20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड बोर्ड 10वीं में खरसावां की रश्मिता बनी जिला टॉपर

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

खरसावां की रश्मिता बनी 10वीं की जिला टॉपर

खरसावां : जैक द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में खरसावां की तलसाही बस्ती की खरसावां की रश्मिता पति ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सरायकेला-खरसावां जिले की टॉपर बनी. साथ ही स्टेट टॉप टेन में दसवें स्थान पर रही.

सीयूजे में संसदीय राजभाषा समिति पर ऑनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन

रांची: झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के राजभाषा प्रकोष्ठ ने ‘संसदीय राजभाषा समिति/ प्रश्नावली’ विषय पर ऑनलाइन हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर आइआइटी, खड़गपुर के वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी डॉ राजीव कुमार रावत उपस्थित थे. उन्होनें कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय के लिए संसदीय राजभाषा समिति/ प्रश्नावली की गहन जानकारी होनी चाहिए. जानकारी के अभाव में गलत रिपोर्ट भेजे जाने की आशंका रहती है. उन्होंने कहा कि संसदीय राजभाषा समिति सीधे अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपती है. इस बात से हिन्दी के प्रति सरकार की गंभीरता दिखाई पड़ती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो कुंज बिहारी पांडा ने सुझाव देते हुए कहा कि जो प्रयोग के स्तर पर सुलभता अंग्रेजी में हैं वही सुलभता और लचीलापन हमें हिन्दी में भी अपनानी होगी तभी राष्ट्रीय-अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी का प्रचार एवं विकास संभव है. विश्वविद्यालय के ओएसडी डॉ जेएन नायक, हिन्दी अधिकारी डॉ उपेन्द्र कुमार ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन उपकुलसचिव उज्ज्वल कुमार ने किया.

गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में मनाया गया श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी गुरुपर्व

रांची: मंगलवार को कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहेब, स्त्री सत्संग सभा में सिख पंथ के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी गुरुपर्व पूरे श्रद्धाभाव से मनाया गया. इस उपलक्ष्य में सुबह 8:15 बजे से विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत भाई गुरनेक सिंह जी द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ से हुई. गुरुद्वारा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि यह गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा द्वारा वर्षों से संचालित किया जाता रहा है. इसमें रोजाना श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश से लेकर सुखासन तक की सेवा पूरे नियम और श्रद्धाभाव से की जाती है. आज के दीवान के संचालन में प्रकाश गिरधर, कुलदीप सिंह चूचरा, अमरजीत मुंजाल, पाली मुंजाल तथा मुरारीलाल मिढ़ा की विशेष सक्रियता रही.

सरकारी राशि गबन के दोषी को तीन साल कारावास की सजा

सिमडेगा, इलियास: एसडीजेएम मंजीत कुमार साहू की अदालत ने सरकारी राशि गबन के दोषी दशरथ भगत को तीन साल कारावास की सजा सुनायी. साथ ही चार हजार रुपये जुर्माना भी लगाया. वर्ष 2016 में रेफरल अस्पताल ठेठइटांगर के बीएएम दशरथ भगत ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजलन आइंद का जाली हस्ताक्षर कर एक लाख 70 हजार रुपये सरकारी राशि की निकासी कर ली थी. इस संबंध में डॉ आइंद ने उसके खिलाफ जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से प्रभारी अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश कीं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम स्थल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई से तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रही हैं. रांची के नामकुम के जेयूटी परिसर स्थित ट्रिपल आईटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. मंगलवार की सुबह मुख्य सचिव सुखदेव सिंह व डीजीपी अजय कुमार ने दीक्षांत समारोह सभागार सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया.

खूंटी में 1027 किलो डोडा के साथ वाहन जब्त, ड्राइवर व खलासी को जेल

खूंटीः सायको थाना क्षेत्र के रूताडीह के पास मालवाहक वाहन महिंद्रा डीआई 3200 (जेएच01बीटी 3256) से डोडा जब्त किया गया है. वाहन में 54 बोरा में कुल 1027 किलो डोडा लदा हुआ था. पुलिस ने डोडा सहित वाहन को जब्त कर लिया है. वाहन के चालक बेलाहाथी निवासी अंकित कुमार महतो और उपचालक खूंटी के संतोष प्रसाद साहू को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सायको थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

गिरिडीह में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, मां-बेटे की मौत

गिरिडीह. पचंबा थाना अंतर्गत कमरसाली में छज्जा गिरने से मां बेटा की मौत हो गई है. जबकि सास घायल है. मृतकों में बीस वर्षीय टुसिया खातून व उसका दो वर्षीय पुत्र डुग्गु अंसारी है. वहीं टुसिया की सास गुडिया खातून घायल है. बताया गया कि सोमवार रात को गेट खोलने के क्रम में नव निर्मित छज्जा गिर गया. जिसमें तीनों दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था. रांची अस्पताल पहुंचने से पहले मां बेटा की मौत हो गई. मंगलवार को शव घर लाया गया है. फिलहाल पुलिस को सुचना नहीं दी गई है.

Jharkhand Breaking News Live: झारखंड बोर्ड 10वीं में खरसावां की रश्मिता बनी जिला टॉपर
Jharkhand breaking news live: झारखंड बोर्ड 10वीं में खरसावां की रश्मिता बनी जिला टॉपर 1

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर निकाला गया मॉक ड्रिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर राजधानी रांची के पुराना एयरपोर्ट से राजभवन के लिए मॉक ड्रिल निकाला गया है.

Jharkhand Breaking News Live: झारखंड बोर्ड 10वीं में खरसावां की रश्मिता बनी जिला टॉपर
Jharkhand breaking news live: झारखंड बोर्ड 10वीं में खरसावां की रश्मिता बनी जिला टॉपर 2

रांची के ओरमांझी में कार ने 12 से अधिक बारातियों को कुचला, तीन की मौत

रांची : सिकिदिरी-ओरमांझी रोड के सांडी चौक के पास देर रात अनियंत्रित कार ने 12 से अधिक बारातियों को कुचल दिया है. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है.

गिरिडीह में मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक धराया, ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के जशपुर के चुंगलो गांव में ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करने के आरोप को एक युवक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. गिरफ्तार युवक जामताड़ा जिले के नारायणपुर का रहने वाला है. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात करीब 1.30 बजे आधा दर्जन से अधिक युवक स्कॉर्पियो वाहन से जशपुर पहुंचे और मवेशी को गाड़ी में लोड कर भागने लगे. जैसे ही इसकी भनक स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो पूरे गावं के लोग मौके पर पहुंच गए और गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौरान एक युवक को छोड़ सभी युवक फरार हो गए. लेकिन ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.

राहुल गांधी मामले की अगली सुनवाई 16 को

रांची. एमपी-एमएलए कोर्ट में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस से जुड़े मामले में सुनवाई हुई. राहुल गांधी के अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने कोर्ट से सुनवाई के लिए समय की मांग की. अगली सुनवाई 16 जून को होगी. प्रदीप चंद्रा ने कोर्ट को बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा सशरीर हाजिर होने के आदेश को हाइकोर्ट में चुनौती दी गयी है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 22 मई को रांची सिविल कोर्ट में सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया गया था.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल से रांची में

रांची. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार (24 मई) को झारखंड दौरे पर रांची पहुंच रही हैं. इसके मद्देनजर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गयी है. रांची से पहले वह देवघर स्थित बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. शाम में रांची में हाइकोर्ट के नये भवन का उदघाटन करेंगी. 25 मई को खूंटी में महिलाओं को संबोधित करेंगी. फिर नामकुम में ट्रिपल आइटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान अल्बर्ट एक्का व भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगी. 26 मई को राष्ट्रपति सुबह नौ से 10.30 बजे तक गणमान्य लोगों से मिलेंगी, उसके बाद दिल्ली लौट जायेंगी.

गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर आज सजेगा विशेष दीवान

रांची. सिख पंथ के पांचवें गुरु गुरु अर्जन देव जी शहीदी दिवस पर मंगलवार को गुरुनानक स्कूल परिसर में विशेष दीवान सजाया जायेगा. दीवान सुबह 10:30 से दोपहर 2:30 बजे तक सजेगा. हुजूरी कीर्तनी जत्था भाई हरप्रीत सिंह शबद गायन करेंगे. दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर अटूट बरतेगा. सोमवार को सिख सेवक जत्था व अन्य के सहयोग से लंगर के लिए सब्जी काटने की सेवा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें