लाइव अपडेट
विदेशी मुद्रा भंडार 4.599 अरब डॉलर घटकर 596.458 अरब डॉलर पर
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 10 जून को समाप्त सप्ताह में 4.599 अरब डॉलर घटकर 596.458 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, इससे पिछले सप्ताह, विदेशी मुद्रा भंडार 30.6 करोड़ डॉलर घटकर 601.057 अरब डॉलर रह गया था. 10 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में आयी गिरावट है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण घटक है.
जीएसटी रेट को तर्कसंगत बनाने पर आम सहमति नहीं बना सका मंत्री समूह
राज्यों के मंत्रियों (जीओएम) का एक समूह शुक्रवार को जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर आम सहमति नहीं बना सका, क्योंकि कुछ सदस्यों ने टैक्स स्लैब और दरों में बदलाव का विरोध किया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा हालांकि मंत्रियों का समूह जीएसटी परिषद को अपनी पिछली बैठक में बनी सर्वसम्मति पर एक स्थिति रिपोर्ट पेश करेगा. जीओएम की पिछली बैठक 20 नवंबर 2021 को हुई थी.
वृद्धि की गति बनाये रखने के लिए पूंजीगत व्यय जारी रखेगी सरकार : मुख्य आर्थिक सलाहकार
मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने शुक्रवार को कहा कि सरकार कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बाद आर्थिक वृद्धि को मिली गति को पूंजीगत व्यय के जरिये निरंतर समर्थन देने को प्रतिबद्ध है. सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं, जिनमें करों में कटौती, निजीकरण की कवायद जारी रखना, फंसे कर्ज मामलों का निपटान और उनका प्रबंधन करने के लिए संस्थानों का गठन तथा संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने का अभियान शुरू करना शामिल हैं.
बीएलआर एयरपोर्ट को भारत के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डा का खिताब
स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2022 में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (बीएलआर एयरपोर्ट) को भारत एवं दक्षिण एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाअड्डे का खिताब मिला है. एक बयान में यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि विश्व स्तर पर किये गये एक सर्वेक्षण के बाद बीएलआर हवाई अड्डा को यह सम्मान दिया गया है. सर्वे में ग्राहकों ने इस हवाई अड्डे को चुना है. यह सर्वे हर साल होता है, जिसमें बेहतरीन ग्राहक सेवा देने वाले हवाई अड्डे को चुना जाता है.
सेंसेक्स 135.37 अंक की गिरावट के साथ 51,360.42, अंक पर बंद
बीएसई का सेंसेक्स 135.37 अंक की गिरावट के साथ 51,360.42 और एनएसई का निफ्टी 67.10 अंक टूटकर 15,293.50 अंक पर बंद हुआ. सुबह सेंसेक्स 51,181.99 अंक पर हुआ. एक समय यह 51,652.83 के उच्च स्तर गया. सेंसेक्स का न्यूनतम स्तर आज 50,921.22 अंक रहा.
पाकिस्तान ने आईएमएफ कार्यक्रम फिर शुरू करने के लिए अमेरिका से समर्थन मांगा
पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) वित्त कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के लिए अमेरिका से समर्थन मांगा है. पाकिस्तान सरकार के अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के कड़े कदम उठाने के दावों के बावजूद आईएमएफ ने समझौता करने के लिए अब तक सहमति नहीं जतायी है.
सप्ताह के आखिरी दिन भी टूटा शेयर बाजार
इस हफ्ते के कारोबार के आखिरी दिन भी शेयर बाजार में टूट दिखाई दी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दिखाई दिया.
डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे चढ़ा
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की मजबूती के साथ 78.04 पर पहुंच गया. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से रुपये को मजबूती मिली. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के कारण रुपये की बढ़त सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.03 पर मजबूत खुला, इसके बाद कुछ गिरावट के साथ 78.04 पर आ गया.
रिजर्व बैंक अप्रैल में डॉलर का शुद्ध खरीदार बना मुंबई
भारतीय रिजर्व बैंक अप्रैल में अमेरिकी डॉलर का शुद्ध खरीदार बन गया है. रिजर्व बैंक के जून के मासिक बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि रिजर्व बैंकने अप्रैल में हाजिर बाजार से 1.965 अरब डॉलर खरीदे. समीक्षाधीन महीने में रिजर्व बैंक ने 11.965 अरब डॉलर की खरीद की और हाजिर बाजार में 10 अरब डॉलर की बिक्री की.
नहीं थम रही गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का दौर जारी है. स्टॉक मार्केट को दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स 313.80 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के बाद 51,181 पर खुला. वहीं, निफ्टी 87.95 अंक फिसलकर 15,272.65 पर ओपन हुआ.
शेयर बाजार में आज भी गिरावट
रुपये में रिकॉर्ड गिरावट और वैश्विक बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को भी गिरावट देखने को मिला है. कारोवारी हफ्ते के अंतिम दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
पांच दिन में निवेशकों को हुआ 15.74 लाख करोड़ का नुकसान
पांच दिन से जारी गिरावट के कारण निवेशकों को 15.74 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है. पिछले सत्र में सेंसेक्स 3,824.49 अंक यानी 6.91% नीचे आया है. इसके साथ ही बीएसइ की सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 15,74,931.56 करोड़ रुपये लुढ़क कर 2,39,20,631.65 करोड़ रुपये पर आ गया.
निफ्टी में भी गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 331.55 अंक यानी 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ 15,360.60 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में भारी गिरावट
घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में 0.75 प्रतिशत की वृद्धि के बाद वैश्विक बाजारों में नरमी रही, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा. बाजार में बिकवाली चौतरफा रही. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लि और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट रही. सुबह के कारोबार में अच्छी शुरुआत के बावजूद बीएसइ मानक सूचकांक लाभ को कायम रखने में विफल रहा और 1,045.60 अंक यानी 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,495.79 अंक पर बंद हुआ.