18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू में तीन बच्चों के साथ ट्रेन से कटी मां

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पलामू में तीन बच्चों के साथ ट्रेन से कटी मां

मेदिनीनगर : सदर थाना क्षेत्र के बिस्फुटा पुल के पास निमिया में रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में एक मां अपने तीन बच्चों के साथ कट गई, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की पहचान हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़कपुर गांव की मनीता देवी के रूप में हुई है. घटनास्थल में पहुंचकर एसपी चंदन कुमार सिन्हा पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने कहा है कि प्रथम दृष्ट्या यह दुर्घटना का मामला लगता है.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आयुष्मान योजना के बेहतर क्रियान्वयन का दिया निर्देश

रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों ने राजभवन में भेंट की. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि गरीबों, अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों एवं पिछडों सहित समाज के सभी वर्गों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हों. उन्होंने राज्य में ‘आयुष्मान योजना’ के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिया. साथ ही कहा कि इससे समाज के अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो. वहीं इस योजना के अंतर्गत संबंधित अस्पतालों का ससमय भुगतान पर भी ध्यान दिया जाये.

दुमका के हंसडीहा स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें 24 घंटों के लिए रद्द

हंसडीहा (दुमका) : यात्रीगण कृपया ध्यान दें. दुमका के हंसडीहा स्टेशन से गुजरने वाली रेल गाड़ियों को गुरुवार 30 मार्च, 2023 की रात आठ बजे से शुक्रवार 31 मार्च, 2023 की रात आठ बजे तक के लिए सभी ट्रेनों रद्द कर दिया गया है. हंसडीहा स्टेशन से हरलाटांड तक सीआरएस कार्य होने के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है. जानकारी के अनुसार, कविगुरु ट्रेन दुमका से नहीं गुजरेगी. वहीं, गोड्डा-रांची ट्रेन दुमका से ही चलेगी. साथ ही गोड्डा-सियालदह ट्रेन रामपुरहाट तक ही रहेगी.

सोनाली हत्याकांड में और तीन आरोपी गिरफ्तार

कोडरमा जिले की डोमचांच थाना पुलिस ने चर्चित सोनाली उर्फ सोनी कुमारी हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है़ गिरफ्तार आरोपियों में भरत कुमार उर्फ कारू 27 वर्ष पिता स्व बडन राम निवासी मंझलीटांड़, संतोष मेहता 35 वर्ष पिता लखन लाल मेहता निवासी मसनोडीह व संजय मेहता 26 वर्ष पिता चंदन मेहता निवासी नवाडीह डोमचांच शामिल हैं. तीनों को आवश्यक पूछताछ व चिकित्सकीय जांच के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया़

सरायकेला के गम्हरिया में एक युवक को मारी गोली, पत्थर से कुचला फिर लगा दी आग

गम्हरिया (सरायकेला-खरसावां) : गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पुल के पास एक छोटी नाली के ऊपर से बुधवार को गम्हरिया थाना पुलिस ने करीब 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव के पास से एक खोखा भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि पहले उसके सीने में गोली मारी गयी है. बाद में पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. इसके बाद शरीर पर आग लगा दी गयी है. फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पत्थर को जब्त कर लिया है.

गढ़वा में हाथियों का आतंक, गेहूं के फसल को किया बर्बाद‌‌

गढ़वा के चिनिया वन क्षेत्र के सिदे गांव में हाथियों का ताडंव देखने को मिला. दरअसल, मंगलवार की देर रात छः सात कि संख्या में हाथियों के झुंड ने कई किसान के खेत में लगे गेहूं के फसल को खाकर बर्बाद‌‌ कर दिया. इनमें गोपाल यादव संतोष यादव, बसंती देवी, महेंद्र यादव, शांति देवी, बिंदु यादव, चंदन कोरवा, राजेंद्र यादव का‌ फसल था. बिंदु यादव ने बताया कि‌ हाथीयों के झुंड ने करीब चार‌ एकड़ खेत में लगे गेहूं का फसल खाकर नष्ट कर दिया. वहीं, हाथीयों द्वारा किसानो के बर्बाद किया हुआ फसल को जांच कर क्षतिपूर्ति की मांग की है. इसपर वनरक्षी अनिमेष प्रेमचंद दास से पुछे जाने पर कहा कि सिदे गांव मे हाथियों के झुंड आने का जानकारी नहीं मिला है. अगर हाथीयों द्वारा फसल खाकर बर्बाद किया है तो आवेदन मिलने पर जांच कर फसल नुकसान का मुआवजा दिलाया जाएगा.

शिबू सोरेन से जुड़े लोकपाल मामले में 13 अप्रैल को होगी सुनवाई

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से जुड़े लोकपाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में अब 13 अप्रैल को सुनवाई होगी. आज बुधवार को इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए दो सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने डीए (आय से अधिक संपति) मामले में शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल के सामने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी. शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर सीबीआई को प्रारंभिक जांच की कार्यवाही और आदेश को चुनौती दी है.

रांची के ओरमांझी में एक की हत्या

ओरमांझी : इरबा पंचायत के कोयलारी हैदर नगर स्थित एक खटाल में एक की हत्या कर दी गई है. खटाल में देर रात से शव पड़ा हुआ है. जिसे ओरमांझी पुलिस उठाने के प्रयास में है.

31 तक राशि सरेंडर करें, अन्यथा लैप्स होगी

रांची. वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने सारे विभागों से 31 मार्च तक योजना और स्थापना मद की बची हुई राशि के सरेंडर करने का आग्रह किया है. उन्होंने सारे विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को इस बाबत पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि वर्ष 2022-23 के बजट में उपबंधित राशि में से जितनी राशि का व्यय 31 मार्च तक संभव नहीं है, उसे ऑनलाइन सरेंडर कर दें. राशि सरेंडर के कारणों का स्पष्ट उल्लेख करने को भी कहा है. उन्होंने लिखा है कि 31 मार्च जो राशि सरेंडर नहीं की जायेगी, उसे लैप्स माना जायेगा. सरेंडर के लिए संचिका में वित्त विभाग की सहमति आवश्यक नहीं है.

अप्रैल में कई कार्यक्रम करेगी आजसू पार्टी

रांची. आजसू पार्टी अप्रैल माह को सामाजिक न्याय माह के रूप में मनायेगी. इस दौरान अंबेडकर जयंती, जिला एवं राज्य स्तरीय सामाजिक न्याय मार्च तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति महासभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन भी किया जायेगा. पांच अप्रैल से 30 अप्रैल तक कई कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया. इसकी जानकारी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने दी. लेकर मंगलवार को पार्टी कार्यालय में बैठक की गयी. आजसू पार्टी ने छह, सात और आठ अक्तूबर को रांची मे महाधिवेशन का आयोजन करेगी. इधर, मंगलवार को आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो एवं अन्य नेताओं ने मोरहाबादी स्थित नीलांबर-पीतांबर पार्क जाकर वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

नाबार्ड का स्टेट क्रेडिट सेमिनार आज

रांची. नाबार्ड की ओर से बुधवार को स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान वर्ष 2023-24 में झारखंड के कृषि क्षेत्र के लिए कई योजनाओं को पेश किया जायेगा. कार्यक्रम झारखंड मंत्रालय सभागार में होगा, जहां वित्त मंत्री की मौजूदगी में राज्य क्रेडिट योजना प्रस्तुत की जायेगी. स्टेट फोकस पेपर प्रस्तुत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें