12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj Election Result 2022: प्रयागराज में बीजेपी गठबंधन ने जीती 8 सीटें, BSP का नहीं खुला खाता

Prayagraj Election Results 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को घोषित हुआ. इसके मुताबिक, प्रयागराज की 12 सीटों में 8 सीटों पर बीजेपी गठबंधन तो 4 सीटों पर सपा को जीत मिली.

लाइव अपडेट

प्रयागराज की 12 सीटों पर जीते प्रत्याशी

  1. मेजा- सपा के संदीप पटेल ने जीत दर्ज की.

  2. शहर पश्चिमी- बीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक बार फिर ऋचा सिंह को हराया.

  3. प्रतापपुर- सपा की विजमा यादव ने जीत दर्ज की.

  4. करछना - निषाद पार्टी के प्रत्याशी पीयूष रंजन निषाद ने जीत दर्ज की.

  5. फाफामऊ- भाजपा के गुरु प्रसाद मौर्य ने जीत दर्ज की.

  6. बारा- भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के वाचस्पति ने जीत दर्ज की.

  7. कोरांव- बीजेपी के राजमणि कोल ने जीत दर्ज की.

  8. हंडिया- सपा के-हाकिम लाल बिंद ने जीत दर्ज की.

  9. इलाहाबाद शहर उत्तरी- बीजेपी के हर्षवर्धन बाजपेयी को जीत मिली.

  10. इलाहाबाद शहर दक्षिणी- बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता नंदी को जीत मिली.

  11. सोरांव- सपा की गीता पासी जीती.

  12. फूलपुर- बीजेपी के प्रवीण पटेल जीते.

कोरांव से राजमलि कोल दोबारा बने विधायक

कोरांव विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजमणि कोल ने सपा प्रत्याशी रामदेव निडर को 10 हजार से अधिक मतों से हराया. राजमणि कोल बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार विधायक बने. 2017 में भी राजमणि कोल ने बीजेपी के टिकट पर बड़ी जीत दर्ज की थी.

हंडिया से जीते सपा प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद

प्रयागराज जिले की हंडिया सीट से सपा प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत सिंह को 3 हजार से अधिक मतों से हराया. हाकिल लाल बिंद दूसरी बार विधायक बने हैं.

हंडिया विधानसभा सीट पर सपा ने बनायी बढ़त 

हंडिया विधानसभा सीट से सपा के हकीम लाल बिंद 52 हजार 839 वोट पाकर पहले नंबर पर हैं. वहीं, निषाद पार्टी के प्रशांत सिंह 47 हजार 351 मत पाकर दूसरे नंबर पर हैं.

मेजा सीट पर सपा ने बनायी बढ़त

मेजा विधानसभा सीट पर सपा ने बढ़त बना ली है. 20 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी नीलम करवरिया को 56 हजार 465 वोट प्राप्त किये. जबकि सपा प्रत्याशी संदीप सिंह को 58 हजार 432 मतों से हराया.

मेजा सीट पर सपा- बीजेपी में कड़ी टक्कर

18 राउंड की मतगणा के बाद बीजेपी प्रत्याशी नीलम करवरिया को 52 हजार 456 मत मिले हैं. जबकि सपा प्रत्याशी संदीप सिंह 50 हजार 477 मत मिले हैं.

केशव प्रसाद मौर्य एक हजार वोटों से आगे

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट पर एक हजार वोट से आगे हो गए हैं. अभी तक वो पल्लवी पटेल से पीछे चल रहे थे.

18 वें राउंड की मतगणना के बाद 'नंदी' आगे

प्रयागराज शहर दक्षिण सीट पर 18वें राउंड में नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' आगे चल रहे हैं. उन्हें 62, 151 मत पड़े मिले. वहीं, रईस शुक्ला को 46 हजार 420 मत मिले.

उत्तरी विधानसभा से हर्षवर्धन बाजपेई आगे

प्रयागराज की उत्तरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हर्षवर्धन बाजपेई आगे चल रहे हैं. उन्हें, 24 हजार 810 मत मिले हैं. जबकि सपा प्रत्याशी संदीप को 11, 483 मत मिले हैं. कांग्रेस के अनुग्रह नारायण सिंह को महज 4673 मत मिले हैं.

फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी आगे

फूलपुर में 7 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल 21 हजार 758 वोट पाकर सबसे आगे हैं. उनको सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो 21174 वोट पाकर दूसरे नंबर पर हैं.

सिराथू सीट पर केशव प्रसाद मौर्य पीछे

कौशांबी की सिराथू विधानसभा में पांचवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल बीजेपी प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य से 6 हजार वोटों से आगे हो गई हैं.

बारा से वाचस्पति आगे

बारा विधानसभा की नौवे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी वाचस्पति आगे चल रहे हैं. उन्हें 28 हजार 706 मत मिले हैं जबकि सपा प्रत्याशी को 24 हजार 492 मत मिले हैं.

बीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह आगे

इलाहाबाद पश्चिमी सीट से बीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह आगे चल रहे हैं. सिद्धार्थनाथ को 23 हजार 259 और ऋचा सिंह को 16 हजार 424 मत मिले हैं.

सोरांव में गीता पासी आगे

सोरांव से सपा की गीता पासी आगे हैं. वही, करछना सीट से उज्ज्वल रमण सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं प्रयागराज दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के छठे राउंड के बाद नंद गोपाल गुप्ता नंदी 21,955 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. रईश चंद शुक्ला को 16, 040 मत मिला है. जबकि फूलपुर से प्रवीण पटेल आगे हैं. मेजा से नीलम करवरिया पीछे चल रही हैं.

Agra Election Results 2022 LIVE: सिरसागंज में हरिओम यादव पीछे, जानें रुझानों में किस मिल रही बढ़त

हर्षवर्धन, नंदी और सिद्धार्थनाथ सिंह चल रहे आगे

प्रयागराज की इलाहाबाद उत्तर सीट से हर्षवर्धन बाजपेई, इलाहाबाद दक्षिण से नंद गोपाल गुप्ता नंदी, इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह आगे चल रहे हैं,

फाफामऊ से बीजेपी के गुरु प्रसाद मौर्य आगे

Prayagraj Election Result 2022: प्रयागराज में बीजेपी गठबंधन ने जीती 8 सीटें, Bsp का नहीं खुला खाता
Prayagraj election result 2022: प्रयागराज में बीजेपी गठबंधन ने जीती 8 सीटें, bsp का नहीं खुला खाता 1

प्रयागराज शहर पश्चिमी से सिद्धार्थनाथ सिंह आगे

प्रयागराज शहर पश्चिमी से सिद्धार्थ नाथ सिंह आगे हैं. उन्हें ऋचा सिंह कड़ी टक्कर दे रही हैं.

बारा से वाचस्पति मिश्र आगे

बारा से वाचस्पति, कोरांव से रामदेव निडर और करछना से उज्ज्वल रमण सिंह आगे चल रहे हैं. उज्ज्वल रमण सिंह दो हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

प्रयागराज की 12 सीटों में से 8 पर बीजेपी का कब्जा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में प्रयागराज की 12 सीटों में से 8 पर भाजपा का कब्जा था. जबकि बसपा को दो, सपा और अपना दल (सोनेलाल) को एक-एक एक सीट मिली थी.

UP Election Result 2022: बीजेपी को इन सीटों पर हमेशा मिली हार, इस बार होगा 'चमत्कार'?

सिद्धार्थनाथ सिंह पीछे 

इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पीछे चल रहे हैं.

प्रयागराज में मतगणना शुरू

प्रयागराज की 12 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था. अब 10 मार्च यानी आज 8 बजे से मतगणना का काम शुरू हो गया है.

प्रतापपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- राकेश धर त्रिपाठी

  • सपा गठबंधन- विजमा यादव

  • बसपा- घनश्याम पांडे

  • कांग्रेस- संजय तिवारी

  • मतदान प्रतिशत- 56.02

इलाहाबाद शहर पश्चिमी विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- सिद्धार्थनाथ सिंह

  • सपा गठबंधन- ऋचा सिंह

  • बसपा- गुलाम कादिर

  • कांग्रेस- तसलीमुद्दीन

  • मतदान प्रतिशत- 51.20

इलाहाबाद शहर दक्षिणी विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी'

  • सपा गठबंधन- रईस चंद्र शुक्ला

  • बसपा- देवेंद्र मिश्र नगरहा

  • कांग्रेस- अल्पना निषाद

  • मतदान प्रतिशत- 47.05

सोरांव विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- डॉक्टर जमुना प्रसाद

  • सपा गठबंधन- गीता पासी

  • बसपा- आनंद भारती

  • कांग्रेस- मनोज पासी

  • मतदान प्रतिशत- 57.56

हंडिया विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- प्रशांत सिंह 'राहुल'

  • सपा गठबंधन- हाकिम लाल बिंद

  • बसपा- नरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना त्रिपाठी

  • कांग्रेस- रीना कुमार बिंद

  • मतदान प्रतिशत- 52

इलाहाबाद शहर उत्तरी विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- हर्षवर्धन बाजपेई

  • सपा गठबंधन- संदीप यादव

  • बसपा- संजय गोस्वामी

  • कांग्रेस- अनुग्रह नारायण सिंह

  • मतदान प्रतिशत- 39.56

करछना विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- पीयूष रंजन

  • सपा गठबंधन- उज्ज्वल रमण सिंह

  • बसपा- अरविंद कुमार शुक्ला

  • कांग्रेस- रिंकी पटेल

  • मतदान प्रतिशत- 57

बारा विधानसभा से प्रत्याशी और मतदान प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- वाचस्पति

  • सपा गठबंधन- अजय कुमार

  • बसपा- डॉ. अजय

  • कांग्रेस- मंजू संत

  • मतदान प्रतिशत- 58.50

कोरांव विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- राजमणि कोल

  • सपा- रामदेव निडर

  • बसपा- राजबलि जैसल

  • कांग्रेस- रामकृपाल

  • मतदान प्रतिशत- 58.28

मेजा विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- नीलम करवरिया

  • सपा- संदीप सिंह

  • बसपा- सर्वेश चंद्र तिवारी

  • कांग्रेस- शालिनी द्विवेदी

  • मतदान प्रतिशत- 56

फाफामऊ विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- गुरु प्रसाद मौर्या

  • सपा गठबंधन- अंसार अहमद

  • बसपा- ओम प्रकाश

  • कांग्रेस- दुर्गेश पांडे

  • मतदान प्रतिशत- 56

फूलपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन-प्रवीण पटेल

  • सपा गठबंधन- मुर्तजा सिद्दीकी

  • बसपा- रामतौलन यादव

  • कांग्रेस- सिद्धार्थनाथ मौर्या

  • मतदान प्रतिशत- 60.40

प्रयागराज की 12 सीटों के विधायक

  1. फाफामऊ : विक्रजीत मौर्य

  2. प्रतापपुर : मुर्तजा सिद्दीकी

  3. सोरांव : जमुना प्रसाद सरोज

  4. फूलपुर: प्रवीण पटेल

  5. हंडिया : हाकिल लाल बिंद

  6. इलाहाबाद शहर पश्चिमी : सिद्धार्थनाथ सिंह

  7. इलाहाबाद शहर उत्तरी : हर्षवर्धन बाजपेई

  8. इलाहाबाद शहर दक्षिणी : नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी'

  9. मेजा : नीलम करवरिया

  10. करछना : उज्ज्वल रमण सिंह

  11. बारा: डॉ. अजय कुमार

  12. कोरांव: राजमणि कोल

2017 में बीजेपी ने 8 सीटें जीती थी

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में प्रयागराज की 12 सीटों में से 8 सीटेंं बीजेपी ने जीती थी. जबकि बसपा को दो, सपा और अपना दल (सोनेलाल) को एक-एक एक सीट मिली थी.

प्रयागराज की विधानसभा सीटें

  1. फाफामऊ

  2. प्रतापपुर

  3. सोरांव

  4. फूलपुर

  5. हंडिया

  6. इलाहाबाद शहर पश्चिमी

  7. इलाहाबाद शहर उत्तरी

  8. इलाहाबाद शहर दक्षिणी

  9. मेजा

  10. करछना

  11. बारा

  12. कोरांव

Prayagraj Election Results 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों में सम्पन्न हो गया है. अब फैसले की बारी है. आज पता चलेगा कि जनादेश किस पार्टी की ओर गया है. प्रयागराज की 12 सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत का भी आज फैसला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें