16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Deoghar Visit: PM मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन

PM Modi Deoghar Visit Live Updates: पीएम मोदी मंगलवार को देवघर में थे. इस दौरान 16,835 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर राज्य की जनता को सौगात दिये. वहीं, देवघर एयरपोर्ट के साथ-साथ 250 बेड के देवघर एम्स का उद्घाटन किया. इसके अलावा बाबा मंदिर में पूजा अर्चना भी किये. पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री बने हैं, जिन्होंने बाबा मंदिर में पूजा अर्चन किये. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बाबाधाम को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी को संकल्प लेने की अपील की. वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए शॉर्टकट की राजनीति से बचने की अपील भी की.

लाइव अपडेट

देवघर से रवाना हुए पीएम मोदी

देवघर : एक दिवसीय देवघर आये पीएम मोदी शाम पांच बजे के बाद पटना के लिए रवाना हो गया. एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेश बैस, सीएम हेमंत सोरेन समेत झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. पीएम मोदी बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण करते हुए विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को संबोधित किये.

पीएम मोदी ने देवघर कॉलेज ग्राउंड से लोगों को किया संबोधित

- बाबाधाम को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी सबकी हो. स्वच्छता के लिए शपथ लें.

देवघर : पीएम मोदी ने देवघर कॉलेज ग्राउंड से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन झारखंड के लिए एेतिहासिक रहा. 16 हजार करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ. देवघर एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान शुरू हुई. देवघर एम्स में गरीबों के इलाज के लिए और सुविधा की व्यवस्था हुई. इस दौरान उन्होंने शाॅर्ट कट की राजनीति करने वालों से सावधान रहने की बात कही. वहीं, बाबाधाम को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी से अपील की.

- पीएम मोदी अपने संबोधिन में शॉर्ट कट की राजनीति करने वालों से सचेत रहने की अपील की

- जिस देश की राजनीति शॉर्ट कट पर आधारित होता है, उसका एक न एक दिन शॉर्ट सर्किट हो जाता है. ऐसे शॉर्ट कट राजनीति करने वालों से दूर रहना है

- सिंदरी खाद कारखाना फिर से शुरू होगा, इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है
- झारखंड के गरीब और आदिवासियों को पलायन नहीं करना पड़े, इसको लेकर केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है

- आयुष्मान भारत योजना के कारण झारखंड के गरीबों को काफी मदद मिल रही है.
- देवघर एम्स से भी गरीबों को इलाज में काफी सुविधा मिल रही है
- देश के 100 से अधिक आकांक्षी जिलों मेें संताल के कई जिला भी शामिल
- 6 हजार करोड़ रुपये से जनजातीय जिलों के गरीबों को लाभ मिलेगा

- आयुष्मान भारत की शुरुआत झारखंड से हुई है. इससे गरीबों को इलाज में सुविधा मिली है. झारखंड के गरीबों के 1400 करोड़ रुपये बच गये

- देवघर में नयी सुविधा का मौका मिला

- हर बहनों को रसोई गैस मिले. केंद्र सरकार के प्रयास से गरीबी दूर करने का प्रयास हो रहा है. केंद्र सरकार गरीबों की समस्या को समझती है

- झारखंड के 12 लाख गरीबों को पक्के घर मिले

- संताल परगना के इस क्षेत्र को सुविधा के लिए लंबा इतजार करना पड़ा

- सरकार के दिल में सेवा भाव की जगह सत्ता भाव होने से ही विकास में पिछड़ता है राज्य

- जाे क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे रह गये, उन्हें आगे लाने का प्रयास हो रहा है

- विकास सिर्फ नारा नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की निष्ठा का परिणाम है

- झारखंड को एक नयी गति मिलने वाली है

- हर साल 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है

- पर्यटन की संभावना से गरीबों को रोजगार मिलेगा

- आज अभूतपूर्व निवेश हुआ है

पीएम मोदी देवघर कॉलेज मैदान से लोगों को कर रहे संबोधित

- आज 16 हजार करोड़ की योजनाएं राज्य को दिया

पीएम मोदी ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना

देवघर : देवघर पहुंचे पीएम मोदी ने बाबा मंदिर पहुंचकर बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की. पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने बाबा मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की आराधना की.

गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर रहे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी देवघर के बाबा मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वे करीब 3 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. गेट पर पूर्व मंत्री केएन झा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज ने उनका स्वागत किया.

देवघर (संजीत मंडल) : पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो देखते ही बन रहा है. सड़क की दोनों तरफ हर वर्ग के लोग उनके स्वागत में खड़े हैं. युवा और महिलाएं समेत अन्य उनकी एक झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं.

Pm Modi Deoghar Visit: Pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन
Pm modi deoghar visit: pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन 1

देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन समेत 16 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम मोदी के रोड शो में लोग उमड़ पड़े. एक झलक देखने की बेताबी देखते ही बन रही थी.

देवघर (संजीत मंडल) : देवघर एयरपोर्ट टर्मिनल पर देवघर से कोलकाता जाने के लिए यात्री चेकइन कर रहे हैं. ये इंडिगो की फ्लाइट से कोलकाता जायेंगे. देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही देवघर-कोलकाता व कोलकाता-देवघर हवाई सेवा शुरू हो गयी है.

Pm Modi Deoghar Visit: Pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन
Pm modi deoghar visit: pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन 2

देवघर (संजीत मंडल) : पीएम मोदी के स्वागत को लेकर रोड शो के दौरान लोग उमड़ पड़े हैं. आरके मिशन के पास छात्र भी सड़क किनारे उनके स्वागत को खड़े हैं.

Pm Modi Deoghar Visit: Pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन
Pm modi deoghar visit: pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन 3

देवघर (संजीत मंडल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर के लिए निकल गये हैं. इससे पहले उन्होंने देवघर एयरपोर्ट पर सौगातों की बारिश की. 16835 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया.

Pm Modi Deoghar Visit: Pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन
Pm modi deoghar visit: pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन 4

पीएम मोदी ने कहा कि जब भी हम जनता की सेवा के लिए तत्पर होते हैं, तो बदलाव आता है. विका के लिए यही जरूरी भी है.

पीएम मोदी ने कहा कि गैस आधारित जीवन व उद्योग पुरानी तस्वीर को बदल रही है. कई ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं. उद्योगों को भी गति मिलेगी. सबका साथ, सबका विकास होगा. आकांक्षी जिलों पर फोकस है. इसका लाभ झारखंड के जिलों को मिल रहा है. 18 हजार गांवों में आजादी के बाद बिजली मिली.

पीएम मोदी ने कहा कि हवाई चप्पल फहनने वालों को भी हवाई सफर कराना उनकी प्राथमिकता है. उड़ान योजना का यही उद्देश्य है. ऐसे कई थे, जिन्होंने पहली बार एयरपोर्ट देखा और हवाई सफर किया. देवघर से कोलकाता की हवाई शुरू हो गयी है. दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए भी सेवाएं जल्द शुरू होंगी.

पीएम मोदी ने कहा कि नयी ट्रेनों के लिए रास्ते खुले हैं. चार साल पहले देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. आज दूसरा एयरपोर्ट आपको मिल रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि रांची-जमशेदपुर के बीच सफर में खर्च में काफी कमी आयेगी.

Pm Modi Deoghar Visit: Pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन
Pm modi deoghar visit: pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन 5

पीएम नरेंद्र मोदी देवघर में हैं. उन्होंने देवघर एयरपोर्ट पर सौगातों की बारिश की. आपको बता दें कि देवघर के संजय अपनी पत्नी के साथ कोलकाता से इंडिगो की फ्लाइट से देवघर पहुंचे.

Pm Modi Deoghar Visit: Pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन
Pm modi deoghar visit: pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन 6

देवघर (संजीत मंडल) : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोलकाता से देवघर इंडिगो की फ्लाइट से पहुंचे. इंडिगो की पहली फ्लाइट 11.15 बजे पहुंची.

Pm Modi Deoghar Visit: Pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन
Pm modi deoghar visit: pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन 7

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 600 एकड़ में देवघर एयरपोर्ट बना है. इससे 300 परिवार विस्थापित हुए हैं. इन्होंने पीएम के प्रति आभार प्रकट किया.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जोहार से सबका स्वागत किया. देवघर एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि ये दिन ऐतिहासिक है. आज देवघर एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन हो रहा है. राज्य के विकास में मार्गों की अहम भूमिका होती है. साहिबगंज में जल मार्ग बनकर तैयार है. इसके लिए पीएम को शुक्रिया.

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड़ान योजना का जिक्र किया.

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 14 नये रूट प्रचलित होंगे. देवघर से धीरे-धीरे देश के कई राज्यों में विमानों द्वारा उड़ान भरा जायेगा.

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि झारखंड में दो हवाई अड्डे हैं. इसे बढ़ाकर पांच करेंगे. बोकारो व दुमका में भी हवाई अड्डा बनेगा.

श्री दुबे ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाकर गौरवान्वित किया है.

पीएम मोदी देवघर पहुंच गये हैं. सांसद निशिकांत दुबे स्वागत भाषण दे रहे हैं.

पांच साल में बनकर तैयार हुआ देवघर एयरपोर्ट

पांच साल में बनकर तैयार

- 653.75 एकड़ में फैला है हवाई अड्डा

- एयरपोर्ट के निर्माण में 401.34 करोड़ की लागत आयी

- 2500 मीटर है एयरपोर्ट की लंबाई

- 45 मीटर है रनवे की चौड़ाई

- 4000 वर्गमीटर में फैली है टर्मिनल बिल्डिंग

- इस टर्मिनल बिल्डिंग में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है

- रनवे से ही यात्रियों को बाबा मंदिर के पंचशूल का दर्शन होगा

- टर्मिनल बिल्डिंग को इको फ्रेंडली बनाया गया है

- टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का लुक दिया गया है

देवघर एयरपोर्ट पूर्वी भारत के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट में से एक

आज का दिन झारखंड के लिए कई मायनों में खास है. ऐसा इसलिए क्यों कि देवघर में कुछ देर बाद पीएम मोदी राज्य के पहले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जनता को सौंप देंगे. खास ये इसलिए भी है क्यों कि ये पूर्वी भारत का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट में से एक होगा. एयरपोर्ट पर गवर्नर रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास सहित एयरपोर्ट अथोरिटी के अधिकारी, इंडिगो के पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री टर्मिनल के अंदर प्रवेश करेंगे. यहां वे टर्मिनल का अवलोकन करने के बाद उदघाटन समारोह स्थल पर पहुंचेंगे.

देवघर एयरपोर्ट पर कार्यक्रम की तैयारी

पीएम नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन को लेकर उल्लास का माहौल है. देवघर एयरपोर्ट पर कार्यक्रम की तैयारी की गयी है. देवघर कॉलेज में भी लोगों की भीड़ उमड़ी है.

Pm Modi Deoghar Visit: Pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन
Pm modi deoghar visit: pm मोदी देवघर से हुए रवाना, पटना में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन 8

देवघर एयरपोर्ट से 1.45 बजे बाबा मंदिर के लिए रवाना होंगे PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार 12.45 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एक बजे से 1.28 तक विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद 1.45 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे. यहां पीएम मोदी 20 मिनट तक पूजा-अर्चना करेंगे.

देवघर एयरपोर्ट, एम्स सहित अन्य योजनाओं की सौगात देने 12.45 बजे पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12.45 बजे देवघर पहुंचेंगे. यहां वे देवघर एयरपोर्ट व एम्स का उद्घाटन करेंगे. इसके अतिरिक्त 1600 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात भी देंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 4 बजे पटना लिए पीएम मोदी रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें