12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: रामगढ़ में 22 पशुओं के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के LIVE सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

22 भैंसा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

मांडू, धनेश्वर. रामगढ़ के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत मांडू के धरनियाटांड़ में ग्रामीणों ने अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जा रहे चार लोगों को 22 भैंसा के साथ पकड़कर मांडू पुलिस के हवाले किया. पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर सभी भैंसा को स्थानीय ग्रामीणों को जिम्मेनामा देकर सौंप दिया और गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से विभिन्न गांवों जानवर चोरी हो रही थी. जानवर चोर धरनिया टांड़ के रास्ते तापीन ले जाकर वहां कंटेनर में लोडकर बिहार व बंगाल भेजा करते हैं. गिरफ्तार लोगों में बसीर अंसारी (पिता नसीम अंसारी), रविंद्र महतो (पिता गुरुचरण महतो), मो तासीर (पिता मो नसीम) तीनों साकिन कजरी (चरही), अनवर खान (पिता हलिम खान, साकिन चिचिकला हजारीबाग) है, जबकि मालिक अख्तर कुरैशी उर्फ हीरो कुरैशी (पिता इस्माइल कुरैशी, हजारीबाग) है. इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

धनबाद में हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत

केंदुआडीह, रत्नेश मिश्रा. धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना अंतर्गत धनबाद केंदुआ मुख्यमार्ग पर कोयला परिवहन कार्य करनेवाली हाइवा (जेएच10सी क्यू/0324) की चपेट में आने से होंडा ड्रीम नियो (जेएच10बीएच 5610) मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक महुदा थाना क्षेत्र के राधानगर का बताया जा रहा है. मृतक के पास की बोरी में मिले गुटके से अंदेशा लगाया जा रहा है कि दुकानों में गुटका सप्लाई का कार्य करता था. मृतक धीरज कुमार पदुगोड़ा पंचायत के मुखिया महेश पटवारी का चचेरा भतीजा था. मुखिया ने केंदुआडीह थाना पहुंचकर यह जानकारी दी.

लोहरदगा में 3 पीएलएफआई उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज. प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन हथियारबंद उग्रवादी कुड़ू में बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे . समय रहते पुलिस ने तीनों उग्रवादियों को हथियार के साथ दबोच लिया. कुड़ू पुलिस उग्रवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है. बताया जाता है कि पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के इशारे पर तीन हथियारबंद उग्रवादी कुड़ू में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक बाइक से पहुंचे थे. इसकी सूचना थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह को मिल गई. सिविल ड्रेस में थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस तैनात थी. बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस जवानों ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ा. पीएलएफआई के उग्रवादियों को पकड़े जाने की सूचना के बाद रांची जिले के चान्हो, मांडर तथा अन्य थाना की पुलिस पहुंच चुकी है. इस संबंध में थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी उग्रवादी को हथियार के साथ गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन किए गए निलंबित, अधिसूचना जारी

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन निलंबित कर दिए गए हैं. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

बिहार के मंत्री सह झारखंड जदयू प्रभारी डॉ अशोक चौधरी कल आएंगे रांची

रांची: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी रविवार को 12.50 बजे सेवा विमान से पटना से रांची आएंगे. श्री चौधरी दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने बताया कि वे जदयू कोर कमिटी के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

डायन बिसाही के आरोप में दंपती की हत्या करने के एक आरोपी की मौत

लातेहार में डायन बिसाही के आरोप में दंपती की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी है. पुलिस का कहना है आरोपी मिर्गी का मरीज था और इसी वजह से उसकी मौत हुई है.

पाकुड़िया के दर्जनों झामुमो नेता भाजपा में शामिल

Jharkhand Breaking News Live Updates: पाकुड़ जिलांतर्गत पाकुड़िया प्रखंड के प्रमुख कालीदास मरांडी के नेतृत्व में झामुमो के दर्जनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले ली है. प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने सभी को शनिवार को भाजपा की सदस्यता दिलायी. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा व अन्य भी मौजूद थे.

गढ़वा में आदिम जनजाति की महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 6 गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News LIVE: गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के शिशवा गांव की एक आदिम जनजाति की महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का पति एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. इसी दौरान महिला को अकेला पाकर गांव के ही 6 लोग उसे जबरन घर से उठाकर ले गये और बारी-बारी से उसका बलात्कार किया. पुलिस ने सभी 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

लोहरदगा के टाटी पंचायत के मुखिया का हार्ट अटैक से निधन

Jharkhand Breaking News LIVE: लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के टाटी पंचायत के मुखिया बंदे उरांव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. मुखिया बंदे उरांव के निधन की सूचना के बाद टाटी पंचायत सहित पुरे प्रखंड में शौक की लहर दौड़ गई है. बताया जाता है कि बंदे उरांव शनिवार कोई कुड़ू प्रखंड सह अंचल कार्यालय आए थे. इसके बाद वापस अपने घर एक बजे लौट गए. घर पहुंचते ही बेचैनी और सीने में दर्द होने की बात अपनी पत्नी आशामनी उरांव ने की. अचानक तबीयत अधिक खराब हो गई. आनन- फानन में इलाज के लिए कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने मुखिया बंदे उरांव को मृत घोषित कर दिया. मुखिया के निधन की सूचना जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई है. बीडीओ मनोरंजन कुमार सीओ प्रवीण कुमार सिंह सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

एक्सआइएसएस का दीक्षांत समारोह आज, 253 छात्रों को मिलेगी डिग्री

Jharkhand Breaking News LIVE: एक्सआइएसएस रांची का 62वां दीक्षांत समारोह छह मई को शाम चार बजे शुरू होगा. बैच 2021-2023 के 253 विद्यार्थियों को पीजीडीएम डिग्रियां बांटी जायेंगी. मुख्य अतिथि पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया एंड साउथ एशिया चेयरमैन मनीष शर्मा होंगे. दीक्षांत समारोह में 22 टॉप रैंकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इनमें 11 गोल्ड, सात सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. साथ ही पांच विद्यार्थियों के बीच 1,67,000 रुपये का नकद पुरस्कार और 24 विद्यार्थियों के बीच 7.2 लाख रुपये संस्थागत स्कॉलरशिप के तहत दिये जायेंगे.

सिमडेगा सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत

Jharkhand Breaking News LIVE: सिमडेगा में सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत हो गई. शहरी क्षेत्र के ठाकुर टोली निवासी शिक्षिका रेशमी बा स्कूटी से जोराम स्कूल जा रही थी. इसी क्रम में पीछे से अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे सिमडेगा सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां पर इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई. शिक्षिका की मौत के बाद शिक्षक संघ में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सदर अस्पताल में शिक्षिका शव को देखने के लिए शिक्षक संघ की भीड़ उमड़ पड़ी. शिक्षिका के शव को तत्काल पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

पाहन महासंघ की बैठक कल

Jharkhand Breaking News LIVE: पाहन महासंघ ने झारखंड में आदिवासी समाज पर हो रहे हमलों के मुद्दे पर विमर्श के लिए तमाम मौजा के पाहन, पुजार, कोटवार, पाइन भोरा व महतो की बैठक सात मई को संगम गार्डेन मोरहाबादी में बुलायी है. यह बैठक दिन के एक एक बजे से होगी. यह जानकारी पाहन महासंघ के जगदीश पाहन, हलधर चंदन पाहन, विक्की पाहन, विजय पाहन, सोमा पाहन, वसंत पाहन, निरंजना हेरेंज टोप्पो व अन्य ने दी.

राज्य स्तरीय आत्या-पात्या कोच व रेफरी सेमिनार 13 से

रांची. झारखंड राज्य आत्या पात्या एसोसिएशन से पंजीकृत रांची जिला आत्या-पात्या एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रथम झारखंड राज्य स्तरीय कोच और रेफरी ऑफिशियल सेमिनार का आयोजन 13 और 14 मई को बंगीय सांस्कृतिक परिषद सेक्टर टू में किया जा रहा है. इस सेमिनार में राज्य के सभी पंजीकृत इकाई के सदस्य, संबंधित प्रशिक्षक, सभी जिलों के शारीरिक शिक्षक भाग ले सकते हैं. इसमें सभी प्रकार के आधुनिक कौशल, खेल के नियम, लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इस परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कोच एवं रेफरी सेमिनार में भाग लेने की अनुमित दी जायेगी. ये जानकारी संघ के महासचिव अजय झा ने दी.

11 मई को बालू घाटों की नीलामी की समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव

राज्य में बालू घाटों की नीलामी की समीक्षा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह 11 मई को करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी 24 जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में बालू घाटों के अलावा डीएमएफटी फंड की भी समीक्षा होगी. डीएमएफटी फंड में 50% राशि भी खर्च नहीं हो सकी है. वहीं, अनावश्यक बैंक खातों को बंद करने व अधिग्रहित भूमि के म्यूटेशन की भी समीक्षा की जायेगी. इसके अलावा विकास योजनाओं की भी समीक्षा होगी. गौरतलब है कि राज्य में 608 बालू घाट हैं, जिसमें केवल 23 बालू घाटों की ही नीलामी हो सकी है. हाल ही में राज्य सरकार ने बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ सघन अभियान चलाया था. वहीं, जिलों को भी तत्काल नीलामी का निर्देश दिया गया है. अब तक 12 जिलों द्वारा डिस्ट्रिक्ट सर्वे रिपोर्ट पूरी कर बालू घाटों की वित्तीय निविदा जारी कर दी गयी है.

देवघर एम्स में जनजातीय स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय सम्मेलन आज से

 देवघर एम्स में जनजातीय स्वास्थ्य पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन छह व सात मई को किया जायेगा. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. सम्मेलन में एनीमिया के बढ़ते खतरे तथा राष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कराने पर मंथन किया जायेगा. जनजातीय समाज के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन शैली पर शोध कर रहे झारखंड, ओड़िशा, दिल्ली, जोधपुर, जबलपुर आदि शहरों के 50 से ज्यादा विशेषज्ञ राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होकर अपने विचार रखेंगे. राष्ट्रीय सम्मेलन का विशेष फोकस यह होगा कि जनजातीय समाज के लोगों को स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से चिकित्सीय सुविधा के साथ पौष्टिक आहार कैसे मिले. समाज के युवा, उम्रदराज लोगों को नशे से कैसे दूर रखा जाये. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के मिशन निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

6 दिनों की ईडी रिमांड पर भेजे गए आईएएस छवि रंजन

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. PMLA कोर्ट ने उन्हें छह दिनों के ईडी रिमांड पर देने का आदेश दिया है. साथ ही कहा जा रहा है कि रिमांड की अवधि 7 मई से 12 मई तक रहेगी.

चक्रधरपुर में घरेलू विवाद में पत्नी ने की धारदार हथियार से पति की हत्या

चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना अंतर्गत भरनिया पंचायत के हतनाबेड़ा गांव में घरेलू विवाद में पत्नी ने धारदार हथियार से मारकर पति का हत्या कर दिया. जिसके बाद शनिवार की सुबह पत्नी ने टोकलो थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.

पश्चिमी सिंहभूम की छात्रा जसमती राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित

पश्चिमी सिंहभूम जिला के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके झींकपानी प्रखंड अंतर्गत राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय असुरा की छात्रा जसमती सुंडी का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया है. राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जसमती को इंस्पायर्ड एवार्ड से नवाजा गया. राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की ओर से अच्छे प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए रांची में आयोजित कार्यशाला में जसमती को आमंत्रित किया गया है. होनहार जसमती के शिक्षक पिता दामु सुंडी ने बेटी के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर किया है और आगे के प्रदर्शन में बेहतरी के लिए शुभकामना दी है.

सरायकेला में एक महिला की गोली मारकर हत्या

कुचाई : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई में शुक्रवार की रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक नम्रता सामड़ (35) कुचाई की रहने वाली थी तथा सीआरपीएफ कैंप के सामने छोटी सी दुकान चलाती थी. रात करीब आठ से नौ बजे के बीच नम्रता अपना दुकान बंद करने के लिये सामान समेट रही थी. इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति पिछे से उसके सिर पर गोली मार दी.

चक्रधरपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवक घायल

चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग पदमपुर के समीप अहले सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों युवकों को रेफर कर दिया है.

आईएएस छवि रंजन आज ईडी की विशेष अदालत में होंगे पेश

शुक्रवार को दोपहर करीब 3:00 बजे ईडी ने छवि रंजन को रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में पेश किया. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से आग्रह किया कि छवि रंजन से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत पूछताछ जरूरी है. प्रारंभिक पूछताछ में छवि रंजन ने जांच में पूरी तरह सहयोग नहीं किया है. इसलिए 10 दिनों की रिमांड दी जाये. इस पर कोर्ट ने अगले दिन शनिवार को सुनवाई की तिथि निर्धारित की.

NEWS LINK

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें