लाइव अपडेट
दिल्ली से नाबालिग को भगाने का आरोपी गढ़वा के बिशुनपुर से गिरफ्तार
गढ़वा : दिल्ली पुलिस गुरुवार को गढ़वा जिले के नगरउंटारी पहुंचकर बिशुनपुर से साहिल खलीफा नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साहिल खलीफा पर दिल्ली से एक नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप है. साथ ही पुलिस ने उक्त नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. दिल्ली पुलिस नगरउंटारी थाना पुलिस के सहयोग से नगरउंटारी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर निवासी मकसूद खलीफा के पुत्र साहिल खलीफा के घर पहुंची और वहां से दिल्ली से भगायी गयी एक नाबालिग को बरामद किया. साथ ही उसने साहिल खलीफा को गिरफ्तार किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बताया कि बिहार के नालंदा जिले के एक नाबालिग लड़की को दिल्ली से अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें साहिल खलीफा नामजद आरोपी था.
पुलिस ने की छापामारी, गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पलामू (नौशाद) : पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुसैनाबाद शहर के मधुशाला रोड स्थित दो अलग-अलग घरों में छापामारी कर पुलिस ने गुरुवार को गांजा बरामद किया है. पुलिस ने इस धंधे में लिप्त एक युवती और एक अधेड़ को गिरफ्तार किया. इस धंधेबाज की पहचान मधुशाला रोड निवासी बिनोद प्रसाद गुप्ता और स्वर्गीय पप्पू प्रसाद गुप्ता की पुत्री सपना कुमारी के रूप में की गई है. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पलामू पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल पर आदेश दिया गया कि हुसैनाबाद शहर के मधुशाला रोड में अवैध रूप से गांजा की बिक्री हो रही है. उसके सत्यापन के लिए हुसैनाबाद पहुंच कर इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी पूज्य प्रकाश को दी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में दो घरों में छापामारी की गई. बिनोद गुप्ता के घर से 1100 ग्राम और सपना कुमारी के घर से तीन किलो सात सौ ग्राम गांजा के साथ एक प्लास्टिक के थैले में रखे 6,320 रुपये बरामद किए गए.
विनय महतो हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई
रांची (राणा प्रताप) : रांची के सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्या मामले की जांच सीबीआई करेगी. 8 माह में जांच पूरी करने को कहा गया है. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने ये फैसला सुनाया.
केंद्रीय मंत्री की बैठक में पंखे में लगी आग, अफरा-तफरी मची
गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला के विकास भवन में हो रही दिशा की बैठक में अचानक आग लग गयी. जिससे अफरातफरी मच गयी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत, राजसभा सांसद समीर उरांव सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी शामिल थे. बताया जा रहा है कि दिन के 12:30 बजे बैठक हॉल का पंखा जलने लगा. सुरक्षाकर्मी व कुछ अधिकारियों ने पंखा को उतारा और उस पर पानी डाला. डीएसओ चाय पी रहे थे. उन्होंने आग बुझाने के लिए अपनी चाय डाल दी. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के बाद 15 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.
पत्नी की हत्या करने वाले ने फंदे से लटक कर दे दी जान
पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत भातकुंडा पंचायत स्थित सुनसुनिया में कृष्णा सबर ( 45 वर्ष ) ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर एसआई जयकांत राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को जब्त कर लिया गया. गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक मृतक मानसिक रुप से विक्षिप्त था. मंगलवार को भी रेलवे ट्रैक में आत्महत्या करने का प्रयास किया था. उस दौरान उसकी जान बच गयी. 10 वर्ष पूर्व कृष्णा ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर जान से मार दिया था. कृष्णा की दो बेटियां हैं. जिसकी देखभाल कृष्णा का बहनोई किया करते हैं.
गिरिडीह के अटका नरसंहार की 24वीं बरसी आज
गिरिडीह (कुमार गौरव) : 24 साल पूर्व बगोदर प्रखंड के अटका के दमउवा टांड़ में आज ही के दिन हुए नरसंहार की घटना को याद कर लोग सिहर उठते हैं. ये उस समय की बड़ी घटना थी. 7 जुलाई 1998 को हथियार से लैस होकर पुलिस वर्दी में आए उग्रवादियों ने पंचायती कर रहे लोगों पर गोलियां बरसायी थीं. इस घटना में तत्कालीन मुखिया मथुरा मंडल समेत दस लोगों ने दम तोड़ दिया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra