21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SCO Summit: चीन से सीमा विवाद पर बोले जयशंकर, सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया को ले जाना होगा आगे

SCO Summit updates: एससीओ के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को गोवा के एक आलीशान ‘बीच रिसॉर्ट’ में शुरू हो गयी. इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर एससीओ के लगभग सभी देशों के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं. जानें आज के बैठक की ताजा खबर यहां

लाइव अपडेट

चीन से एस जयशंकर की सीधी बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि अगर सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता के लिए बाधा उत्पन्न होती है तो भारत और चीन के बीच संबंध सामान्य नहीं हो सकते हैं. उन्होंने अपने चीनी समकक्ष चिन गांग से बातचीत की. जयशंकर ने कहा, हमें सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया को आगे ले जाना है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को पाकिस्तान के अपने समकक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी की मौजूदगी में शंघाई सहयोग संगठन में दो टूक कहा कि बिना किसी भेदभाव के आतंकवाद के सभी स्वरूपों और इसके वित्तपोषण को रोकना चाहिए. चीन की बेल्ट एंड रोड पहल को लेकर बढ़ती आलोचना के बीच जयशंकर ने यह भी कहा कि संपर्क प्रगति की कुंजी है, लेकिन इसके लिए सभी सदस्य देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को ध्यान में रखना चाहिए.

वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान

गोवा में विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद के मौके पर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हमने कई क्षेत्रीय, वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री से मिले डॉ एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरिद्दीन ने गोवा में एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद के मौके पर एक द्विपक्षीय बैठक की.

आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं

एससीओ की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो को देखते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं.

आतंकवाद पर भारत ने की कड़ाई से बात

गोवा में चल रहे शंघाई ऑर्गनाइजेशन कॉरपोरेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आतंकवाद पर कड़ाई से बात की, उन्होंने सभी रूपों में आतंकवाद को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत पर जोर दिया.

आतंकवाद की अनदेखी करना समूह के सुरक्षा हितों के लिए नुकसानदेह

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, चीन के विदेश मंत्री छिन कांग और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की मौजूदगी में जयशंकर ने एससीओ सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि आतंकवाद की अनदेखी करना समूह के सुरक्षा हितों के लिए नुकसानदेह होगा. विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तपोषण के सभी तरीकों को बंद किया जाना चाहिए.

कोविड-19 महामारी के दौरान आतंकवाद की समस्या ज्यों की त्यों बनी रही

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा कि जब दुनिया कोविड-19 महामारी और इसके प्रभावों से निपटने में लगी थी, आतंकवाद की समस्या ज्यों की त्यों बनी रही. आतंकवाद की अनदेखी करना हमारे सुरक्षा हितों के लिए नुकसानदेह होगा.

एससीओ की भारत की पहली अध्यक्षता करके खुश हूं : एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा कि मैं एससीओ की भारत की पहली अध्यक्षता के तहत आपकी मेजबानी करते हुए हर्षित महसूस कर रहा हूं. भारत एससीओ में बहुपक्षीय सहयोग के विकास को और शांति एवं स्थिरता के संवर्धन को बहुत महत्व देता है. एससीओ की हमारी अध्यक्षता के तहत, हमने 100 से अधिक बैठक और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किये जिनमें 15 मंत्री स्तरीय बैठकें शामिल हैं.

आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता

SCO शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है. इसे सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में रोका जाना चाहिए. आतंकवाद का मुकाबला करना SCO के मूल जनादेशों में से एक है.

जयशंकर ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

SCO समिट में जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि टेरर फंडिंग को रोकने की जरूरत है.

एक अभूतपूर्व जुड़ाव शुरू : एस जयशंकर

गोवा में एससीओ शिखर सम्मेलन में डॉ एस जयशंकर ने कहा कि एससीओ अध्यक्ष के रूप में हमने एससीओ पर्यवेक्षकों और संवाद भागीदारों के साथ 14 से अधिक सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित करके एक अभूतपूर्व जुड़ाव शुरू किया है.

आतंकवाद को अब भी हराया नहीं जा सका, SCO की बैठक में बोल रहे जयशंकर

SCO की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को अब भी हराया नहीं जा सका है.

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो जरदारी का स्वागत किया

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गोवा में विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का स्वागत किया.

जयशंकर ने विदेश मंत्रियों का किया स्वागत

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गोवा में एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक के लिए किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रियों का स्वागत किया.

एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री किन गैंग का स्वागत किया

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गोवा में विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक के लिए चीनी विदेश मंत्री किन गैंग का स्वागत किया.

कुछ देर में शुरू होगी बैठक

विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक का आज दूसरा दिन है. बैठक कुछ देर में शुरू होगी. बिलावल भुट्टो भी इस बैठक में शामिल होंगे.

आज के कार्यक्रम

-सुबह 9:45 बजे से लेकर 10 बजे तक सदस्य देशों के विदेश मंत्री आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे.

-सुबह के 10 बजे से 10:10 तक सभी प्रतिनिधि सदस्यों का ग्रुप फोटो होगा.

-10:15 AM से 11:45 AM तक विदेश मंत्रियों की बैठक होगी, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.

-सुबह 11:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक विदेश मंत्रियों की बैठक में लिए गए फैसलों पर सदस्य देशों के प्रतिनिधि साइन करेंगे.

-दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक सभी विदेश मंत्री वाकिंग लंच (Walking Lunch) करेंगे.

-लगभग दो घंटे की ब्रेक

-शाम 03:30 से 04:30 बजे तक SCO के नए डायलॉग पार्टनर के साथ मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर होंगे और द्विपक्षीय वार्ता का बैठक होगा.

-शाम 5 बजे से विदेश मंत्रियों का प्रस्थान शुरू हो जाएगा.

चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने क्या कहा

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए गोवा में मौजूद चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने कहा है कि भारत और चीन को शांतिपूर्ण एवं मैत्रीपूर्ण सह-अस्तित्व और परस्पर लाभकारी सहयोग का मार्ग तलाशना चाहिए.

12 साल में भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री बनें बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो-जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं और इसके साथ ही वह करीब 12 साल में भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री बन गये. बहरहाल, बिलावल की विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ किसी द्विपक्षीय बैठक का कोई संकेत नहीं दिया गया है. यह 2011 के बाद से पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारत में पहली ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा है.

जयशंकर ने चीनी समकक्ष के साथ वार्ता की, सीमा विवाद के समाधान पर फोकस

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री छिन कांग के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और अपने चीनी समकक्ष को पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद सुलझाने और द्विपक्षीय संबंधों का विकास के लिए सीमा क्षेत्रों में अमन एवं शांति सुनिश्चित किये जाने के महत्व के बारे में बताया.

जयशंकर, लॉवरोव ने भारत-रूस संबंधों की समीक्षा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लॉवरोव के साथ दोनों देशों के ‘खास और विशेषाधिकार युक्त’ रणनीतिक साझेदारी की व्यापक समीक्षा की. दोनों नेताओं की यह बैठक यूक्रेन संकट को लेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में हुई. दोनों विदेश मंत्रियों की बैठक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) की बैठक से इतर एक तटीय रिसॉर्ट में हुई.

पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी गोवा पहुंचे

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को गोवा पहुंचे. यह 2011 के बाद से पड़ोसी देश से भारत की पहली ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा है.

भारत में एससीओ बैठक में हिस्सा लेना, पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है : शरीफ

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने संबंधी पाकिस्तान का फैसला एससीओ चार्टर और बहुपक्षवाद के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

एससीओ में भारत, पाकिस्तान सहित ये देश हैं शामिल

एससीओ में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान 2017 में एससीओ के स्थायी सदस्य बने थे.

एससीओ देशों के प्रतिनिधियों ने किया डांस

सांस्कृतिक कार्यक्रम बॉलीवुड की नृत्य शैलियों के साथ-साथ भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्य का मिश्रण था. एक विशेष खंड में एससीओ देशों के प्रतिनिधियों ने अपने नृत्य का प्रदर्शन किया.

समुद्र के किनारे ताज एक्सोटिका रिसॉर्ट में SCO समिट का आयोजन

गोवा के बेनौलिम में समुद्र के किनारे ताज एक्सोटिका रिसॉर्ट में आयोजित किया है.

एससीओ बैठक में भाग लेने वाले विदेश मंत्रियों का गोवा में जोरदार स्वागत

रूस, चीन, पाकिस्तान और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अन्य सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों का गोव में भव्य स्वागत किया गया. स्वागत समारोह के साथ ही समूह के दो दिवसीय (4-5 may) सम्मेलन की शुरुआत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें