चक्रधरपुर (शीन अनवर) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के गैलनभट्टी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक बहादुर उरांव घायल हो गये हैं. इस दुर्घटना में उनका पैर में गंभीर चोट आयी है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची भेजा गया है. बताया गया कि श्री उरांव सड़क दुर्घटना में मृत पत्रकार सुदाम प्रधान के शोकाकुल परिवार से मिलने उनके घर गैलनभट्टी जा रहे थे. इसी दौरान बाइक ने श्री उरांव को जोरदार टक्कर मारी, जिससे सड़क पर गिर गये. आनन-फानन में उन्हें चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद पूर्व विधायक श्री उरांव दिवंगत पत्रकार के शोकाकुल परिवार से मिले और आर्थिक सहायता राशि दिया. इस सड़क दुर्घटना से पूर्व विधायक बहादुर उरांव का पैर फैक्चर हो गया है.
रांची (सुनील): रांची के कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में सीबीएसई 10+2 की परीक्षा देने आए लगभग 25-30 छात्रों की स्कूटी की डिक्की तोड़कर मोबाइल चोरी की गयी है. स्कूटी स्कूल के बाहर लगी हुई थी. छात्रों की मानें, तो डिक्की तोड़कर मोबाइल चोरी की गयी है, जबकि गोंदा थाना के पुलिस पदाधिकारी मोबाइल गुम होने का मामला दर्ज कर रहे हैं.
हजारीबाग (अजय ठाकुर) : हजारीबाग जिले के चौपारण एनएच-टू एक्सीडेंटल जोन दनुआ घाटी में गुरुवार को फिर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार (जेएच 01 ईके 7017) को ट्रक ने दनुआ घाटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे आगे चल रहे ट्रक से कार टकरा गयी. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. इधर, कार सवार लोग कार के अंदर बुरी तरह फंस गए. कार सवार चंद्रप्रकाश (35 वर्ष), उनकी पत्नी अंजू सिंह (33 वर्ष),बेटी दिशा कुमारी (9 वर्ष) एवं बेटा चेतन राज (5 वर्ष) बाल-बाल बच गए. सभी को घटना में हल्की चोटें आई हैं.
रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने आज रांची समाहरणालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस ने इन्हें महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में उतारा है. ये झारखंड के पूर्व मंत्री व मांडर से विधायक रहे बंधु तिर्की की पुत्री हैं. नामांकन के वक्त सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख समेत अन्य मौजूद थे.
रांची : मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की रांची समाहरणालय पहुंच गयी हैं. उनके साथ उनके पिता व पूर्व विधायक बंधु तिर्की के साथ-साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद हैं. सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता समेत अन्य उपस्थित हैं.
रांची : मांडर सीट से नामांकन से पहले कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की बिशप तेलेस्फोर पी टोप्पो से मिलीं. उनसे मुलाकात कर उन्होंने आशीर्वाद लिया.
पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू जिले के चैनपुर की कोशीयारा पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया गूंजा देवी के समर्थन में विजय जुलूस निकाला गया. इस दौरान बोंकेया गांव में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की और एक क्रेटा कार में आग लगा दी. ये घटना रात्रि 9:30 बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सुरजीत कुमार, चैनपुर थाना प्रभारी उदय गुप्ता काफी संख्या में पुलिस दल बल के साथ पहुंचे.
रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की आज नामांकन करेंगी. इससे पहले वे अपने पिता बंधु तुर्की के साथ दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मिले और उनका आशीर्वाद लिया.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
Posted By : Guru Swarup Mishra