15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Election Result 2022: पंजाब में सभी सीटों के नतीजे घोषित, 92 सीटें जीतकर AAP बनायेगी सरकार

Punjab Election Results 2022 Updates: पंजाब में सभी सीटों के नतीजे आ गये हैं. आम आदमी पार्टी 92 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस को 18 सीटें मिलीं हैं. शिरोमणि अकाली दल ने 3 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी के खाते में 1 सीट आयी है. 1-1 सीट बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय को मिली है.

लाइव अपडेट

पंजाब में सभी सीटों के नतीजे घोषित

पंजाब में सभी सीटों के नतीजे आ गये हैं. आम आदमी पार्टी 92 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, जिसे 18 सीटें मिलीं हैं. शिरोमणि अकाली दल ने 3 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी के खाते में 1 सीट आयी है. 1-1 सीट बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय को मिली है.

117 में से 113 सीटों के परिणाम घोषित, 89 सीटें AAP ने जीती

पंजाब की 117 में से 113 विधानसभा सीटों के परणाम चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने 89 सीटें जीत ली हैं. 3 सीट पर उसके उम्मीदवारों को बढ़त हासिल है. कांग्रेस ने 17 सीटें जीत ली हैं और 1 सीट पर बढ़त बना रखी है. शिरोमणि अकाली दल ने 3, भाजपा ने 2, बहुजन समाज पार्टी ने 1 सीट जीत ली है. 1 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीता है.

पंजाब के नये सरदार अपने गांव पहुंचे, हुआ जोरदार स्वागत

पंजाब के नये मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान अपने संगरूर जिला स्थित अपने पैतृक गांव सतोज गांव पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. भगवंत मान ने धुरी में 82,592 वोट मिले. आम आदमी पार्टी ने 89 सीटें जीत ली हैं और उसके तीन उम्मीदवारों ने बढ़त हासिल कर ली है.

मुख्यमंत्री चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब सीटों से चुनाव हारे

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह को भदौड़ और चमकौर साहिब सीटों से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भदौड़ सीट से चन्नी को आप के प्रत्याशी लाभ सिंह उगोके ने 37,558 मतों से शिकस्त दी है. चमकौर साहिब सीट से मौजूदा मुख्यमंत्री को आप के चरणजीत सिंह ने 7942 मतों से पराजित किया है.

कौन हैं जीवन ज्योत कौर

जीवन ज्योत कौर लंबे अरसे से श्री हेमकुंड एजुकेशन सोसाइटी के लिए काम करती रही हैं. महिलाओं की माहवारी के दौरान स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम इकोशी मेंस्ट्रुअल हेल्थ प्रोग्राम (EcoShe Menstrual Health Programme) से जुड़ी हैं. उन्होंने अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू और विक्रम सिंह मजीठिया को पराजित करके बड़ा उलटफेर कर दिया है.

प्रकाश सिंह बादल लांबी विधानसभा सीट से चुनाव हारे

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पंजाब के मुक्तसर जिले में अपनी पारंपरिक लांबी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह खुडियां से चुनाव हार गये हैं.

चरणजीत सिंह चन्नी भदौर और चमकौर साहिब दोनों सीट से हारे

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हार गये हैं. वह भदौर और चमकौर साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे थे. चुनाव आयोग के ट्रेंड में वह हारते दिख रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को दी बधाई

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत पर पंजाब के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान को बधाई दी. आप के हिस्से में 90 से ज्यादा सीटें आती दिख रही हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने हम पर बहुत भरोसा किया है. हमें उनकी उम्मीदों को पूरा करना है.

बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन नहीं जाना पड़ेगा

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत जैसे विशाल देश के बच्चों को यूक्रेन जैसे छोटे देश में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता था. अब उन्हें विदेशों में पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. दुनिया भर के बच्चे अब मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए भारत आयेंगे. हम ऐसा भारत बनायेंगे.

पंजाब वाले तुस्सी कमाल कर दित्ता, बहुत बड़ा इंकलाब है ये- बोले अरविंद केजरीवाल

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के नतीजे बहुत बड़ा इन्कलाब है. कैप्टन साहब हार गये, चन्नी साहब हार गये, प्रकाश सिंह बादल साहब हार गये, नवजोत सिंह सिद्धू हार गये, विक्रम सिंह मजीठिया हार गये. पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया.

नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर से हारे

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर से चुनाव हार गये हैं. सिद्धू को जीवन ज्योत ने 6750 मतों के अंतर से पराजित कर दिया है.

कांग्रेस को करारी पटखनी, 91 सीटों पर आप की बढ़त

पंजाब में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के करारी पटखनी देते हुए आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. गुरुवार को हो रही मतगणना के दौरान आम आदमी पार्टी 117 सीटों में से 91 पर बढ़त बनाए हुई है, जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर सिमट कर रह गई है. बसपा का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है और भाजपा को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.

पार्टी बढ़त : निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आप- 91, कांग्रेस- 17, भाजपा-2, शिअद-6, निर्दलीय-1

नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल को दी जीत की बधाई

पंजाब में विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान आम आदमी पार्टी की 90 सीटों पर बढ़त के बाद पीसीसी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी. 12.30 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी बढ़त : आप 90, कांग्रेस 18, भाजपा 2, शिअद 6, निर्दलीय 1

पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह हारे

टीवी चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला विधानसभा सीट से हार चुके हैं. हालांकि, निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, खबर लिखे जाने तक कैप्टन अमरिंदर सिंह आम आदमी के प्रत्याशी अजीत पाल सिंह कोहली के मुकाबले 13777 मतों से पीछे चल रहे हैं.

अमृतसर पूर्वी से नवजोत सिंह सिद्धू 2962 मतों से पीछे

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पीसीसी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्वी सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जीवन जोत कौर के मुकाबले 2962 मतों से पीछे चल रहे हैं. पार्टी बढ़त : आप 90, कांग्रेस 18, भाजपा 2, शिअद 6, निर्दलीय 1

पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह 12,525 मतों से पीछे

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजीत पाल सिंह कोहली के मुकाबले करीब 12,525 मतों से पीछे चल रहे हैं. पार्टी बढ़त : आप 90, कांग्रेस 15, भाजपा 04, शिअद 7, निर्दलीय 01

भदौर सीट से सीएम चन्नी 9909 मतों से पीछे

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पंजाब में 117 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लाभ सिंह उगोक के मुकाबले करीब 9909 मतों से पीछे पीछे चल रहे हैं. पार्टी बढ़त : आप 90, कांग्रेस 15, भाजपा 04, शिअद 7, निर्दलीय 01

चमकौर से सीएम चन्नी 721 मतों से पीछे

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चरणजीत सिंह से करीब 721 मतों से पीछे चल रहे हैं. पार्टी बढ़त : आप 89, कांग्रेस 15, भाजपा 04, शिअद 8, निर्दलीय 01

अमृतसर पूर्वी से सिद्धू 2065 वोटों से पीछे

पीसीसी के अध्यक्ष और पंजाब में अमृतसर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को हो रही मतगणना के दौरान करीब 2065 से पीछे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, अमृतसर सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योति कौर कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू से 2065 वोटों से आगे चल रही हैं. पार्टी बढ़त : आप 89, कांग्रेस 15, भाजपा 04, शिअद 8, निर्दलीय 01

पंजाब ने गवर्नेंस मॉडल को दिया मौका : मनीष सिसोदिया

पंजाब में 117 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में करीब 91 सीटों पर बढ़त मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने एक बयान में कहा कि इस चुनाव में पंजाब के मतदाताओं ने अरविंद केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल को मौका दिया है.

पंजाब में आप 91, कांग्रेस 14 पर आगे

पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना में गुरुवार की सुबह साढ़े 11.30 बजे दलीय स्थिति निम्न प्रकार से है.

कुल सीटें - 117

पार्टी बढ़त : आप 91, कांग्रेस 14, भाजपा 03, शिअद 8, निर्दलीय 01

पंजाब में आप 89, कांग्रेस 15 पर आगे

पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना में गुरुवार की सुबह साढ़े 11.30 बजे दलीय स्थिति निम्न प्रकार से है.

कुल सीटें - 117

पार्टी बढ़त : आप 89, कांग्रेस 15, भाजपा 03, शिअद 9, निर्दलीय 01

117 में से 89 सीटों पर आप की बढ़त

पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना में गुरुवार की सुबह साढ़े 11 बजे दलीय स्थिति निम्न प्रकार से है.

कुल सीटें - 117

पार्टी बढ़त : आप 89, कांग्रेस 14, भाजपा 03, शिअद 10, निर्दलीय 01

पंजाब में चल गया 'झाड़ू' का 'जादू', 89 सीटों पर 'आप' आगे

पंजाब में पीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब मॉडल के आगे 'आप' के झाड़ू का जादू चल गया है. आप 117 में से 89 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस-13, आप-89, भाजपा-5, शिअद-9, अन्य-1 सीटों पर आगे चल रही हैं.

AAP 89 सीटों पर आगे, दफ्तरों में जश्न हुआ शुरू

चुनाव आयोग की मानें तो पंजाब में आम आदमी पार्टी 89 और शिरोमणि अकाली दल 7, कांग्रेस 13 और 8 सीट पर अन्य आगे है.

दिग्गजों की किस्मत दांव पर-कांग्रेस 13, भाजपा 5, आप 88, शिअद 10, अन्य 1

पंजाब में मतगणना के रुझान आने शुरू हो गए हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीट से और पीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्वी से काफी पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझान में दिग्गजों की किस्मत दांव पर-कांग्रेस 13, भाजपा 5, आप 88, शिअद 10, अन्य 1

पंजाब में वोटों की गिनती शुरू

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार को शुरू हो गई है. आज शाम तक यह साफ हो जाएगा कि सूबे के मतदाताओं ने किसके पक्ष में वोट किया है और किसे विपक्षी दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया है.

भगवंत मान ने संगरूर गुरुद्वारा में टेका मत्था

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में गुरुद्वारा गुर्सागर मस्तुअना साहिब में मत्था टेका. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है.

नतीजे घोषित होने के बाद शाम को होगी कांग्रेस की बैठक

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक होगी. पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना से एक दिन पहले बुधवार को यह घोषणा की. सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा कि यह तय किया गया है कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 10 मार्च को पीपीसीसी कार्यालय (कांग्रेस भवन, सेक्टर 15) में शाम पांच बजे होगी. पंजाब कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अनुरोध है कि कृपया इसमें शामिल हों. सिद्धू ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अजय माकन और पवन खेड़ा के साथ बैठे हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की. कांग्रेस ने महासचिव अजय माकन और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा को पंजाब के लिए पार्टी का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

मतगणना की घड़ी नजदीक आई

राजनीतिक दल पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मतगणना के लिए केंद्रों पर अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. थोड़ी ही देर में रुझान सामने आने लगेंगे. देखना यह है कि यहां पर किसकी सरकार बनेगी और कौन विपक्ष में बैठेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें