21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: लखनऊ में बीकेटी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने दो छात्रों को रौंदा, मौत

UP Breaking News Live Updates : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी दौरे के दूसरे दिन सोमवार को वाराणसी में 180 फीट ऊंचे सात मंजिला स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया. यह मंदिर दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर है. उन्होंने वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत को हरी झंडी दिखायी. इसके अलावा 19, 150 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात दी. देखें लाइव अपडेट..

लाइव अपडेट

लखनऊ में बीकेटी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने दो छात्रों को रौंदा, मौत

राजधानी लखनऊ में बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने दो छात्रों को रौंद दिया. हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

राज्य हज समिति की वेबसाइट hajcommittee.up.gov.in का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने सोमवार को यहां मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ में राज्य हज समिति की वेबसाइट hajcommittee.up.gov.in का शुभारंभ किया गया। इस वेबसाइट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, काउंसल जनरल आफ इण्डिया जदाह, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उ०प्र० व हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट की महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे हज यात्रियों को सहायता व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। यह वेबसाइट अंग्रेज़ी व हिन्दी में कार्य करेगी.

पीएम मोदी वाराणसी से दिल्ली रवाना, दो दिवसीय वाराणसी दौरे का समापन

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से दिल्ली रवाना हो गये. इसी के साथ उनके दो दिवसीय वाराणसी दौरे का समापन हो गया. वह रविवार शाम को वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरे में उन्होंने काशी तमिल संगमम. 2.0 का उद्घाटन किया. सोमवार को वह स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे. इसके बाद बरकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. यहां उन्होंने 19359 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया.

बनारस की प्रशंसा होती है तो मेरा माथा ऊंचा हो जाता है: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि बाबा शिव की पावन धरती पर आप सबका लोगों के हमार प्रणाम बा. उन्होंने कहा कि काशी के लोगों के जोश ने सर्दी के इस मौसम में भी गर्मी बढ़ा दी है. पीएम काशी के लोगों से कहा कि उन्हें एक शिकायत है. इस साल हम देव दीपावली पर नहीं था और आप लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आप सब सोच रहे होंगे, जब सब अच्छा हुआ तो मैं शिकायत क्यों कर रहा हूं. मैं शिकायत इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि 2 साल पहले जब मैं देव दीपावली पर यहां आया था, तब आपने उस समय के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. अब घर का सदस्य सोने के नाते मैं तो शिकायत करूंगा ही. आपकी मेहनत देखने के लिए इस बार मैं यहां था नहीं. इस बार जो लोग देव दीपावली के अद्भुत दृश्य को देखकर आए विदेश मेहमानोां ने दिल्ली में मुझे पूरा हाल बताया था. जी-20 में आए मेहमान हो या बनारस आने वाला कोई भी अतिथि जब वह बनारस के लोगों की प्रशंसा करते हैं तो मेरा भी माथा ऊंचा हो जाता है.

पीएम मोदी ने 19 हजार करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

पीएम मोदी ने काशी और पूर्वांचल के लिये 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं शिलान्यास-लोकार्पण किया. इनमें सड़क, पुल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, एयरपोर्ट सहित विभिन्न परियोजनाओं शामिल हैं. इसमें 10 हजार करोड़ से अधिक की न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय से न्यू भाऊपुर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना भी शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी 166 करोड़ की लागत से बनकर तैयार लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर फोर लेन सड़क, चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम का लोकार्पण किया.

इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण

लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर 4 लेन एवं 2 रेल उपरगामी सेतु

20 ग्रामीण एवं नगरीय सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

पीएसी भुल्लनपुर में 200 बेड एवं पुलिस लाइन में 150 बेड की क्षमता की बैरक

अलईपुर में 132/33 केवी एमवीए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण

न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन के मध्य डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर

बलिया-गाजीपुर सिटी खंड के रेलवे लाइन का दोहरीकरण

इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन खंड का गेज परिवर्तन

जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी के मध्य नई बाईपास कॉर्ड लाइन

बैतालपुर, देवरिया पेट्रोलियम डीपो में सुविधाओं का विस्तारीकरण

इनका किया शिलान्यास

चित्रकूट में 800 मेगावाट सोलर पार्क

मीरजापुर में न्यू पेट्रोलियम टर्मिनल

वाराणसी भदोही एनएच 731बी (पैकेज 2) का चौड़ीकरण

जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत 69 पेयजल परियोजनाएं

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में 150 बेड वाला क्रिटिकल केयर अस्पताल

13 सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नवीन समेकित माध्यमिक आवासीय विद्यालय

वाराणसी में 8 गंगा घाटों का पुनर्विकास

वाराणसी शहर में अलईपुर एवं नक्खीघाट के पास रेल लाइन पर सब वे

यह नया भारत मोदी की गारंटी का भारत है: सीएम योगी आदित्यनाथ 

सीएम योगी ने बरकी में कहा कि पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री को देखा होगा जो आजादी के बाद अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति से योजनाओं की जानकारी ले रहा और योजना की क्रियान्वयन की प्रगति को अपनी आंखों से देखकर के आगे क्या कुछ किया जाना है इसके बारे में जानकारी ले रहा है. वह आगामी कार्य योजना के साथ भी आपके सामने उपस्थित है. विकसित भारत संकल्प यात्रा कल काशी नगर में और आज काशी के ग्रामीण क्षेत्र की सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के इस बार के गांव में हैं. मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी के सामने लाभार्थियों के साथ और यात्रा में उपस्थित सभी नागरिकों के साथ पीएम ने संवाद किया. यह पहली बार देखने को मिला है कि देश के अंदर पिछले साढ़े नौ वर्षों के अंदर जो परिवर्तन देखने को मिला है यह परिवर्तन विश्वास का परिवर्तन है. यह नया भारत मोदी की गारंटी का भारत है. यह नया भारत बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ और हर नागरिक को देने की गारंटी देता है और यही मोदी जी की गारंटी है.

पीएम लाभार्थियों से कर रहे बातचीत, कहा मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंचे

पीएम नरेंद्र मोदी ने बरकी में लाभार्थियों से बातचीत की. आयुष्मान योजना के लाभार्थी से कहा कि वह सबको इस योजना की जानकारी दें. मंच पर उन्होंने लखपती महिलाओं मनीषा देवी आदि को सम्मानित किया. निपुण दक्षता वाले छात्र सिद्धार्थ को सम्मानित किया. बच्चे के प्यार से कान खींचे. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया. जिनसे बात नहीं हुई, उन महिलाओं के बीच पहुंचे और वार्ता की.

पीएम नरेंद्र मोदी बरकी पहुंचे, सीएम योगी भी हैं साथ, जनसभा को करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी बकरी पहुंच गये हैं. यहां उन्होंने सांसद खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से मुलाकात की. इसके अलावा विजेता खिलाड़ियों से भी उन्होंने मुलाकात की.

बरकी में पीएम नरेंद्र मोदी का बेसब्री से इंतजार, सभा स्थल पर जुटे लोग

पीएम नरेंद्र मोदी का बरकी में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कुछ ही देर में वहां पहुंचेंगे. इससे पहले सभा स्थल पूरी तरह से भर गया है. लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिये बेताब हैं. यहां से पीएम कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी बरकी के लिये रवाना, सभा को करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी स्वर्वेद मंदिर से बरकी के लिये रवाना हो गये हैं. वह यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से वह कई योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

स्वर्वेद मंदिर भारत के सामाजिक और आध्यात्मिक सामर्थ्य का आधुनिक प्रतीक: पीएम

पीएम मोदी बोले स्वर्वेद मंदिर भारत के सामाजिक और आध्यात्मिक सामर्थ्य का एक आधुनिक प्रतीक है. इसकी दीवारों पर स्वर्वेद को बड़ी सुंदरता के साथ अंकित किया गया है. वेद, उपनिषद, रामायण, गीता और महाभारत आदि ग्रन्थों के दिव्य संदेश भी इसमें चित्रों के जरिये उकेरे गए हैं. इसलिए ये मंदिर एक तरह से अध्यात्म, इतिहास और संस्कृति का जीवंत उदाहरण है. भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो सदियों तक विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और भौतिक विकास का उदाहरण रहा है. हमने प्रगति के प्रतिमान गढ़े हैं, समृद्धि के सौपान तय किए हैं. भारत ने कभी भौतिक उन्नति को भौगोलिक विस्तार और शोषण का माध्यम नहीं बनने दिया.

स्वर्वेद मंदिर में पीएम मोदी ने नौ संकल्प का किया आग्रह

1. पानी की बूंद बूंद बताइए और जल समर्थन के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें.

2. गांव गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेनदेन के प्रति जागररूक करिए, ऑनलाइन पेमेंट सिखाइए

3. अपने गांव अपने मोहल्ले अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम करिए.

4. स्थानीय प्रोडक्ट को प्रमुखता दीजिए, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का इस्तेमाल करिए

5. पहले अपने देश को देखिए फिर विदेश जाइये

6. प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक होना चाहिए, धरती मां को बचाने के लिए बहुत जरूरी अभियान है

7. मिलेट्स को अपने रोजमर्रा के खाने में शामिल कीजिए

8. योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं

9. कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनें, उसकी मदद करें, यह भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है

पीएम ने संतो को किया नमन

पीएम ने कहा कि महर्षि सदाफल देव जी को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उनके प्रति हृदय से भावों को पूर्ण श्रद्धा के साथ समर्पित करता हूं. मैं उनके गुरु परंपरा को अनावृत्व आगे बढ़ाने वाले सभी संतो को भी प्रणाम करता हूं. मेरे परिवार जनों आप संतो के सानिध्य में काशी के लोगों ने मिलकर विकास होना निर्माण के कितने ही नये कीर्तिमान गढ़े हैं. सरकार समाज और संतगंध सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए कार्य कर रहे हैं.

महायज्ञ की हर एक आहुति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि काशी में आज मेरा दूसरा दिवस है. हमेशा की तरह काशी में समय बिताना अपने आप में अद्भुत होता है. अद्भुत अनुभूतियों से भरा होता है. आपको याद होगा 2 वर्ष पहले इसी तरह हम अखिल भारतीय विहंगम योग संस्थान के वार्षिक उत्सव में एकत्र हुए थे. मुझे विहंगम योग समाज के शताब्दी समारोह के ऐतिहासिक कार्यक्रम में आने का अवसर मिला है. विहंगम योग समाज ने साधना की यात्रा के 100 वर्षों की अपनी अविस्मरणीय यात्रा पूरी की है. महर्षि सदाफल जी ने पिछली सदी में ज्ञान और योग की दिव्य ज्योति प्रचलित की है. इन 100 वर्षों की यात्रा में इस दिव्य ज्योति ने देश दुनिया के लाखों करोड़ों लोगों के जीवन को परिवर्तित किया है. इस पुण्य अवसर पर यहां 25000 कुंडी ज्ञान महाकाय का आयोजन हो रहा है. मुझे खुशी है मुझे विश्वास है इस महायज्ञ की हर एक आहुति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा.

सीएम योगी कर रहे सभा को संबोधित

सीएम योगी ने कहा कि काशी वासियों की ओर से प्रदेश वासियों की ओर से और स्वर्वेद महामंदिर धाम परिवार कैसे जुड़े हुए सभी श्रद्धालु जनों की ओर से मैं अपने प्रधानमंत्री का हृदय से स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं. 100 वर्ष पहले उन्होंने विहंगम योग कि जिस साधना के लिए संत समाज की स्थापना की थी, शताब्दी वर्ष में विहंगम योग संत समाज का प्रारंभ हुआ है. इससे सुखद अनुभूति और क्या हो सकती है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जिन्होंने भारत को सर्वांगीण विकास की एक नई गति दी है एक नई पहचान दी है.

20 हजार लोग एक साथ कर सकते हैं योग

यह मंदिर विहंगम योग संस्थान ने बनवाया है. स्वर्वेद महामंदिर वाराणसी शहर से 12 किमी उमरहा गाज़ीपुर राजमार्ग पर स्थित है. यह महामंदिर 3,00,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. स्वर्वेद एक आध्यात्मिक ग्रंथ है, जो "एक शाश्वत योगी और "विहंगम योग" के संस्थापक, सद्गुरु श्री सदाफल देवजी महाराज द्वारा लिखा गया है. यहां एक साथ 20 हजार लोग योग कर सकते हैं.

पीएम मोदी ने वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर धाम का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने सोमवार को वाराणसी में 180 फीट ऊंचे सात मंजिला स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया. यह मंदिर दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर है. इसकी संगमरमरी दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार दोहे लिखे हैं. मंदिर का प्रथम तल आम लोगों के लिये खोला गया है. अभी इसका निर्माण जारी है. बताया जा रहा है कि 19 साल से इस मंदिर का निर्माण चल रहा है.

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने कहा वड़क्कम तमिलनाडु, देश-दुनिया में जा रही काशी तमिल संगमम् की आवाज

उमेश पाल हत्याकांड में जेल में बंद अतीक के करीबी नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से मौत

प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुए अधिवक्ता उमेश पाल व दो सरकारी गनर हत्याकांड में आरोपी बनाए गए माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी को नैनी सेंट्रल जेल में दिल का दौरा पड़ा. हार्ट अटैक आने के बाद उसे नैनी सेंट्रल जेल से एसआरएन अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ज्ञानवापी परिसर मामले में एएसआई आज सौंपेगी कोर्ट को सर्वे स्टडी रिपोर्ट

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर मामले में एएसआई की टीम अपनी सर्वे स्टडी रिपोर्ट आज जिला कोर्ट को सौंपेगी. सर्वे रिपोर्ट से मस्जिद की सच्चाई सामने आएगी बता दें कि ज्ञानवापी में 100 से अधिक दिनों तक सर्वे का काम चला है. वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे एएसआई की चार टीमों ने किया है. इस दौरान GPR के साथ थ्री डी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. एएसआई की टीम ने परिसर के अंदर से 250 सामग्री जुटाई है. इन सामग्रियों को कोषागार में रखा गया है.

लखनऊ में फीनिक्स मॉल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर

लखनऊ के फीनिक्स मॉल में भीषण आग लग गई. सूचना पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि गेट नंबर 2 की तरफ की दीवार काट कर आग बुझाने का काम जारी है. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है.

सीएम योगी ने इटावा में हुए सड़क हादसे पर जताया दुख

सीएम योगी ने इटावा में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को पचास हजार प्रदान करने का निर्देश दिया है.

संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर राहुल गांधी के बयान पर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा यह बात

वाराणसी में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं, राहुल गांधी निराधार बातें कहते रहते हैं, वह कभी आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते.

पीएम मोदी के काशी दौरा का दूसरा दिन आज, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह यहीं से काशी और पूर्वांचल को 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे. साथ ही वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट आज तय करेगा कोर्ट कमीशन सर्वे का स्वरूप

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह परिसर मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज कोर्ट कमीशन सर्वे का स्वरूप तय होगा. हाईकोर्ट 2.00 बजे कोर्ट कमीशन सर्वे का स्वरूप तय करेगा. इस दौरान मंदिर पक्ष और मुस्लिम पक्ष के वकील कोर्ट में मौजूद रहेंगे.

राज्य हज समिति की वेबसाइट का आज होगा शुभारंभ

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की वेबसाइट का आज अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में होगा. इस दौरान अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद और राज्य हज समिति अध्यक्ष मोहसिन रजा मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें