लाइव अपडेट
पंच तत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक
Tweet
Tweet
सतीश कौशिक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
और रो पड़े अनुपम खेर
सुभाष घई पहुंचे
अंतिम संस्कार की तैयारी
पति के निधन से बुरी तरह टूटीं सतीश कौशिक की पत्नी
डेलनाज ईरानी ने न्यूज 18 को बताया कि जब उन्होंने सुबह शशि को फोन किया तो उनकी आंखों में आंसू थे और बात करने की हालत में नहीं थी. डेलनाज ने भी एक्टर के नाम इमोशनल पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस लिखती है, एक प्रतिभाशाली निर्देशक एक्टर और अद्भुत इंसान सतीश जी के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. इंडस्ट्री में एक दोस्त के तौर पर वह मेरे लिए बहुत मायने रखते थे.
शिल्पा शेट्टी- सलमान खान एक्टर के घर पहुंचे
सतीश कौशिक के घर पहुंचे अभिषेक बच्चन
रणबीर कपूर पहुंचे सतीश कौशिक के घर
सतीश कौशिक का पुराना वीडियो वायरल
ये स्टार्स पहुंचे अंतिम दर्शन के लिए
अनिल कपूर ने लिखा भावुक पोस्ट
सतीश कौशिक के घर पहुंचे ये स्टार
सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार से पहले गुरुवार दोपहर को उनके घर जॉनी लीवर और राकेश रोशन नजर आए. इसके अलावा सतीश के घर बोनी कपूर भी पहुंचे.
अशोक पंडित बोले- पूरी इंडस्ट्री सदमे में है
सतीश कौशिक के भाई आए नजर
सतीश कौशिक के घर पहुंचे जावेद अख्तर
कुछ ही देर में अंतिम संस्कार
सतीश कौशिक के प्रबंधक संतोष राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार आज शाम ही मुंबई में किया जाएगा. भावुक राय ने कौशिक के साथ उनके आखिरी पलों को याद करते हुए कहा, ‘‘ उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उन्होंने मुझे फोन किया और मैं उन्हें अस्पताल ले गया.’’
Satish Kaushik Family: सतीश कौशिक के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनके बारे में
सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर मुंबई के लिए हुआ रवाना
अनुपम खेर ने कही ये बात
सलमान खान ने दी श्रद्धांजलि
Tweet
निर्माता हंसल मेहता ने ऐसे किया सतीश कौशिक को याद
निर्माता हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, सतीश जी बहुत जल्दी चले गए. समझ नहीं आ रहा कि कैसे कहूं कि आपकी बहुत याद आएगी. बेहतर किरदार निभाने की आपकी ललक, कहानियों को लेकर आपका जुनून और जीवन के लिए आपका प्यार अविस्मरणीय है. हमारी आने वाली फिल्म ‘एक डायरेक्टर की मौत’ अब नहीं बनेगी. ओम शांति.’
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जताया शोक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अभिनेता एवं निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय और निर्देशन के लिए हमेशा याद किया जाएगा. खट्टर ने ट्वीट किया, ‘‘प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, अभिनेता व हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के प्रमुख सतीश कौशिक जी के असामयिक निधन से बेहद स्तब्ध हूं. बेमिसाल अभिनय एवं निर्देशन हेतु उन्हें सदैव याद किया जाएगा. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह देने की प्रार्थना करता हूं. ओम शांति.’
पंकज त्रिपाठी ने सतीश कौशिक के निधन पर जताया शोक
Tweet
सतीश कौशिक को याद कर संजय कपूर ने लिखा इमोशनल नोट
सतीश कौशिक का हुआ पोस्टमार्टम
सूत्र के अनुसार, अभिनेता सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम हो चुका है. प्रारंभिक रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मृत्यु का कारण बताया गया.
Tweet
इस कारण Mr India के लिए सतीश कौशिक ने आमिर खान को किया था रिजेक्ट, वजह जानकर लगेगा झटका
आलिया भट्ट ने सतीश कौशिक को ऐसे किया याद
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर सतीश कौशिक की विभिन्न फिल्मों की तस्वीरें साझा की. एक्ट्रेस ने लिखा, दशकों के प्यार, हंसी और मनोरंजन के लिए धन्यवाद. RIP सर, आपकी कमी खलेगी. परिवार को प्यार और शक्ति.
विश्वास नहीं हो रहा सतीश कौशिक अब नहीं रहे
सनी देओल ने ट्वीट किया, "सतीश कौशिक जी के निधन की दिल तोड़ने वाली खबर. विश्वास नहीं हो रहा. वह बहुत खुशमिजाज व्यक्ति थे. भगवान परिवार और हमारे उद्योग को इस नुकसान से उबरने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति!"
पीएम मोदी ने सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताया
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "प्रख्यात फिल्मी हस्ती सतीश कौशिक के असामयिक निधन से दुखी हूं. वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन की बदौलत सभी का दिल जीता. उनकी रचनाएं दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना."
Tweet
सतीश कौशिक के मामले में जांच करेगी दिल्ली पुलिस
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस सतीश कौशिक की मौत मामले में जांच करेगी. पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि सतीश कौशिक की तबीयत जिस फार्महाउस पर खराब हुई थी, वहां क्या क्या हुआ था और वो कब वहीं पहुंचे थे. साथ ही पुलिस उन लोगों से भी बात करेगी जो उन्हें अस्पताल लेकर आये थे.
जॉनी लीवर ने किया पहली मुलाकात को याद
जॉनी लीवर ने ट्वीट किया, ''सतीश जी से मेरी पहली मुलाकात सन् 85 में हुई थी. एक विज्ञापन फिल्म पर हमने एक साथ किया था और अभी पिछले हफ्ते हम टुगेदर की शूटिंग कर रहे थे. एक महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता. यह हमारे और उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है. परिवार के लिए प्रार्थना और संवेदनाएं.''
Tweet
चंदा मामा चले गये...
अक्षय कुमार ने सतीश कौशिक संग तस्वीर शेयर कर लिखा, चंदा मामा चले गये. सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी के सेट पर उनके द्वारा लाई गई सहज हंसी के लिए उन्हें याद किया जाएगा. मुझे यकीन है कि वह पहले से ही स्वर्ग में सभी को मुस्कुरा रहा है. ॐ शांति.
सतीश कौशिक की भतीजी का बयान आया सामने
सतीश कौशिक की भतीजी अनीता शर्मा ने कहा, 'काश मैं उनमें प्राण फूंकने के लिए कुछ कर पाती. वह अभी छोटे थे, उनकी एक बड़ी बहन और एक भाई है. वे कैसे जिंदा रहेंगे? उन्होंने असल जिंदगी में लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई. भगवान अच्छे लोगों को जल्दी उठा लेते हैं.'
तीन बजे मुंबई लाया जायेगा सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों के मुताबिक, सतीश कौशिक का पोस्टमॉर्टम सुबह 11 बजे शुरू हुआ थ्रा उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर करीब 3 बजे मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.
सुनील शेट्टी ने जताया दुख
Tweet
युवराज सिंह ने ऐसे किया याद
युवराज सिंह ने लिखा, 'दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार से उठा. वह एक उत्कृष्ट कलाकार थे जो दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने में कभी असफल नहीं हुए. फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा नुकसान. उनके परिवार, प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'
Tweet
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शेयर किया पोस्ट
Tweet
आज दिल्ली में होगा पोस्टमार्टम
अभिनेता सतीश कौशिक का आज दिल्ली के अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
अस्पताल ले जाते वक्त पड़ा दिल का दौरा
अनुपम खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे. जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की. अनुपम खेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने ड्राईवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा. देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा.’’ इससे पहले अनुपम खेर ने एक ट्वीट में लिखा था कि वह कौशिक के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं.
कंगना रनौत ने जताया दुख
Tweet
केआरके से 15 दिन पहले ही की थी बात
Tweet
अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया,' अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. शांति शांति..
Tweet
अरमान मलिक ने शेयर किया पोस्ट
Tweet
रितेश देशमुख बोले- विश्वास नहीं होता...
रितेश देशमुख ने ट्वीट किया कि, विश्वास नहीं होता कि तुम चले गए. तुम्हारी हार्दिक हंसी अब भी मेरे कानों में गूँजती है. एक दयालु और उदार सह-अभिनेता होने के लिए धन्यवाद, एक मूक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद. आपको याद किया जाएगा, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी. #सतीशकौशिक जी. आपकी आत्मा को शांति मिले.
Tweet
मनोज जोशी ने शेयर किया पोस्ट
मनोज जोशी ने ट्वीट किया,'अपने सबसे प्रिय मित्रों में से एक सतीश कौशिक के दुखद निधन पर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.
Tweet
मधुर भंडारकर ने दी श्रद्धांजलि
मधुर भंडारकर ने सतीश कौशिक ने निधन पर दुख प्रकट करते हुए लिखा,' मैं अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन से बहुत स्तब्ध हूं, जो हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर थे, उन्हें फिल्म बिरादरी और लाखों प्रशंसकों द्वारा बहुत याद किया जाएगा, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ओमशांति.
Tweet
सतीश कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल
सतीश कौशिक ने देर रात अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थी और कैप्शन के जरिए बताया था कि उन्होंने होली की पार्टी जुहू स्थित जानकी कुटीर में मनायी थी जिसमें जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी, अली फजल, ऋचा चड्ढा शामिल हुए थे. उन्होंने अली और ऋचा को एक खूबसूरत कपल कहा था. इसके साथ साथ उन्होंने सभी को होली की बधाई दी थी. सतीश कौशिक की हंसते हुए तस्वीरें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो अगली सुबह हमारे साथ नहीं होंगे.
Tweet
अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, “जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश ! ओम् शांति!” बता दें कि सतीश कौशिक अपने पीछे अपनी पत्नी और बेटी को छोड़ गये हैं.
Tweet
सतीश कौशिक का निधन
जानेमाने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है. उन्होंने गुरुवार (9 मार्च) की सुबह अंतिम सांस ली. अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी. सतीश कौशिक एक अभिनेता, कॉमेडियन, पटकथा लेखक, निर्देशक और निर्माता थे. उनका जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ था. बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था.