लाइव अपडेट
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आवास पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, माता-पिता से मिले
देवघर : गृह मंत्री अमित शाह के आरके मिशन के कार्यक्रम से निकलने के बाद सीधे गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आवास शिवधाम पहुंचे. यहां गृह मंत्री ने सांसद डॉ निशिकांत के पिता राधेश्याम दुबे और वीणा दुबे से मुलाकात कर काफी देर तक बातचीत की. इस दौरान सांसद के आग्रह पर गृह मंत्री ने चाय और नाश्ता भी किया. चाय पर चर्चा के दौरान सांसद ने गृहमंत्री को देवघर व आसपास के इलाकों में आध्यात्मिक स्थल व स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी कई इतिहास से अवगत कराया. गृह मंत्री ने सांसद के आवास में नाश्ते में बीकानेर स्वीट्स का समोसा व टिकिया चाट का सेवन किया.
झारखंड प्रदेश बस ऑनर एसोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष बने सच्चिदानंद सिंह
हजारीबाग (आरिफ) : सच्चिदानंद सिंह को झारखंड प्रदेश बस ऑनर एसोसिएशन का दोबारा प्रदेश अध्यक्ष चुने गये. उनका कार्यकाल पांच साल के लिए होगा. हजारीबाग में बस ऑनर एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों ने उन्हें अध्यक्ष चुनाव. अब प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि अपने अधिकार के लिए संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने बाकी जिले में भी जिला बस ऑनर एसोसिएशन के गठन करने पर जोर दिया. वहीं, उपाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने कहा कि कोविड-19 के तीन साल बाद जिला कार्यकारिणी की बैठक करने का निर्णय लिया गया. इसकी पहली मेजबानी हजारीबाग ने की है. कोविड के बाद जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक हजारीबाग में हुई है. उन्होंने कहा कि अब सभी बैठकें नियमित होंगी. इसमें बस मालिकों की समस्या एवं इसके निदान पर चर्चा के बाद निर्णय होगा. महामंत्री प्रदीप कुमार ने कहा कि राज्य स्तर पर एक संगठन झारखंड प्रदेश बस ओनर एसोसिएशन होगा. बाकी जिलों में ब्रांच के तौर पर जिला बस ऑनर एसोसिएशन होगा. इस निर्णय को सभी बस मालिकों ने स्वागत किया है. हजारीबाग जिला अध्यक्ष जीवन गोप ने बैठक की मेजबानी की. महासचिव प्रदीप प्रसाद ने स्वागत भाषण दिये एवं अतिथियों का परिचय कराया. जिले के सभी बस मालिकों ने बैठक को सफल बनाया है. मौके पर बबलू कुमार, बरुण बिहारी, सरोज मेहता, सुबोध सिन्हा, भरत सिंह, अशोक कुमार पप्पू, मोती, विजय यादव, विनय कुमार सिन्हा सहित खुटीं, गुमला, रामगढ़, रांची, चाईबासा, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, पलामू, धनबाद, बोकारो एवं अन्य जिलों के बस संचालक मौजूद थे.
पुणे में गोमिया के एक युवक की मौत, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
ललपनिया : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के हुरलूंग गांव निवासी 35 वर्षीय रफीक अंसारी उर्फ मुमताज की पुणे में मौत हो गयी. बताया गया कि काम करने के दौरान रफीक की मौत चोट लगने से हुई. मृतक के पिता का नाम इब्राहिम अंसारी है. बतया गया कि रफीक अंसारी मजदूरी करने पुणे गया था. एक कंपनी में वेल्डर के काम के दौरान एक मशीन के पलटने से सर में चोट लग गयी. चोट लगने से कार्य स्थल में गिर गया. आनन-फानन में कार्य कर रहे अन्य साथियों ने निकट के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के दाखिल किया. सर में काफी चोट होने की वजह से उसका सिटी स्कैन किया गया और इलाज शुरू किया, तो कुछ घटों के बाद मौत हो गयी. इसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे है. युवक की मौत पर किसान सभा के भुनेश्वर महतो, दुलार चनंद महतो,ने दुख व्यक्त करते हुए झारंखड सरकार से मृतक के आश्रित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. इधर, रफीक की मौत के बाद उसके गांव में मातम पसर गया है.
देवघर के गंगटी गांव में दो बच्चों के साथ मां ने ट्रेन से कटकर दी जान
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटी गांव के समीप एक महिला ने दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी. ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर जसीडीह थाना की पुलिस माैके पर पहुंची, तो ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में महिला और उसके दोनों बच्चों का शव बरामद किया. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना क्षेत्र के भितिया गांव निवासी चंदन कुमार ने अपनी बड़ी बहन प्रमिला देवी के रूप में की, जबकि उसके साथ मरने वाले दोनों बच्चे 12 वर्षीय नितेश कुमार और आठ वर्षीय अजीत कुमार थे. मृतका का ससुराल गिरिडीह जिला के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर है. उसका पति मोहन यादव सूरत में मजदूरी करता है. तीन फरवरी की शाम वह अपने ससुराल माधोपुर से बच्चों के बाल कटवाने की बात कहकर निकली थी. देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची, तो ससुराल वालों ने खोजबीन शुरू कर दी और सूचना मायके वालों को भी दी. मायके के लोग भी अपने स्तर से खोजबीन में जुट गये. इस बीच शनिवार की सुबह जसीडीह थाना में संपर्क साधा, तो ग्रामीणों की सूचना पर छोटे भाई चंदन कुमार ने अपनी बहन प्रमिला देवी, भगीना नितेश और अजित के तौर पर पहचान की.
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर वाहनों की जांच में एक कार से मिले 6 लाख रुपये
रामगढ़ : रामगढ विधानसभा उपचुनाव को लेकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसी के तहत शनिवार को चुट्टूपालू में विशेष जांच दस्ता ने छह लाख रुपये जब्त किया. जांच टीम ने एक कार से छह लाख रुपये बरामद की है. इस जांच दल में मजिस्ट्रेट हरिसिंह मुंडा, अनि धनंजय प्रसाद, अनि प्यारे हसन, अनि अभय कृष्ण गिरि और सदलबल शामिल थे.
पलामू के खरार गांव में यज्ञ शुरू होने से पहले यज्ञशाला की कुटिया में लगी आग
पलामू : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के खरार पर गांव में यज्ञ के पूर्व शनिवार को यज्ञशाला परिसर में बने कुटिया में अचानक आग लग गई. इस अगलगी में कई साधु और संतो की बनी कुटिया जलकर राख हो गई. कुटिया में रखे अनाज और अन्य पूजन सामग्री भी जल गये. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार, 20 फरवरी से 29 फरवरी तक श्री रामचरितमानस यज्ञ शुरू होने वाली थी. करीब चार बजे संत का प्रवचन चल रहा था. अचानक आग की लपटें देखकर प्रवचन में बैठे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. तत्काल लोगों ने सूझबूझ से यज्ञशाला में आग नहीं फैलने नहीं दिया. आग लगने के कारण का पता नहीं चला है.
सिंदरी के Hurl ग्रीन कॉरिडोर में लगी भीषण आग, सैकड़ों पौधे जलकर राख
धनबाद : सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड यानी हर्ल के ग्रीन कॉरिडोर में भीषण आग लगी है. इस अगलगी में सैकड़ों पौधे जलकर राख हुए. दमकल की चार गाड़िया आग बुझाने में जुटी है.
पूजा सिंघल ने कोर्ट में किया सरेंडर, 14 दिन के लिए जेल भेजी गयीं
रांची : झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. ईडी की विशेष कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से एक माह का सशर्त जमानत मिला था. समयावधि पूरी होने से पहले शनिवार चार फरवरी, 2023 को पूजा सिंघल ने ईडी की विशेष कोर्ट में सरेंडर किया.
मानव तस्करी के मामले में दो आरोपियों को 14 साल की सजा
मानव तस्करी के मामले में दो आरोपियों को 14 -14 वर्ष सश्रम कारावास और 25 हजार का आर्थिक जुर्माना, जिला जज द्वितीय की अदालत ने सजा सुनाई है. एक्ट बनने के बाद पहली बार कोडरमा न्यायालय के द्वारा इस तरह के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया है.
रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना करके नामांकन करने पहुंचीं सुनीता चौधरी
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 के लिए एनडीए की उम्मीदवार सुनीता चौधरी नामांकन करने के लिए रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय पहुंच गयीं हैं. सुनीता चौधरी का नामांकन करवाने के लिए उनके पति और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, भाजपा के सीनियर लीडर सीपी सिंह और आजसू विधायक लंबोदर महतो भी पहुंचे हैं.
यूपीए गठबंधन से बजरंग महतो प्रत्याशी घोषित
मल्लिकार्जुन खड़गे ने रामगढ़ उपचुनाव सुनिश्चित करने के लिए बजरंग कुमार महतो को कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मान्यता दी है.
एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी नॉमिनेशन के लिए हुई रवाना
एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी अपने पैतृक आवास सांडी से अपने पति गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं समर्थकों के साथ नॉमिनेशन के लिए रवाना हुई. प्रत्याशी ने कई मंदिरों में मत्था टेकी. वहीं कई जगह इनका स्वागत किया गया.
IED ब्लास्ट में घायल CRPF जवान को भेजा दिल्ली
चाईबासा में IED ब्लास्ट में घायल CRPF जवान को दिल्ली भेजा गया है. ग्रीन कॉरोडोर से एयरपोर्ट लाया गया था. बता दें कि 2 फरवरी को IED ब्लास्ट में CRPF के तीन जवान घायल हो गये थे. यह घटना नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में हुई थी. घायल हुये सभी जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था. दरअसल, घायल जवान राकेश पाठक को बेहतर इलाज के दिल्ली भेजा गया है.
रायबासा में दस फीट नीचे गिरकर बाइक सवार युवक की मौत
गम्हरिया. सरायकेला के गम्हरिया थाना अंतर्गत रायबासा-राजगांव के मध्य घुमावदार सड़क पर अनियंत्रित होकर एक 19 वर्षीय बाइक सवार सड़क से करीब दस फीट नीचे गिर गया. इस घटना में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बड़ा गम्हरिया निवासी विश्व नायक के रूप में की गयी. शनिवार सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया व ग्रामीणों को दी गयी. इसके बाद मुखिया की सूचना पर शनिवार सुबह करीब दस बजे पुलिस पहुंची.
मोरहाबादी मैदान में 22 फरवरी से पर्यावरण मेला
रांची. युगांतर भारती तथा नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 22 फरवरी से तीन मार्च तक राजधानी के मोरहाबादी मैदान में पर्यावरण मेला लगाया जायेगा. मेले में देश के जाने-माने तथा प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, पर्यावरणविद, कानूनविद भी शामिल होंगे. यह जानकारी मेले के संयोजक डाॅ एमके जमुआर ने दी. डाॅ जमुआर ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस में पर्यावरण के प्रति रुचि बढ़ाना है.
बोकारो के शिव शंकर मंदिर में चोरी की वारदात
बोकारो : बारी कोऑपरेटिव मोड स्थित शिव शंकर मंदिर में विस्थापित दुर्गा की मूर्ति को एक व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया. दान पेटी का पैसा भी तोड़कर चोरी किया. सीसीटीवी में एक व्यक्ति की तस्वीर कैद हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी, कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की जांच शुरू की.