लाइव अपडेट
30 बीजेपी कार्यकर्ता समेत चतरा सांसद सुनील सिंह भी घायल
रांची : बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान लाठीचार्ज में 30 बीजेपी कार्यकर्ता समेत चतरा सांसद सुनील सिंह भी घायल हो गये. वहीं, पथराव में एक आईपीएस अधिकारी को चोट आयी है. सभी का इलाज पारस हॉस्पिटल में किया गया.
आंसू गैस की चपेट में आये रांची विधायक सीपी सिंह
रांची : बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान आंसू गैस की चपेट में रांची विधायक सीपी सिंह भी आ गये. इसकी चपेट में आने के कारण विधायक को आंख खोलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.
BJP का हल्ला बोल खत्म, कार्यकर्ता लौट रहे वापस
भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन खत्म हो गया है. सभी कार्यकर्ता वापस घर के लिए निकल गये हैं.
रांची के धुर्वा गोलचक्कर के पास स्थिति हुई सामान्य, एसपी ने कहा- हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई
रांची के धुर्वा गोलचक्कर के पास फिलहाल, स्थिति सामान्य हो गई है. जिसके बाद सिटी एसपी ने कहा हुड़दंगियों पर कार्रवाई होगी.
सांसद संजय सेठ को सांस लेने में दिक्कत
लाठी चार्ज के दौरान सांसद संजय सेठ घायल हो गये थे. फिलहाल, उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर फिर से लाठी चार्ज
भाजपा कार्यकर्ताओं पर फिर से पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. जिसके बाद दूसरी ओर से कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की.
धुर्वा गोलचक्कर के पास पत्थरबाजी शुरू, दोबारा छोड़ा गया आंसू गैस
रांची के धुर्वा गोलचक्कर के पास भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया. जिसके बाद दूसरी ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई है. आंसू गैस गोला भी दोबारा छोड़ा गया.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज, सांसद संजय सेठ सहित एक पत्रकार को लगी चोट
बैरिकेडिंग को तोड़ने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इस दौरान सांसद संजय सेठ सहित एक पत्रकार को चोट लगी है. जिससे वे लोग घायल हो गये हैं.
बीजेपी विधायक समीर उरांव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीजेपी विधायक समीर उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान एक पत्रकार घायल हो गया है.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज और छोड़ा गया आंसू गैस
धुर्वा गोलचक्कर के पास पुलिस के द्वारा लगे बैरिकेडिंग को तोड़ने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसके साथ ही आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन भी छोड़ा गया.
बैरिकेडिंग तोड़ अंदर जा रहे भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ झारखंड सचिवालय के अंदर जाना का प्रयास कर रहे हैं. इन तस्वीरों में देख सकते हैं.
भाजपा कार्यकर्ता पर पुलिस ने खोला वॉटर कैनन
भाजपा कार्यकर्ता पर पुलिस ने वॉटर कैनन खोल दिया है.
झारखंड सचिवालय पहुंचने लगे भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा के कार्यकर्ता धीरे-धीरे झारखंड सचिवालय पहुंचने लगे हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग
भाजपा कार्यकर्ताओं के आने की सूचना पर पुलिस ने झारखंड सचिवालय के पास बैरिकेडिंग लगा दी है. एसपी ने आदेश दिया है कि बिना बोले कोई लाठी- डंडा नहीं चलाएगा.
राज्य में हर तरफ भ्रष्टाचार है - बाबूलाल मरांडी
प्रभात तारा मैदान से कुछ ही देर में प्रोजेक्ट भवन के लिए कार्यकर्ता कूच करेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में हर तरफ भ्रष्टाचार है. हेमंत सरकार की लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकना है.
काफी संख्या में पहुंच रहे भाजपा कार्यकर्ता
प्रभात तारा मैदान में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. करीब 4 हजार कार्यकर्ता पहुंचे हैं. जिसके बाद झारखंड सचिवालय के लिए रवाना होंगे.
भाजपा कार्यकर्ताप्रभात तारा मैदान पहुंचे अर्जुन मुंडा
झारखंड सचिवालय घेराव के लिए प्रभात तारा मैदान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे गये हैं.
झारखंड सचिवालय घेराव Live: प्रभात तारा मैदान में धीरे-धीरे बढ़ रहा भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
रांची के प्रभात तारा मैदान में धीरे-धीरे भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा बढ़ रहा है. सचिवालय घेराव में लाठी - गोली सबकुछ खाने के लिए तैयार है.
झारखंड सचिवालय घेराव को लेकर अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन, धारा 144 लागू
झारखंड सचिवालय घेराव और प्रदेश बीजेपी के धरना-प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रांची की ओर से शहर के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू किया गया है. धुर्वा गोलचक्कर से प्रोजेक्ट भवन से चांदनी चौक, हटिया को जोड़ने वाली सड़क और इस सड़क के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी किया गया है. बता दें कि यह निषेधाज्ञा आज यानी 11 अप्रैल के सुबह 08.00 बजे शुरू हो गई है, जो रात के करीब 11.30 बजे तक के लिए लागू रहेगा.
झारखंड सचिवालय घेराव Live: एक लाख कार्यकर्ताओं के जुटान की उम्मीद
हेमंत सरकार के विरोध में होने वाले इस आंदोलन में पार्टी ने 1 लाख कार्यकर्ताओं के जुटान का दावा किया है. राज्य के अलग-अलग जिलों से निकलकर कार्यकर्ता राजधानी की ओर कूच कर रहे हैं. लेकिन पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को रांची आने से रोका जा रहा है.
झारखंड सचिवालय घेराव Live: रांची के कांटाटोली के पास कार्यकर्ताओं को रोका
झारखंड सचिवालय के घेराव को लेकर रांची के कांटाटोली के पास भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है.
झारखंड सचिवालय घेराव Live: पलामू में भी कागजात जांच के नाम भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका
ऊटारी रोड मंडल पलामू जिला की गाड़ी लातेहार थाना द्वारा कागजात जांच के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकर देर कराया जा रहा है.
झारखंड सचिवालय घेराव के लिए रांची आ रहे कार्यकर्ता को सतबरवा थाना पर पुलिस ने जबरन रोका
भारतीय जानता पार्टी के कार्यकर्ता जो बढ़ी संख्या में बसों में बैठ कर सचिवालय घेराव के लिए रांची जा रहे हैं उन बसों को कागज़ातों की चेकिंग के नाम पर छत्तरपुर थाना, पड़वा थाना, सदर थाना मदीनिनगर, शाहपुर थाना क्षेत्र मैं जबरन रोका जा रहा है. कुछ बसों से कार्यकर्ताओं को उतार कर गाड़ी को छत्तरपुर थाना सदर थाना एवं सत्बरवा थाना में लाकर खड़ा किया गया है और जान बूझकर कार्यकर्ताओं को समय से पहुंचने मैं विलंब के उद्देश्य से व्यवधान पैदा किया जा रहा है.
झारखंड सचिवालय घेराव Live: सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा- जेएमएम की सरकार डर गई है
कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी प्रभात तारा मैदान पहुंची, कहा- जेएमएम की सरकार डर गई है. सुबह से ही हमारे कार्यकर्ताओं को जगह-जगह पर रोका जा रहा है. ये सरकार का ही आदेश है जिसका पालन किया जा रहा है. लेकिन हमारे कार्यकर्ता जहां भी हैं वहीं, प्रदर्शन करके अपनी बात रखेंगे.
पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा- धारा 144 लगाओ या 148, बीजेपी का प्रदर्शन रहेगा जारी
झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा, चाहे धारा 144 लगाओ या 148 बीजेपी कार्यकर्ता अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. जहां उन्हें रोका जायेगा, वहीं प्रदर्शन करेंगे.
झारखंड सचिवालय घेराव: प्रभात तारा मैदान पहुंचे बाबूलाल मरांडी
प्रभात तारा मैदान पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेएमएम इतनी डरी हुई है कि हमारे कार्यकताओं को जगह-जगह रोका जा रहा है. लेकिन समय पर सभी कार्यकर्ता आ जाएंगे. धारा 144 लगाये जाने के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह धारा सिर्फ 144 लोगों पर लागू हुई है, बाकी हमारी भीड़ हज़ारों की संख्या में होगी. हम इसके दायरे में नहीं आने वाले हैं
Jharkhand Secretariat Siege LIVE: कुछ ही देर बाद शुरू होगा सचिवालय का घेराव
भाजपा का झारखंड सचिव घेराव कार्यक्रम अबसे कुछ ही देर बाद शुरू होगा. रांची पुलिस- प्रशासन का पूरी तरह से अलर्ट है. प्रयास है कि राज्यभर से जुटे भाजपा समर्थकों काे धुर्वा प्रभात तारा मैदान में ही रोक दिया जाए. इसके लिए मैदान के चाराें ओर करीब 500 अतिरिक्त जवानाें काे तैनात किया गया है. भाजपा समर्थकों के कार्यक्रम के दाैरान आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हाे, इसके लिए शहर में भी 20 इंस्पेक्टर और 250 दाराेगा के अलावा 1500 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.
Jharkhand Secretariat Siege LIVE: सचिवालय घेराव से पहले डीसी और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने किया संबोधित
भाजपा कार्यकर्तओं के सचिवालय घेराव से पहले पुलिसकर्मियों को डीसी और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने संबोधित किया.
Secretariat Siege LIVE :प्रभात तारा मैदान में जुटने लगे भाजपा कार्यकर्ता, कुछ देर में करेंगे सचिवालय का घेराव
रांची के प्रभात तारा मैदान में भाजपा कार्यकर्ता धीरे-धीरे जुटने लगे हैं. कुछ देर में सचिवालय का घेराव करेंगे.
Jharkhand Secretariat Siege LIVE :भाजपा कार्यकर्ता आज सचिवालय का करेंगे घेराव
भाजपा कार्यकर्ता आज सचिवालय का घेराव करेंगे. पार्टी ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पूरे राज्य से कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान किया है. इसको लेकर अलग-अलग जिलों में पार्टी ने तैयारी की है. संताल परगना से सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक विशेष ट्रेन से पहुंचेंगे. सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित प्रदेश के सभी आला नेता शामिल होंगे.