26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल जेल से रिम्स में करायी गयीं भर्ती

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

महात्मा गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्लैक टाइगर व ग्रीन गार्डेन जीते

रांची (सुनील कुमार) : पांचवें महात्मा गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत एयरपोर्ट रोड पोखरटोली में की गयी. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी असुंता लकड़ा व विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय रेफरी ओम प्रकाश ठाकुर ने किया. पहले मैच में ब्लैक टाइगर ने एफसी दलादली को 1-0 से हराया. इसमें रोहन कच्छप मैन ऑफ द मैच बने. दूसरे मैच में ग्रीन गार्डेन रामपुर ने जय मसीह क्लब बरियातू को 1-0 से हराया. मानी मुंडा मैन ऑफ द मैच बने. इस अवसर पर मादी खोया, अल्बर्ट एक्का, सोमा कच्छप सहित अन्य मौजूद थे.

झारखंड की निलंबित पूजा सिंघल रिम्स में भर्ती

रांची (अजय दयाल) : सीने में दर्द की शिकायत के बाद झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है. रात करीब 8.30 बजे उन्हें रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रिम्स लाया गया. आपको बता दें कि मनरेगा घोटाला में वे फिलहाल जेल में हैं. इस मामले की जांच ईडी कर रही है. हाईकोर्ट उनकी जमानत पर दुर्गा पूजा बाद सुनवाई करेगा.

देवघर में चिकित्सक के घर से 14.15 लाख के जेवरात व नकदी की चोरी

देवघर के नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन मोहल्ले में ब्लड बैंक के चिकित्सा प्रभारी डॉ विधु विबोध के घर में सोमवार की देर रात को खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने 14.15 लाख रुपये के जेवरात समेत नकदी की चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद चोर पीछे के रास्ते से फरार हो गये. सुबह उठने पर चिकित्सक दंपती को मामले की जानकारी हुई. कमरे में रखे सभी गोदरेज व बैग खुले हुए थे तथा सभी सामान बिखरे पड़े थे.

देवघर में कनिष्का इंटरप्राइजेज में 3.50 लाख से अधिक की चोरी

देवघर के नगर थाना से महज कुछ फासले पर जमुनाजोर पुलिया के समीप स्थित मल्टीब्रांड इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के प्रतिष्ठान कनिष्का इंटरप्राइजेज में अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लगभग तीन से चार लाख रुपये के इलेक्ट्रानिक्स आइटमों की चोरी कर ली. इस बाबत प्रतिष्ठान के प्रबंधक ध्रुवेश चौधरी ने थाना में चोरी की घटना को लेकर शिकायत की है.

ज्वेलरी शॉप पहुंचे बदमाश 2.80 लाख के आभूषण लेकर फरार

खरसावां (शचिंद्र दास) : सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां के बाजारसाही स्थित मां शेरावाली ज्वेलर्स दुकान में ग्राहक बन कर आये तीन बदमाशों ने दुकानदार को चक्मा दे कर करीब दो लाख 80 हजार रुपये के सोने के आभूषण ले कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर खरसावां पुलिस दुकान में पहुंच कर मामले की जांनकारी ली.

झारखंड सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप गिरिडीह में

जमशेदपुर (निसार) : 15वीं झारखंड स्टेट एलीट (महिला व पुरुष) बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 19-21 अक्टूबर तक गिरिडीह में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में इंट्री भेजने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की जन्म तिथि एक जनवरी 1983 से लेकर 31 दिसंबर 2003 के बीच का होना चाहिए. चैंपियनशिप में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों के पास कोविड के दोनों डोज पूरे होने का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. पुरुष वर्ग में 13 अलग-अलग भार वर्ग में स्पर्धायें होंगी. महिला वर्ग में 12 अलग-अलग भार वर्ग के बाउट होंगे. इस प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जिला संघों को भेज दिया गया है. इस प्रतियोगिता में वैसे बॉक्सर हिस्सा नहीं ले सकते हैं, जो वर्तमान में सर्विसेज, रेलवे, पुलिस, एसपीएसबी, पीएसपीबी में कार्यरत हैं.

अपराधियों ने की महिला की हत्या, शव को सड़क किनारे फेंका

गुमला (दुर्जय पासवान) : बसिया थाना की इटाम पंचायत स्थित नारोटोली गांव में अपराधियों ने कोनबीर भंडारटोली निवासी सुनीता बारला (28 वर्ष) की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को मुख्य सड़क के किनारे फेंक दिया. बसिया पुलिस ने नारोटोली के आर्या ससिया सड़क किनारे से महिला का शव बरामद किया. महिला फोन पर बात करते हुए घर से निकली थी. इसके बाद से लापता थी.

टाटा मोटर्स के सामुदायिक सेवा के कर्मचारियों को 12,651 रुपये बोनस

जमशेदपुर (अशोक झा) : टाटा मोटर्स के सामुदायिक सेवा विभाग के कर्मचारियों के बोनस पर समझौता मंगलवार को हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को इस साल 12,651 रुपये बोनस मिलेगा. जो पिछले साल से 500 रुपये ज्यादा है. बोनस समझौते पर प्रबंधन की ओर से सामुदायिक सेवा के प्रमुख अचिंतो सिंह, केशव मणि, गुरुदत्त त्रिपाठी और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से अजय भगत, प्रकाश विश्वकर्मा, सामुदायिक सेवा कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष दीपक शांडिल्य, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध बनर्जी, महामंत्री सनातन नाग, सचिव प्राण कृष्ण गोप ने बोनस समझौते पर हस्ताक्षर किया.

चार पहिया वाहन पुलिया से टकराया, दो लोग गंभीर रूप से घायल

चक्रधरपुर (रवि) : मंगलवार को चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग एनएच -75(ई) की टेबो घाटी में विद्युत विभाग के संवेदक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें संवेदक समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया गया.

राष्ट्रीय खेल में शामिल होने के लिए झारखंड टीम रवाना 

29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक गुजरात में आयोजित 36 वें राष्ट्रीय खेल 2022 में झारखंड से कुल 17 टीमों में 265 एथलीट एवं ऑफिशियल भाग ले रहे हैं. जिसमें हॉकी झारखंड के भी महिला और पुरुष हॉकी टीम में 36 खिलाड़ी एवं 6 ऑफिशियल भाग रहे हैं. मंगलवार को झारखंड की 42 सदस्यीय महिला एवं पुरुष हॉकी टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजकोट गुजरात रवाना हुई.

जेयूटी में प्रति क्लास के आधार पर बहाल होंगे असिस्टेंट प्रोफेसर

झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रति क्लास के आधार पर विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर रखे जायेंगे. इस क्रम में सिविल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर को वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से रखने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें