17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Rajiv Nagar Live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो

Patna Rajiv Nagar Live : पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर के इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने में जुट गयी है. स्थानीय लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. आवासीय बोर्ड ने यहां लोगों को घर खाली करने का नोटिस दिया था. तब से विरोध जारी है.

लाइव अपडेट

संजीव चौरसिया ने कार्रवाई को बताया दमनकारी 

पटना के राजीव नगर में जिला प्रशासन द्वारा किए गए बुलडोजर एक्शन को बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने दमनकारी कार्रवाई बताया है. हैदराबाद से वीडियो बनाकर जारी बयान में संजीव चौरसिया ने कहा है कि राजीव नगर की 20 एकड़ की जमीन को लेकर अंचलाधिकारी द्वारा दिया गया आदेश सरासर गलत है.

राजीव नगर में 12 लोग गिरफ्तार

पटना के राजीव नगर में जारी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बीच स्थानीय लोगों और पुलिस की झड़प हुई है. पुलिस ने दीघा भूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि मकान तोड़ने का काम शुरू हो गया है. शाम तक अवैध निर्माण वाले सभी मकान ध्वस्त कर दिए जाएंगे.

पप्पू यादव को मकान मालिकों से मिलने नहीं दिया गया 

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज नेपाली नगर पहुंचे हैं. लेकिन यहां जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रशासन द्वारा मकान के मालिकों से बातचीत नहीं करने दी गई है.

अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची पुलिस पर हमला

नेपाली नगर में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. जिससे सिटी एसपी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.

फिर से तोड़ने की करवाई शुरू

पटना के राजीव नगर में लोगों के गुस्से के बाद कुछ देर के लिए तोड़ने की कार्रवाई रोक दी गई थी. जिसे फिर से शुरू कर दिया गया है.

जिला प्रसाशन ने मृत्यु का किया खंडन 

राजीव नगर में आज सुबह से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है. पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया है. 3 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है. मृत्यु के बारे में जो अफवाह फैलाई जा रही है जिला प्रशासन उसका खंडन करता है.

मौके पर पहुंचे पप्पू यादव 

राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर चल विरोध चल रहा है. जहां मौके पर अब जाप अध्यक्ष पप्पू यादव भी पहुँच गए हैं.

DM-SP को लोगों ने खदेड़ा

राजीव नगर पहुंचे डीएम और एसपी को स्थानीय लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. लोगों ने डीएम और एसपी को मौके से खदेड़ कर भागा दिया. मौके पर युद्ध सा माहौल बना हुआ है.

मौके पर पहुंची दमकल 

राजीव नगर में मौके पर दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया. किसी तरह की आगजनी को रोकने के लिए उठाया गया कदम.

मौके पर पहुंचे डीएम 

मौके पर पहुंचे पटना के एसएसपी और डीएम. लेकिन राजीव नगर थाने के अंदर ही बैठे हैं.

पुलिस पर हमला 

पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने के लिए पहुंचा है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया है. जिसमें सिटी एसपी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. जबकि दो लोगों के मरने की सूचना है.

70 मकानों को ध्वस्त करने की चल रही प्रक्रिया

पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया चल रही है.

महिला सिपाही को लगी चोट

राजीव नगर के नेपाली नगर में भीड़ की पत्थरबाजी में महिला सिपाही को भी लगी चोट.

Patna Rajiv Nagar Live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो
Patna rajiv nagar live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो 1

महिला सिपाही को लगी चोटसिटी एसपी का फटा सिर 

राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने गए सिटी एसपी का सिर फट गया है. साथ ही गोली लगने की भी सूचना है.

Patna Rajiv Nagar Live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो
Patna rajiv nagar live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो 2

पुलिसकर्मी जख्मी 

राजीव नगर में आवास बोर्ड के नोटिस के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंचे कर्मियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. भीड़ को काबू करने के क्रम में कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए हैं.

Patna Rajiv Nagar Live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो
Patna rajiv nagar live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो 3

Patna Rajiv Nagar Live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो
Patna rajiv nagar live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो 4

पुलिस ने आंसू गैस छोड़ा

राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने गए पुलिस वालों ने भीड़ को काबू करने के लिए आँसू गैस का भी इस्तेमाल किया है.

दो लोगों के मरने की सूचना 

राजीव नगर से दो लोगों के मरने की सूचना है, लेकिन अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है. लोगों से लगातार शांति बनाए जाने की अपील की जा रही है.

Patna Rajiv Nagar Live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो
Patna rajiv nagar live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो 5

पुलिस ने की फायरिंग 

राजीव नगर में मौके पर भारी संख्या में तैनात पुलिस फोर्स ने लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की है.

Patna Rajiv Nagar Live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो
Patna rajiv nagar live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो 6

बुलडोजर से अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन

राजीव नगर में मकान तोड़ने के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता भी बुलाया गया है. सैकड़ों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में प्रशासन की टीम बुलडोजर से अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन ले रही है. डीसीएलआर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Patna Rajiv Nagar Live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो
Patna rajiv nagar live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो 7

राजीव नगर में फायरिंग

राजीव नगर में मकान तोड़ने का विरोध कर रहे लोगों ने जमकर बवाल किया. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की है. नेपाली नगर में भी पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा है. मौके पर तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है.

बिजली आपूर्ति भी ठप

राजीव नगर के नेपाली नगर में सुबह से बिजली आपूर्ति भी ठप है.

Patna Rajiv Nagar Live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो
Patna rajiv nagar live : राजीव नगर में हुई कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने बताया दमनकारी, देखें फोटो-वीडियो 8

अवैध कब्‍जा हटाने पहुंचा प्रशासन

प्रशासन के अनुसार ये सभी घर बिहार राज्‍य हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्‍जा कर बनाये गये हैं. इन घरों को तोड़ने के लिए प्रशासन की टीम रविवार को पौ फटते ही करीब 14 बुलडोजर (जेसीबी) लेकर पहुंची. इलाके में हंगामा रोकने के लिए करीब दो हजार पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इस पूरी कार्रवाई का विरोध करने के दौरान करीब सात लोग आग से झुलस गये हैं.

70 मकानों को ध्वस्त करने पहुंची प्रशासन 

रविवार की सुबह पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने में जुट गयी है. प्रशासन की इस कार्रवाई से मौके पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. आक्रोषित लोग सड़कों पर उतर गये हैं. कुछ लोगों द्वारा प्रशासन की टीम पर पथराव करने की भी खबर आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें