लाइव अपडेट
मैं अपनी जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं- लोधी
रामपुर से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि, मैं अपनी जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं. वे दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं. मैं रामपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. भाजपा हमेशा से जनता के विकास के लिए काम करती रही है.
रामपुर में घनश्याम लोधी 42,192 वोटों से जीते
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने भारी जीत दर्ज की है. बीजेपी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने रामपुर के नए सांसद बन गए हैं. बीजेपी के घनश्याम लोधी 42,192 वोटों से जीत दर्ज की है. सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हार का सामना करना पड़ा है.
BJP's Ghanshyam Singh Lodhi wins by-poll in Uttar Pradesh's Rampur seat pic.twitter.com/M9kABFMQct
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
रामपुर में 2 बजे तक किस पार्टी को कितने वोट मिले
यूपी लोकसभा उपचुनाव परिणाम को लेकर चुनाव आयोग के अनुसार, रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को अब तक 324782 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 366457 वोट मिले हैं.
बीजेपी के घनश्याम लोधी 41 हजार वोटों से आगे
रामपुर में बीजेपी लगातार जीत की ओर बढ़ रही. इससे पहले सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी, लेकिन अब बीजेपी के घनश्याम सिंह ने लंबी बढ़त बना ली है. रामपुर में बीजेपी 41,488 वोटों से आगे चल रही है.
बीजेपी के घनश्याम लोधी 19 हजार वोटों से आगे
रामपुर में बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. आसिम राजा लगातार पीछे छूटते जा रहे हैं.
बीजेपी के घनश्याम लोधी 16,216 वोटों से आगे
रामपुर में बीजेपी के घनश्याम ने भारी बढ़त बना ली है. रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 16,216 वोटों से आगे चल रहे हैं. आसिम राजा लगातार पीछे छूटते जा रहे हैं.
रामपुर में बीजेपी से फिर से आगे
रामपुर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. यहां सपा औप बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर जारी है. रामपुर में बीजेपी से फिर से आगे निकल गई है. रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी 5,381 वोटों से आगे चल रहे हैं. आसिम राजा दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
रामपुर में 16वें राउंड की काउंटिंग जारी, सपा प्रत्याशी आगे
रामपुर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. यहां 16वें राउंड की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. सपा प्रत्याशी आसिम राजा करीब 13 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
सपा प्रत्याशी लगभग 9 हजार वोटों से आगे
रामपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा 145505 वोट पाकर अब तक सबसे आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी 136172 वोट हांसिल कर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी लगभग 9 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
रामपुर में सपा उम्मीदवार लगातार आगे
सपा ने दोनों सीटों पर इस समय बढ़त बनाई है. आजमगढ़ और रामपुर में सपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ में सपा 9231 मतों से आगे चल रही है. जबकि, रामपुर में सपा 8,221 वोटों से आगे चल रही है. आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. वहीं रामपुर में आसिम राजा आगे चल रहे.
रामपुर से मोहम्मद आसिम राजा आगे
यूपी लोकसभा उपचुनाव परिणाम को लेकर चुनाव आयोग ने अब तक के रुझान जारी किए हैं. आयोग के अनुसार, रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आसिम राजा, समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ सीट से आगे चल रहे हैं.
यूपी लोकसभा उपचुनाव परिणाम : भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आसिम राजा, समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ सीट से आगे चल रहे हैं। pic.twitter.com/SuZxej4dta
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2022
बीजेपी के घनश्याम 2810 वोट से आगे
रामपुर में बीजेपी के प्रत्याशी घनश्याम लोधी एक बार फिर आगे हो गए हैं. बीजेपी के घनश्याम 2810 वोट से आगे चल रहे हैं. सपा के आसिम राजा को 21,179 वोट प्राप्त हुए हैं. जबकि बीजेपी के घनश्याम को 23,989 वोट मिले हैं. फिलहाल, मतगणना जारी है.
सपा के आसिम राजा करीब 900 वोटों से आगे
रामपुर में 5 राउंड के रुझान आए सामने आ चुके हैं. सपा के आसिम राजा करीब 900 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी पीछे हुए.
भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी 2810 वोटों से आगे
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी 2810 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा उम्मीदवार आसिम रजा लगातार पीछे छूटते जा रहे हैं.
Rampur By Election: घनश्याम लोधी 500 वोटों से आगे
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है. भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी 500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Rampur By Election: आसिम रजा लगभग 1400 वोटों से आगे
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार आसिम रजा लगभग 1400 वोटों से आगे चल रहे हैं. रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. मतगणना के चलते सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है
Rampur By Election: मतगणना के चलते भारी पुलिस फोर्स की तैनाती
रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. मतगणना के चलते सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
Uttar Pradesh | Counting of bypoll votes in Rampur Lok Sabha constituency today, where voting was held on June 23 pic.twitter.com/Owd2A2ZWca
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
आज प्रदेश भर में बंद रहेंगी शराब की दुकानें
उत्तर प्रदेश में आज यानि 26 जून (रविवार) को प्रदेश भर में शराब की दुकानों (Liquor Shop Closed) का शटर डाउन रहेगा. रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी. आबकारी विभाग के तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर रविवार को शराब, बीयर व भांग की दुकानों को बंद रखते हुए 'ड्राई डे' मनाने का निर्णय लिया गया है.
Rampur By Election: रामपुर में 6 प्रत्याशी मैदान में
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में रविवार यानी आज सुबह आठ बजे से मतगणना होगी, जोकि देर शाम तक चलेगी. उम्मीद है कि शाम 6 बजे तक नए सांसद का नाम स्पष्ट हो जाएगा. इसी के साथ रामपुर को एक नया सांसद मिलेगा. मतगणना के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. काउंटिंग के लिए 25 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के 400 जवान काउंटिंग के लिए तैनात किए गए हैं. रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी और सपा के आसिम राजा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.
Rampur By Election: रामपुर उपचुनाव के लिए मतगणना आज
रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए आज यानी 26 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. मतगणना को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना के लिए अलग कक्ष बनाए गए हैं. काउंटिंग के दौरान एसडीएम और एआरओ मौजूद रहेंगे. बता दें कि उपचुनाव की मतगणना 31 से 35 राउंड तक होगी.
Rampur By Election: रामपुर में 41.71% मतदान हुआ था
रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए 23 जून को मतदान हुआ था. शाम 6 बजे तक रामपुर सीट पर औसतन 41.71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.