लाइव अपडेट
लखनऊ में खुला यूपी का पहला ट्रांसजेंडर सेल
लखनऊ में उत्तर प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर सेल कमिश्नरेट पुलिस की पहल से शुरू किया गया. अब ट्रांसजेंडर और महिलाओं को पुलिस के पास जाते हुए हिचकिचाना नहीं पड़ेगा. खासकर, ट्रांसजेंडर की हिचकिचाहट दूर होगी. ट्रांसजेंडर की समस्या का हल यहां आसानी से होगा. ट्रांसजेंडर सेल (पुलिस सहायता केंद्र) का लोकार्पण गुरुवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सोमेन वर्मा एवं अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने किया.
ज्ञानवापी मामले कोर्ट ने बहस के बाद पत्रावली सुरक्षित रखी
Varanasi News: जितेंद्र सिंह बिसेन ने स्पेशल सीजेएम की अदालत में 156(3) के तहत ज्ञानवापी के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ का अंजुमन इंतजामिया के सचिव पर आरोप लगाया था. इसे पिछले दिनों अदालत ने खारिज कर दिया था. इस आदेश के खिलाफ जिला जज की कोर्ट में निगरानी याचिका दाखिल की गई थी. इस पर गुरुवार को बहस हुई. अदालत ने बहस सुनने के बाद आदेश के लिए पत्रावली सुरक्षित रख ली है.
सपा ने 24 जून को बुलाई बड़ी बैठक
समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 24 जून को लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा होगी.
1 जुलाई से शुरू होगा स्कूल चलो अभियान
विभागीय बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि, 1 जुलाई से स्कूल चलो अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करना है. बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा परिषद दोनों के स्तर अपने-अपने स्कूलों को ठीक करने की व्यवस्था करनी होगी.
सीएम योगी ने 10वीं के मेधावी छात्रों से की मुलाकात
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईस्कूल के 10 मेधावी छात्रों एवं उनके माता-पिता, प्रधानाचार्यों और अध्यापकों से मुलाकात की. सीएम योगी ने कहा कि, प्रश्न पत्र विद्यार्थी के मानसिक स्तर को जांचने का एक माध्यम होता है. प्रश्न पत्र बहुत क्लिष्ट हो तो यह अच्छे परीक्षक की निशानी नहीं होती. प्रश्न पत्र सहज हो, सरल हो व हर बच्चे के मानसिक स्तर को जांचने का माध्यम बन सके कि वह बौद्धिक रूप से कितना परिपक्व हुआ है.
गाजियाबाद में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत
गाजियाबाद से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. हादसे में यहां 2 युवकों की दर्दनाक मौत और 3 युवकों के घायल होने की खबर है. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी युवक बागपत के घिटोरा गांव के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा एक वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ है, जिसके कारण युवकों की कार पलट गई. घटना बंथला चिरौडी रोड पर सिखरानी गांव की है
सीएम योगी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुन्यतिथी पर उनको श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, 'श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान ने उस समय पूरे देश को झकझोर दिया था. उन्होंने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी.
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुन्यतिथी पर उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान ने उस समय पूरे देश को झकझोर दिया था। उन्होंने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी।”आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे CM योगी
NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू दिल्ली में कल अपना नामांकन करेंगी. इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. 24 जून को राष्ट्रपति पद के लिए मुर्मू अपना नामांकन करेंगी. सीएम योगी आज शाम 7.30 बजे दिल्ली जाएंगे.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे सीएम
प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
रामपुर और आजमगढ़ सीट के उपचुनाव के लिए आज यानी 23 जून को मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी ने दिनेश लाल यादव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि सपा ने धर्मेंद्र यादव और बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली प्रत्याशी बनाया है.
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के बीच आजम खान का बड़ा आरोप
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के बीच सपा नेता आजम खान ने प्रशासन ने पर गंभीर आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि, हम तो सारी रात जागे हैं और हमारे प्रत्याशी संसद के सभी थाने गए हैं. सबसे ज्यादा अभद्र व्यवहार थाने गंज के इंस्पेक्टर ने किया और उसने लोगों के साथ मार-पीट भी की. अगर वोट प्रतिशत गिराई जाती है तो इसका इल्जाम पूरा प्रशासन पर आएगा.