लाइव अपडेट
फ्लैग मार्च निकाल कर शांति बनाये रखने की अपील
रांची हिंसा के बाद संताल परगना के सभी जिले को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. देवघर, उपराजधानी दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा और गोड्डा जिले के प्रशासनिक व पुलिस के वरीय अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शुक्रवार की देर शाम से ही सभी जिले में प्रमुख चौक चौराहे और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है. वाहन चेकिंग अभियान सख्ती से की जा रही है. दुमका और पाकुड़ जिले सहित अन्य जिले के प्रमुख संवेदनशील स्थानों पर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांति बनाये रखने की अपील की है.
10,000 रुपये घूस लेते सीआई अरेस्ट
पूर्वी सिंहभूम जिले के तांतनगर अंचल कार्यालय के सीआई 10,000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की टीम ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया.
रांची हिंसा की उच्चस्तरीय जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित
रांची (संजीव सिंह) : रांची के मेन रोड में शुक्रवार को हुई हिंसा मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने उच्चस्तरीय जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है. इसमें सचिव अमिताभ कौशल व अपर पुलिस महानिदेशक संजय लाटकर शामिल हैं. इन्हें सप्ताहभर में सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
जैप 8 के जवान शशिकांत मिश्रा की हार्ट अटैक से मौत
गढ़वा (मनोज कुमार दूबे): गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी परमानंद मिश्रा के पुत्र जैप 8 के जवान शशिकांत मिश्रा उर्फ चिंटू मिश्रा (40 वर्ष) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. श्री मिश्रा पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना में कार्यरत थे. परिजनों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शशिकांत अपने अन्य 10 जवानों के साथ शुक्रवार को विशेष ट्रेनिंग के लिए रांची जा रहे थे. इसी दौरान लातेहार और चंदवा के बीच में चक्कर आने के कारण तबीयत बिगड़ने लगी और हार्ट अटैक से मौत हो गई. शव को पैतृक गांव लाया गया. शव आते ही गांव में कोहराम मच गया और देखने वाले लोगों एवं शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लगा रहा. जवान की असामयिक निधन से पूरा गांव शोक में डूब गया. मृतक अपने पीछे दो नाबालिग लड़की समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए.
रांची में उपद्रव के बाद पलामू पुलिस अलर्ट, आयुक्त व डीआईजी ने की शांति की अपील
पलामू : पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी एवं डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने पलामू प्रमंडल क्षेत्र में आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. सौहार्द एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगी. डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि पलामू प्रमंडल के तीनों जिले के स्थानीय पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है.
गुमला उपायुक्त की फेक आईडी बनाकर भेजा जा रहा मैसेज
गुमला (दुर्जय पासवान) : मोबाइल नंबर 7814321172 से गुमला उपायुक्त की फेक आईडी बनाकर जिले के कुछ अधिकारियों को फोन एवं मैसेज किया जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक गुमला को आगे की कार्रवाई के लिए दे दी गई है. उपायुक्त गुमला द्वारा इस नंबर से किसी भी प्रकार का मैसेज या फोन का रेस्पॉन्स नहीं देने का निर्देश दिया गया है.
रांची में उपद्रव के बाद रविवार सुबह तक इंटरनेट ठप
राजधानी रांची के महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद पूरा शहर पुलिस प्रशासन के साये में हैं. मेन रोड सहित शहर के सभी हिस्से में दुकानें बंद हैं. मेन रोड में पुलिस चौकस है. सर्जना चौक से डेली मार्केट-सुजाता चौक की ओर जाने से लोगों को रोका जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने अल्बर्ट एक्का चौक के पास बेरिकेडिंग की है. आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर किसी को भी डेली मार्केट-सुजाता चौक की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है. मेन रोड और उससे सटे 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी गयी है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने राजधानी रांची क्षेत्र में सभी तरह की इंटरनेट सेवाओं पर अस्थायी रोक लगा दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रोक रांची जिले में रविवार सुबह तक लागू रहेगी.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
Posted By : Guru Swarup Mishra