लाइव अपडेट
रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ आईपीएल
आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा रहा है. मैच से करीब एक घंटे पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया. प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने भी अपने गाने पर सभी दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस मुकाबले के लिए खचाखच भरा हुआ था.
Tweet
Tweet
शामी शामी और तेरी झलक अशर्फी पर रश्मिका ने बांधा समां
साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शामी शामी और तेरी झलक अशर्फी गाने पर डांस कर समां बांध दिया. पूरा स्टेडियम इस परफॉरमेंस पर नाचते नजर आया.
अरिजीत के बाद तमन्ना भाटिया का परफॉर्मेंस शुरू
अरिजीत सिंह के बाद तमन्ना भाटिया का परफॉरमेंस हो रहा है. दर्शक जमकर ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं. इस बीच महेंद्र सिंह धोनी को मैदान का चक्कर लगाते देखा गया.
खचाखच भरा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है. लोग अरिजीत सिंह के 'केशरिया तेरा रूप है पिया' गाने पर झूम रहे हैं.
Tweet
ओपनिंग सेरेमनी शुरू, अरिजीत कर रहे परफॉर्म
प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के गाने के साथ आईपीएल 2023 सीजन का रंगारंग आगाज हुआ. अरिजीत ने पहला गाना 'मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू' गाया. इसपर स्टेडियम में मौजूद दर्शक झूम उठे. अरिजीत ने एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने गाये.
थोड़ी ही देर में शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है. रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया के साथ-साथ अरिजीत सिंह भी क्रिकेटप्रेमियों का मनोरंजन करेंगे.
रिहर्सल करते दिखे अरिजीत सिंह
बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह आज ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफॉरमेंस से चार चांद लगाएंगे. वह बग्गी राइड पर बैठकर गाना जाएंगे, जिसकी टेक्निकल रिहर्सल उन्होंने ओपनिंग सेरेमनी से पहले की.
Tweet
Tweet
ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारे बिखेरेंगे जलवा
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया के अलावा प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह अपना जलवा दिखाएंगे. ये ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी शाम 6.00 बजे शुरू होगी. इस दौरान आईपीएल के सभी 10 टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे.
Tweet
Tweet
कब और कहां देख सकेंगे लाइव?
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. आईपीएल इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी में 1 लाख लोग शामिल होंगे. ये ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी शाम 6.00 बजे शुरू होगी. भारत में इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप भी फ्री में उपलब्ध होगी.
Tweet
चार साल बाद लौटेगी ओपनिंग सेरेमनी
बता दें कि 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी में होने जा रही है. 2018 के बाद पहली बार आइपीएल में ओपनिंग सेरेमनी होगी. 2019 में ओपनिंग सेरेमनी रद्द हो गयी थी. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को ओपनिंग सेरेमनी में खर्च किये जानेवाले पैसे दे दिये गये थे. अगले तीन साल कोरोना की वजह से टूर्नामेंट में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई.
Tweet