13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गुमला में जमीन विवाद को लेकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

गुमला में जमीन विवाद में एक युवक की गयी जान

गुमला (दुर्जय पासवान) : शहर के चाहा चेटर मुहल्ला निवासी नारायण सिंह की गोली और चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया गया है. नारायण 15 दिन पहले जेल से जमानत पर छूटा था. वह घर का इकलौता बेटा था. पुलिस ने गुरुवार की शाम को चाहा चेटर स्थित तालाब के किनारे से नारायण का शव बरामद किया है. है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.

7वीं मंजिला बिल्डिंग से कूदकर किया सुसाइड

जमशेदपुर (निखिल सिन्हा) : ओड़िशा के राउरकेला निवासी राहुल अग्रवाल (38 वर्ष) ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित 7वीं मंजिल बिल्डिंग के छत से कूदकर सुसाइड कर लिया. बताया गया कि ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर व्यवसायी युवक ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. सुसाइड करने के पूर्व राहुल ने एक वीडियो भी बनाया है. जिसमें उसने सुसाइड करने के कारण को बताया है. साथ ही अपने परिवार के लोगों से माफी मांगी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की क्वैशिंग याचिका पर गुरुवार को नहीं हुई सुनवाई

रांची (राणा प्रताप) : झारखंड हाईकोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से दायर क्वैशिंग याचिका पर गुरुवार को भी सुनवाई नहीं हुई. फिलहाल, कोर्ट में सुनवाई नहीं होने से राहुल गांधी की अंतरिम राहत बरकरार रहेगी. कोर्ट ने अगली सुनवाई 16 जून, 2022 को मुकर्रर की है. बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी.

खूंटी के रोन्हे-चंपाबाहा जंगल से 3 PLFI नक्सली गिरफ्तार

खूंटी (चंदन कुमार) : खूंटी जिला अंतर्गत तपकारा थानाक्षेत्र के रोन्हे-चंपाबाहा के जंगल से 3 PLFI नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में गोविंद मांझी, प्रकाश कुमार दास और उतम तिड़ू उर्फ दाउद मुख्य है. पुलिस ने उसके पास से 12 बोर की देसी बंदूक, 12 बोर के तीन कारतूस, पीएलएफआई का चंदा रसीद, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. एसपी अमन कुमार के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस को मिली सूचना के आधार पर छापामारी दल गठित कर तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

धनबाद में रंगदारी के खिलाफ भाजपा का धरना प्रदर्शन

धनबाद (संजीव कुमार) : बाबूलाल मरांडी आज धनबाद में रंगदारी के खिलाफ विधायक राज सिन्हा की ओर से आहूत धरना के दौरान हेमंत सरकार एवं धनबाद के एसएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को सड़क पर उतरना होगा. अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है.

भाजपा हेमंत सरकार गिराने की नहीं रच रही साजिश : बाबूलाल मरांडी

धनबाद (संजीव कुमार) : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की राजनीतिक हालात पर बीजेपी की नजर है. कहा कि हेमंत सरकार गिराने की बीजेपी कोई साजिश नहीं कर रही है. नेतृत्व परिवर्तन जेएमएम का अंदरूनी मामला है. साथ ही कहा कि धनबाद सहित पूरे राज्य में कोयले और लोहे की चोरी नहीं, बल्कि लूट हो रही है. इस लूटकांड में सभी को हिस्सा मिल रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों से 40 फीसदी कोयला चोरी हो रही है. रंगदारों को यूपी या पूर्वोत्तर राज्यों के जेलों में भेजे सरकार.

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल की

रांची (राणा प्रताप) : झारखंड हाईकोर्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल की ओर से दायर क्वैशिंग याचिका खारिज की दी है. जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद अभिनेत्री अमीषा पटेल की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया. साथ ही कोर्ट ने अभिनेत्री को राहत देने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रार्थी अमीषा पटेल की मुसीबत बढ़ सकती है.

रांची के वर्द्धमान कंपाउंड के ज्वेलरी दुकान में लूट

रांची के लालापुर थाना अंतर्गत वर्द्धमान कंपाउंड क्षेत्र स्थित कंगन ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े लाखों की लूट हुई है. ग्राहक बनकर दुकान में आये अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी को एक जगह बैठा दिया. इसके बाद लूट की घटना का अंजाम दिया. बताया गया कि अपराधियों ने लोगों को चुपचाप बैठे रहने वर्ना गोली मार देने की चेतावनी दी. प्रेम कुमार केडिया के दुकान से अपराधियों ने करीब 25 लाख तक के सोना-चांदी और नकद साथ ले गए. साथ ही अपराधियों ने आठ लाख का हीरा का गहना भी साथ ले गए.

दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में 8 को आजीवन कारावास

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू की अदालत ने आज गुरुवार को दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. दुष्कर्म कर हत्या मामले में 8 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है.

कार-बस में टक्कर, एक महिला की मौत

रामगढ़ (धनेश्वर) : रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के बीस माइल स्थित एनएच-33 फोरलेन पर गुरुवार की सुबह सात बजे हजारीबाग से रांची जा रही कार अपने आगे खड़ी स्कूल बस से जा टकराई. इससे कार सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कार में सवार एक पुरुष व एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गये. मांडू पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आर्किड हॉस्पिटल, रांची रेफर कर दिया.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें