लाइव अपडेट
फायरिंग मामले में पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना अंतर्गत दाढ़ी कला में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पांच अपराधियों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से ऑटोमैटिक पिस्टल, पांच मैगजीन और 11 जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. पकड़े गए अपराधियों में बड़कागांव चेपाकला के आनंद साव, रोहित कुमार दास, उपरैली दाड़ी के पंकज कुमार और दादिकला के बशारत मियां शामिल हैं.
चक्रधरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा
चक्रधरपुर: मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बैधमारा रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का पैर कट गया. घटना की खबर मिलने के बाद सोनुआ थाना की पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया.
डायन बिसाही में वृद्ध महिला को पीटा, आरोपी दंपती गिरफ्तार
गुमला : तमिलनाडु में टीबी रोग से बीमार बेटे की मौत के बाद अंधविश्वास में आकर एक दंपती ने वृद्ध महिला को बेरहमी से पीटा. महिला का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना गुमला थाना क्षेत्र का है. आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रामगढ़ में ठेकेदार पर चली गोली, बाल-बाल बचे
रामगढ़ शहर के जारा टोला स्थित रैक लोडिंग-अनलोडिंग ठेकेदार नेपाल यादव पर मंगलवार की दोपहर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. हमला उस समय हुआ जब नेपाल यादव अपने निजी वाहन से उतरकर कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे. उसी दौरान दो बाइक पर चार की संख्या में आये अपराधियों द्वारा ठेकेदार पर गोली चलायी गयी. इस हादसे में बाल-बाल बच गए.
सीएम हेमंत सोरेन ने किया हमीन कर बजट पोर्टल का उद्घाटन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हमीन कर बजट पोर्टल एवं मोबाइल एप का उद्घाटन किया. झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पोर्टल व एप का उद्घाटन किया.
TSPC एरिया कमांडर बंसत सिंह समेत 4 नक्सली अरेस्ट
पलामू पुलिस ने आईटी सेल, मजबूत सूचना तंत्र और बेहतरीन टीम वर्क की मदद से नक्सलियों के नापाक इरादे को ध्वस्त किया है. पुलिस ने TSPC एरिया कमांडर बंसत सिंह उर्फ बच्चन जी सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी पलामू के आरक्षी अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर दी.
प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
रांची : झारखंड हाईकोर्ट में चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हुई. न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया है.
बिश्रामपुर के रामचंद्र चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज के बस पर हमला
पलामू : बिश्रामपुर के रामचन्द्र चंद्रवंशी मेडिकल कालेज के बस पर हमला हुआ है. इस दौरान शिक्षक और छात्र - छात्राओं के साथ मारपीट भी गयी है. इस मामले में चार नामजद सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
रांची : वर्ष 2023 का पहला झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार (10 जनवरी, 2023) को होगी. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे बैठक होगी.
गुमला में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, रांची रेफर
गुमला : पालकोट प्रखंड के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुमित केशरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. घटना सोमवार की रात 11 बजे की बतायी जा रही है. सुमित को गोली मारने के बाद पत्थर से कूचा गया है. स्थिति गंभीर है. रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पालकोट थाना क्षेत्र के रोकेडेगा मोड़ के समीप गोली मारी गयी है. उसे पहले बुलाया गया. उसके बाद गोली मार दी गयी. किस संगठन ने घटना को अंजाम दिया है. अभी स्पष्ट नहीं है.