21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार सदन में विश्वासमत हासिल करेगी. सदन के नेता हेमंत सोरेन वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के बीच विश्वासमत हासिल करने का प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे. इसके लिए विधानसभा के विशेष सत्र शुरू हो चुका है. सत्र शुरू होते ही विधानसभा भवन में भाजपा विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड विधासभा के स्पेशल सत्र के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

हेमंंत सोरेन सरकार ने विधानसभा में 48-0 से जीता विश्वास मत

हेमंत सोरेन सरकार ने मत विभाजन के बाद विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया. विश्वास मत के पक्ष में 48 मत पड़े और विपक्ष में 0 मत प्राप्त हुए. इसके साथ ही स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

झारखंड विधानसभा में मत विभाजन, विपक्ष का वाकआउट

झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार का विश्वास मत मत विभाजन से होगा. विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया. स्पीकर ने विश्वास मत का समर्थन करने वाले विधायकों को अपनी सीट पर खड़ा होने के लिए कहा. विधायक अपनी सीट पर खड़े हुए.

आदिवासी को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी मुख्यमंत्री को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं

हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सुखाड़ पर चर्चा के लिए भी तैयार थे. लेकिन, इन्हें लूटकर खाने की आदत रही है. ये वही सामंतवादी और मनुवादी लोग हैं, जिनकी वजह से न तो आज तक कोई आदिवासी, दलित आगे आ पाया. उन्होंने कहा कि ये लोग आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी मुख्यमंत्री की सत्ता छीनने की कोशिश कर रहे हैं. इनके मुख में राम, बगल में छुरी है.

1932 का खतियान और ओबीसी पर जल्द प्रस्ताव लायेगी सरकार: हेमंत सोरेन

1932 का खतियान और ओबीसी पर जल्द प्रस्ताव लायेगी हेमंत सोरेन सरकार.

सुदेश महतो पर बरसे हेमंत सोरेन

आदिवासी-मूलवासी के सबसे बड़े नेता सुदेश महतो का हमेशा प्रयास रहा है कि हमारे दोनों हाथों में लड्डू रहे. ऐसे ही लोगों की वजह से इस राज्य को छला गया है. इसलिए स्थानीयता 1932 या सीएनटी, एसपीटी, ओबीसी आरक्षण की बात जरूरी है. बाबूलाल बतायें कि ओबीसी आरक्षण किसने घटाया.

भाजपा का फर्जी विधायक यहां बैठा है, बिकाऊ विधायक यहां बैठे हैं

हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा का फर्जी विधायक यहां बैठा है. दो-तीन बिकाऊ विधायक यहां बैठे हैं. गिरगिट भी इतना रंग नहीं बदलता, जितना बाबूलाल मरांडी बदलते हैं.

ये शिबू सोरेन का बेटा है, आंदोलनकारी का बेटा है, आपसे कभी नहीं डरेगा

ये शिबू सोरेन का बेटा है, आंदोलनकारी का बेटा है, आपसे कभी नहीं डरेगा

विधानसभा में मुख्यमंत्री बोल रहे हैं, हंगामा कर रहे हैं भाजपा के विधायक

विधानसभा में मुख्यमंत्री बोल रहे हैं, हंगामा कर रहे हैं भाजपा के विधायक

संवैधानिक संस्थाओं के जरिये सरकार को अस्थिर करने का प्रयास हो रहा है

आज गरीबों को पेंशन देने के पैसे इनके पास नहीं हैं. ये कहते हैं कि सरकारें रेवड़ियां बांटती हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारियों का कर्ज माफ होता है. उसको रेवड़ी बांटना कहते हैं. वर्ष 2014 से अब तक देखेंगे, तो पायेंगे कि राज्य के अलग होने के बाद इनलोगों ने सत्ता में बैठकर राज्य की दुर्गति कर दी है. उसका करारा जवाब वर्ष 2019 में राज्य की जनता ने दिया. उस लाठी का दर्द ये आज भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. राजनीतिक तौर पर हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे, तो संवैधानिक संस्थाओं को भेजकर राज्यों की लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है.

विपक्ष से बोले हेमंत सोरेन- मैदान छोड़कर भागने का प्रयास न करें

सरयू राय के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बहस के दौरान नोंक-झोंक होती रहती है. एक-दूसरे की बात भी सुनते हैं. मेरा आग्रह होगा कि आज के प्रस्ताव को पूरा सुनें. मैदान छोड़कर भागने का प्रयास न करें. राज्य की सवा तीन करोड़ जनता में आप भी शामिल हैं. हम भी शामिल हैं. अगर हम सवा तीन करोड़ लोगों की जनता की इच्छा और आकांक्षा को पूरी करना चाहते हैं, तो उसमें आपकी इच्छा भी शामिल है.

भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती हेमंत सोरेन सरकार, बोले सरयू राय

जिन लोगों ने सरकार पर विश्वास किया, आज उनके प्रश्नों का जवाब नहीं है. मंत्रियों के भ्रष्ट आचरण के प्रमाण के बावजूद सरकार कार्रवाई नहीं कर रही. मैं कहना चाहता हूं कि ये सरकार हमारे सवालों पर कार्रवाई करे. सरकार के पास अपार बहुमत है. कहां संकट है इनकी सरकार गिरने का. जो चुनी हुई सरकारें हैं, उनको गिराने का कोई प्रयास नहीं होना चाहिए.

सरयू राय बोले- सदन खत्म होने के बाद ये लोग कहां जायेंगे

अगर अध्यक्ष उचित मानते हैं, तो उस पर चर्चा होती है. मेरे सहित कई लोगों ने सरकार में विश्वास किया. हमने सदन में प्रश्न किये, उसके जवाब आये. अब तक किसी प्रस्ताव पर सरकार ने कार्रवाई नहीं की. सरकार के अधिकारी ने सदन को झूठे जवाब का कूड़ेदान बना दिया है. विश्वास प्रस्ताव पर प्रश्न उठे हैं कि क्यों लाये ये प्रस्ताव. मेरे मन में भी है ये सवाल. सदन में विश्वास का मत रखा गया. उसके पहले सत्ता दल के विधायक रायपुर गये. सर्किट हाउस में रुके. सदन खत्म होने के बाद ये लोग कहां जायेंगे.

अपने लोगों के विश्वास के लिये लाया गया है विश्वास मत, सदन में बोले सुदेश महतो

आजसू के विधायक सुदेश महतो ने विधानसभा में कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को विपक्ष ने विश्वास मत हासिल करने के लिए नहीं कहा. ये सरकार अपने लोगों के विश्वास के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि संख्या बल सरकार के पक्ष में है, लेकिन उनके चेहरे मुरझाये हुए हैं.

झामुमो की रोजगार नीति की वजह से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं युवा, बोले विनोद सिंह

विनोद सिंह ने कहा कि भाजपा को जनता ने सरकार से विदा किया. झामुमो को मौका दिया. सरकार ने मुद्दों की तरफ कुछ कदम बढ़ाये. जो वादे किये थे, उसे पूरे करने की दिशा में काम किया. जनता ने आपको चुना है. अपने मुद्दों को लेकर आगे बढ़िये. उन्होंने कहा कि आपकी रोजगार नीति की वजह से राज्य के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

चुनी हुई सरकार को भागकर राज्य से बाहर जाना पड़ रहा है, बोले विनोद सिंह

विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 15 दिन से राज्य में अस्थिरता का माहौल है. प्रदीप यादव कह रहे थे कि इससे खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिलता है. इसके पर्याप्त आधार हैं. झारखंड के पुराने इतिहास को देखें, तो यहां सरकारें खरीद-फरोख्त से बनती और गिरती रही हैं. लोकतांत्रिक संस्थाओं का इस कदर दुरुपयोग हो रहा है कि चुनी हुई सरकार को राज्य से बाहर जाना पड़ रहा है.

भाजपा पर बरसे प्रदीप यादव- चोरी पकड़ी गयी, चोर मचाये शोर

मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार चली गयी थी. इन्होंने मध्यप्रदेश में बहुमत की सरकार को गिरा दिया. कर्नाटक की कुमारस्वामी की सरकार के विधायकों को खरीदा और सरकार को गिराया. अरुणाचल प्रदेश में कभी ये दो अंकों में नहीं गये, लेकिन तीन बार विधायकों की खरीद-फरोख्त करके भाजपा की सरकार बना डाली. ताजा उदाहरण महाराष्ट्र है. एकनाथ शिंदो को मुख्यमंत्री बना दिया. अपने मुख्यमंत्री को उपमुख्यमंत्री बना दिया. ये सत्ता के कितने लालची हैं, इसका प्रमाण है. उसी उदाहरण को ये लोग झारखंड में लागू करना चाहते हैं. हेमंत के सामने इनकी एक न चली. इनकी चोरी पकड़ी गयी है. चोर मचाये शोर. विकास के नये आयाम हेमंत सोरेन सरकार ने पेश किये हैं.

प्रदीप यादव ने सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया, विपक्ष ने लोकतंत्र को कलंकित किया

विपक्ष की पार्टियों को सावधान करते हुए कहा कि एक महीने से राज्य में जो अस्थिरता का माहौल है. अपनी करतूत से लोकतंत्र को कलंकित किया है.

भाजपा के नेता कर रहे षड्यंत्र, हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू की: दीपिका पांडेय

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि भाजपा के राज्य और केंद्र के नेता षड्यंत्र करने में व्यस्त हैं. दूसरी तरफ, हमारी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लाभ देने वाली पुरानी पेंशन योजना लागू की. हमारी सरकार ने 1.5 लाख सरकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा की.

अंग्रेजों के तलवे चाटने वाले चेहरा बदलकर यहां बैठे हैं, विधानसभा में बोले सुदिव्य कुमार

महागठबंधन के विधायक सुदिव्य कुमार ने विधानसभा में कहा कि अंग्रेजों के तलवे चाटने वाले लोग आज चेहरा बदलकर यहां बैठे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों की जीवनशैली में हस्तक्षेप हुआ, तो उसके खिलाफ यहां के आदिवासियों ने उलगुलान किया था.

विधानसभा भवन में भाजपा विधायक कर रहे प्रदर्शन

आज आयोजित झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हाथों में तख्तियां लिए भाजपा विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा विधायकों में अनंत ओझा, भानू प्रताप शाही, नवीन जायसवाल सहित कई विधायक शामिल हैं.

विशेष सत्र में शामिल नहीं होंगे तीन विधायक

आज होने जा रहे झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में तीन विधायक शामिल नहीं हो पायेंगे. कैश कांड में फंसे कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे. इन्हें कोलकाता हाइकोर्ट ने कोलकाता छोड़ने की इजाजत नहीं दी है.

विधानसभा में विशेष सत्र के लिए तैयारियां पूरी

झारखंड विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विधानसभा की सुरक्षा में दो हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है. डीआइजी अनिश गुप्ता सुरक्षा व्यवस्था की खुद माॅनिटरिंग कर रहे हैं. चार आइपीएस अधिकारी सहित छह डीएसपी की विशेष तैनाती की गयी है.

महागठबंधन की सरकार आज सदन में करेगी विश्वासमत हासिल

हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार आज सदन में विश्वासमत हासिल करेगी. सदन के नेता हेमंत सोरेन वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के बीच विश्वासमत हासिल करने का प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें