25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

Pakistan vs Sri Lanka:पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है. एक हाई स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया है. दोनों पारियों में 300 से अधिक रन बने हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान को 345 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट के नुकसान पर 48.2 ओवर में जीत हासिल की ली. पाकिस्तान की ओर अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान ने शतक जड़ा. रिजवान ने अंत तक क्रीज पर जमे रहे और 120 गेंद पर नाबाद 134 रन बनाए.

लाइव अपडेट

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने हैदराबाद में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान को 345 रनों का लक्ष्य दिया. अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान की शतक के दम पर 48.2 ओवर में 345 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम किया.

Pakistan vs Sri Lanka Live: पाकिस्तान को चौथा झटका

पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है. साउद शकील आउट हो गए हैं. उन्होंने 31 रनों की पारी खेली. लेकिन पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है. टीम जीत ये कुछ ही रन दूर है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: मोहम्मद रिजवान ने जड़ा शतक

अब्दुल्लाह शफीक के बाद मोहम्मद रिजवान ने भी शतक जड़ दिया है. रिजवान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 97 गेंद पर शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े.

Pakistan vs Sri Lanka Live: मोहम्मद शफीक ने जड़ा शतक

मोहम्मद शफीक शतक जड़कर आउट हो गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण पारी खेली. पाक टीम को तीसरा झटका लगा है. पथिराना की गेंद पर सब्सिट्यूट खिलाड़ी हेमंथा ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा. शफीक 103 गेंद पर 113 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए.

Pakistan vs Sri Lanka Live: मोहम्मद रिजवान का अर्धशतक

अब्दुल्लाह शफीक के बाद मोहम्मद रिजवान ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 58 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया. इस बीच उन्होंने पांच चौके लगाए. रिजवान ने शफीक के साथ शतकीय साझेदारी कर ली है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: पाकिस्तान का स्कोर 150 के पार

पाकिस्तान का स्कोर 27 ओवर की समाप्ति पर 151 रन पहुंच गया है. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने पारी को संभाल लिया है. शफीक 79 रन और रिजवान 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: अब्दुल्लाह शफीक का अर्धशतक

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने अर्धशतक जड़ दिया है. टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. पाकिस्तान ने 100 रन का आंकड़ा 19वें ओवर में पार किया है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: 10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 48-2

पाकिस्तान के रनों की गति थम सी गई है. दो शुरुआती झटके लगने के बाद अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान 10 ओवर की समाप्ति पर 48 रन बना चुका है. शफीक 28 गेंद पर 22 रन और रिजवान 5 गेंद पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Pakistan vs Sri Lanka Live: पाकिस्तान को लगे दो शुरुआती झटके

पाकिस्तान को पावर प्ले में दो शुरुआती झटके लगे हैं. दो बल्लेबाज आउट हो गए हैं. 16 के स्कोर पर इमाम उल हक पवेलियन लौट गये. कप्तान बाबर आजम भी बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए और आठवें ओवर में 10 रन बनाकर आउट हो गए. सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों विकेट दिलशान मधुशंका ने चटकाए.

श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 345 का लक्ष्य

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 50 ओवर में जीत के लिए 345 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है. श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतकीय पारी खेली. मेंडिस ने 77 गेंद पर 122 रन बनाए, जबकि सदीरा ने 89 गेंद पर 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने भी 51 रनों की जोरदार पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट हसन अली ने चटकाए. हारिफ राऊफ को अंतिम ओवर में दो सफलता मिली. शाहीन अफरीदी महंगे साबित हुए और नौ ओवर में 77 रन लुटाकर केवल एक विकेट लिए.

Pakistan vs Sri Lanka Live: महीश तीक्षणा आउट

हारिस राऊफ ने महीश तीक्षणा को बोल्ड कर दिया है. तीक्षणा खाता भी नहीं खोल पाए. श्रीलंका को आठवां झटका लगा है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: समरविक्रमा आउट

सदीरा समरविक्रमा शतक जड़कर आउट हो गए हैं. हसन अली की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उनका कैच पकड़ा सदीरा ने 89 गेंद पर 108 रनों की पारी खेली. उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए.

Pakistan vs Sri Lanka Live: सदीरा समरविक्रमा ने जड़ा शतक

सदीरा समरविक्रमा ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने 82 गेंद पर अपने 100 रन पूरे किए. सदीरा ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए. समरविक्रमा के शतक के ठीक बाद दासुन शनाका आउट हो गए हैं. शनाका 12 रन बनाकर आउ हुए हैं. शाहीन अफरीदी की गेंंद पर बाबर आजम ने उनका कैच पकड़ा.

Pakistan vs Sri Lanka Live: श्रीलंका का स्कोर 300 के पार

श्रीलंका का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है. श्रीलंका ने पांच विकेट खोकर 44 ओवर में 309 रन बना लिए हैं. सदीरा समरविक्रमा शतक के बेहद करीब हैं. दासुन सनाका कुछ ही देर पहले क्रीज पर आए हैं और सात रन बनाकर खेल रहे हैं.

Pakistan vs Sri Lanka Live: श्रीलंकाई टीम 250 के पार 

टीम ने 37 ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ टीम का 250 का आंकड़ा पार कर लिया है. सदीरा समरविक्रमा नाबाद 62 रन की पारी के साथ मैदान में डेट हुए हैं.

Pakistan vs Sri Lanka Live: 15 ओवर का खेल बाकी 

15 ओवर का खेल बाकी है. टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए हैं. श्रीलंका टीम पाने 250 के आंकड़े से तीन रन दूर है. देखना ये कि क्या पाकिस्तान टीम श्रीलंका के खिलाड़ियों को 15 ओवर में 300 का आंकड़ा पार करने से रोक पाते हैं.

Pakistan vs Sri Lanka Live: सदीरा समरविक्रमा ने जड़आ अर्धशतक 

सदीरा समरविक्रमा ने 34वें ओवर की पहली गेंद पर एक भाग कर एक रन लिया उसके साथ ही उनका अर्धशतक पूरा हो गया है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: श्रीलंक को लगा तीसरा झटका कुसल मेंडिस आउट 

श्रीलंक को तीसरा झटका कुसल मेंडिस के रूप में लगा है. कुसल मेंडिस शतक बना के आउट हो गए हैं. मेंडिस हसन आली की घातक बल्लेबाजी को सही तरह से जज नही कर पाए और इमाम के हाथों अपना कैच थमा बैठे. सदीरा समरविक्रमा अपने अर्धशतक के बिल्कुल करीब है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: श्रीलंका 200 के पार 

श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. कुसल मेंडिस नाबाद शतकीय पारी के साथ मैदान पर डेट हुए हैं. उनके साथ मैदान पर सदीरा समरविक्रमा  पारी को आगे की तरफ ले जा रहे हैं.

Pakistan vs Sri Lanka Live: कुसल मेंडिस का शतक हुआ पूरा

कुसल मेंडिस ने 27वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ के शतक पूरा किया. इन्होंने 65 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के के मदद से अपना 100 काा आंकड़ा पार किया. अभी इनका स्ट्रीक रनरेट 154.41 है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: 25 ओवर का खेल समाप्त 

25 ओवर का खेल खत्म हो गया है. श्रीलंका टीम बेहतर लय में नजर आ रही है . कुसल मेंडिस अपने शतक से 8 रन दूर हैं. टीम ने 25 ओवर की समाप्ति के बाद 180 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: श्रीलंका का स्कोर 150 के पार 

22 ओवर की समाप्ति के बाद श्रीलंकाई टीम ने 150 का आंकड़ा पार कर लिया है. कुसल मेंडिस अपने शतक से 21 रन दूर हैं. अभी तक उन्हने कुल 55 गेंदों में 10 चौके और टीम छक्के के साथ 79 रन की नाबाद पारी खेली है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: सदीरा समरविक्रमा मैदान पर 

सदीरा समरविक्रमा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं. मैदान पर पहले से मौजूद कुसल मेंडिस जिन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम की स्कोर की बात करें तो 19 ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 120 के पार चला गया है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: श्रीलंका को लगा दूसरा झटका निसांका आउट 

श्रीलंका को दूसरा झटका निसांका के रूप में लगा है. शादाब खान की गेंदबाजी में  शफीक के हाथों निसंका आउट हो गए हैं .  

Pakistan vs Sri Lanka Live: 15 ओवर का खेल समाप्त 

श्रीलंकाई टीम ने 15 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 90 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. दोनो बल्लेबाज अपने अर्धशतक के बिल्कुल नजदीक हैं. श्रीलंकाई टीम का मनोबल बढ़ता हुवा नजर आ रहा है. दोनो बल्लेबाज पूरे लय में प्रतीत हो रहे हैं.

Pakistan vs Sri Lanka Live: दोनों बल्लेबाज अच्छे लय में 

पथुम निसांका बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वो अपने अर्धशतक के बिल्कुल करीब है. उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 7 चौके और एक छक्के के मदद से 45 रन बनाए हैं. अभी वह नाबाद अपने देश के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Pakistan vs Sri Lanka Live: 10 ओवर का खेल समाप्त 

10 ओवर की समाप्ति के बाद टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए. दोनो बल्लेबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं.

Pakistan vs Sri Lanka Live: श्रीलंकाई टीम ने अपना अर्धशतक किया पूरा 

श्रीलंका टीम के बल्लेबाज टीम को फिर एक बार बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. श्रीलंकाई टीम ने एक विकेट के नुकसान के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 50 का आंकड़ा पार कर लिया है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: पथुम और मेंडिस ने जड़ा दो-दो चौका 

कुसलं परेरा का विकेट खोने के बाद श्रीलंकाई बैट्‌समैन पथुम और मेंडिस पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दबाव बनाने से रोक रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अबतक दो-दो चौका जड़ा है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: पाकिस्तानी गेंदबाज एक्शन में

दूसरे ओवर में कुसल परेरा को शून्य पर आउट करने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी एक्शन में दिख रहे हैं. जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम दबाव में नजर आ रही है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: कुशल परेरा शून्य पर आउट

श्रीलंका की टीम को दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा है उनके ओपनर कुशल परेरा जीरो पर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने चलता किया. रिजवान ने उनका कैच लपका. परेरा की जगह पर कुसल मेंडिस ग्राउंड पर आए हैं.

Pakistan vs Sri Lanka Live: श्रीलंका के ओपनर ग्राउंड पर

श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका और कुशल परेरा पिच पर हैं और पथुम ने श्रीलंका का खाता चार रन बनाकर खोला है.

Pakistan vs Sri Lanka Live: महेश थीक्षाना टीम में शामिल

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टाॅस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. इसकी वजह बताते हुए शनाका ने कहा कि दूसरे हाफ में गेंदबाजों को कुछ मदद मिल रही है. दासुन ने कहा कि इस बार हमारी टीम में कासुन राजिथा की जगह पर महेश थीक्षाना को शामिल किया गया है.

बाबर आजम ने कहा विकेट बहुत सूखा 

टाॅस हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि विकेट बहुत सूखा लग रहा है और पहले दस ओवर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. टीम में हमने एक बदलाव किया है फखर की जगह अब्दुल्ला शफीक को टीम में शामिल किया गया है. मैच में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

देखें दोनों टीम का प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

श्रीलंका ने टाॅस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

हैदराबाद के ग्राउंड पर श्रीलंका की शुरुआत अच्छी हुई है. श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

महेश थीक्षाना हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन में शामिल

श्रीलंका के लिए खुशी की बात यह है कि उनके स्पिनर महेश थीक्षाना आज प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से वे टीम से बाहर चल रहे थे.

पाकिस्तान का पलड़ा भारी

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जो रिकाॅर्ड अबतक देखने को मिले हैं उसके हिसाब से श्रीलंका एक ऐसी टीम है जिसने विश्वकप में कभी भी पाकिस्तान को नहीं हराया है. वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए नौ मुकाबले में से आठ में पाकिस्तान की टीम विजयी हुई है, इसलिए पाक टीम पर कोई खास मनोवैज्ञानिक दबाव भी नहीं है.

श्रीलंका की टीम अभी तक लय में नहीं

पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम की तुलना करें तो पाकिस्तान अभी बेहतर स्थिति में है, एक तो पहला मैच जीतकर उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, वहीं हैदराबाद के ग्राउंड पर यह उनका दूसरा मैच है और वे यह जान चुके हैं कि पिच किस तरह का खेलने वाली है. वहीं श्रीलंका अंकतालिका में नौवें नंबर पर है और एशिया कप से खराब प्रदर्शन से जूझ रही श्रीलंका टीम अभी तक अपने लय में नहीं आ पाई है.

Pro Kabaddi Auction LIVE: अमीरमोहम्मद जफरदानेश 68 लाख में यू मुंबा के पास गए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें