लाइव अपडेट
श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराया
श्रीलंका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को छह विकेट से हरा दिया है. अब श्रीलंका फाइनल का प्रबल दावेदार बन गया है. वह दो मुकाबले जीतकर टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. जबकि भारत ने सुपर चार के दो मुकाबले गंवा दिये हैं. अब कोई चमत्कार ही भारत को फाइनल में पहुंचा सकती है. भारत को अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 174 का लक्ष्य रखा, जिसे श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
आखिरी ओवर में श्रीलंका का जीत के लिए 7 रन की जरूरत
श्रीलंका को आखिरी ओवर में सात रनों की जरूरत है. अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करने आये हैं.
श्रीलंका को जीत के लिए दो ओवर में 21 रन की जरूरत
श्रीलंका को जीत के लिए अब दो ओवर में 21 रनों की जरूरत है. जबकि उसके पास छह बल्लेबाज शेष हैं. वहीं भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए दो ओवर में 20 रनों का बचाव करना है.
कुसल मेंडिस अर्धशतक बनाकर आउट, श्रीलंका को चौथा झटका
युजवेंद्र चहल ने फिर से एक विकेट चटकाया है. उन्होंने सेट बल्लेबाज कुसल मेंडिस को आउट कर दिया है. मेंडिस अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे.
गुनतिलका आउट, श्रीलंका को तीसरा झटका
श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है. दनुष्का गुनतिलका आउट एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. कुसल मेंडिस 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीतना है तो जल्द ही उन्हें आउट करना होगा.
युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका को दिया दूसरा झटका
युजवेंद्र चहल ने ही श्रीलंका को दूसरा झटका दिया है. चरिथ आसालंका आउट हो गये हैं. चहल ने उन्हें खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया.
श्रीलंका को पहला झटका, पथुम निसंका आउट
सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका 52 रन बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को पहला झटका युजवेंद्र चहल ने दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने निसंका का कैच लपका. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 97 रन की साझेदारी की. भारत के गेंदबाज उनके सामने बेबस दिखे.
पावर प्ले में श्रीलंका ने बनाये 57 रन
श्रीलंका ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिये हैं. पथुम निसंका और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी क्रीज पर जमी हुई है.
भारत ने श्रीलंका को दिया 174 रन का लक्ष्य
कप्तान रोुहित शर्मा की शानदार 72 रनों की पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को एक अहम मुकाबले में जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है. सूर्यकुमार यादव ने भी 34 रनों की पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी समय में सात गेंद पर 15 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. दिलशान मधुशंका ने तीन और चमिका करुणारत्ने ने दो विकेट चटकाये.
भुवनेश्वर कुमार आउट, भारत को आठवां झटका
भुवनेश्वर कुमार शून्य पर आउट हो गये हैं. भारत को आठवां झटका लगा है.
टीम इंडिया को लगातार दो झटका, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत आउट
दीपक हुड्डा के बाद ऋषभ पंत भी आउट हो गये हैं. पंत ने 17 रनों की पारी खेली और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर कैच हो गये. क्रीज पर रविचंद्रन अश्चिन और भुवनेश्वर कुमार हैं.
हार्दिक पांड्या आउट, भारत को पांचवां झटका
हार्दिक पांड्या 17 रन बनाकर आउट हो गये हैं. पांड्या ने अपनी पारी में एक छक्का लगाया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा क्रीज पर आये हैं.
सूर्यकुमार यादव आउट, टीम इंडिया को लगा चौथा झटका
टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव आउट हो गये हैं. 28 गेंद पर उन्होंने 34 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत क्रीज पर आये हैं.
रोहित शर्मा आउट, भारत को तीसरा झटका
रोहित शर्मा आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. हालांकि रोहित ने 72 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी 41 गेंद की पारी में उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर हार्दिक पांड्या आये हैं.
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 32 गेंद पर 52 रन बनाये. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाये. दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद रोहित शर्मा ने एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी.
पावर प्ले में भारत ने बनाये 44 रन
छह ओवर की समाप्ति पर भारत ने 44 रन बना लिये हैं. इस दौरान भारत के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाज आउट हो गये हैं. सबसे पहले केएल राहुल छह रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए. उसके बाद विराट कोहली शून्य पर बोल्ड हो गये. क्रीज पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव है.
विराट कोहली बोल्ड, टीम इंडिया को दूसरा झटका
विराट कोहली शून्य पर बोल्ड हो गय हैं. टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. अगले बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आये हैं.
केएल राहुल आउट, भारत को पहला झटका
केएल राहुल छह रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. राहुल की जगह विराट कोहली बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर आये हैं. सलामी जोड़ी से टीम को बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी.
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला
श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. भारत एक बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगी, यह स्कोर 200 के आसपास को होना चाहिए.
लय हासिल करना चाहेंगे हार्दिक पांड्या
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या शून्य पर आउट हो गये थे. आज के अहम मुकाबले में उनसे ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी. भारत को एक ऐसे गेंदबाज की भी जरूरत है जो बड़ी साझेदारियों को तोड़ सके.
विराट कोहली पर होगी निगाहें
विराट कोहली एशिया कप 2022 में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 154 रन बनाये हैं. टूर्नामेंट में उनका औसत 77.00 है. कुल मिलाकर, वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. तीन मैच में उन्होंने दो अर्धशतक जड़ा है.
हेड टू हेड
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 आई में 17 मुकाबले जीते हैं और केवल सात मैच हारे हैं. 2016 में मीरपुर में एशिया कप टी-20 में भारत का सामना एकमात्र बार श्रीलंका से हुआ था. उस मैच को टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीता था.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना/प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.
आज भारत और श्रीलंका का मुकाबला
एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में आज भारत की भिड़ंत श्रीलंका से होने वाली है. भारत के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैच जीतना होगा, तभी टीम फाइनल में पहुंच पायेगी. इधर, पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंका की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. टीम इंडिया के गेंदबाजों को शुरू में ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाना होगा. बल्लेबाजी से टीम को काफी मदद मिल रही है.