मामले अधिक सामने आ रहे हैं.

Bihar Coronavirus Live: जिलेवार कोरोना के मामले

बिहार में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से तेज हुए हैं. पटना में पिछले 24 घंटे के अंदर 14 नये मरीज मिले तो गया में 4, रोहतास में 2 औरंगाबाद , पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, सहरसा और सीवान में एक-एक मरीज मिले हैं.

Bihar Coronavirus Live: पटना में कोरोना

पटना जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी. 24 घंटे में कुल 3972 सैपलाें की जांच की गयी, जिनमें 1702 आरटीपीसीआर व 2270 रैपिड किट से जांच की गयी, जिसमें 14 मरीज पाये गये.

Bihar Coronavirus Live: गया में कोरोना मरीज की मौत

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से पहली मौत भी हो चुकी है. खतरना वैरिएंट की दस्तक के बाद गया में एक महिला मरीज ने दम तोड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें