लाइव अपडेट
औद्योगिक क्षेत्र कानपुर की महिलाओं के लिए खुली पहली प्रेरणा कैंटीन
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान के साथ ही उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने अब सेफ औद्योगिक क्षेत्रों में महिलाओं के लिए प्रेरणा कैंटीन खोलने की पहल की है. इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के औद्योगिक क्षेत्र रुरा, कानपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं के लिए प्राधिकरण द्वारा पहली प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया गया. इस पहल के माध्यम से ने सिर्फ महिलाओं को पोशाक और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा, बल्कि बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा.
जौनपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग पांच लोग घायल हो गए.
जौनपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग पांच लोग घायल हो गए. दो लोग को गोली लगी है. पांचों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. यह घटना जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में हुई है. यहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.
KGMU ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग 24 घंटे सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा देगा
KGMU ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने मरीज हित में प्लेटलेट मिलने का आदेश जारी किया है. 24 घंटे सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा मिलेगी विभाग की अध्यक्ष डॉ तूलिका चंद्रा ने बताया कि डेंगू के गंभीर मरीजों की हर समय एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट) हो सकेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में 'अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन' में सहभाग किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनपद हापुड़ में भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमी क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित 'अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन' में सहभाग किया. इस अवसर पर ₹136 करोड़ लागत की जन-कल्याणकारी परियोजनाओं के लोकार्पण. शिलान्यास के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित हुआ.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा , भाजपा कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, कई अन्य राज्यों में चुनावों को बहुत जल्दी भूली
लखनऊ, यूपी: विभिन्न राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि "वे (भाजपा) कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, कई अन्य राज्यों में चुनावों को बहुत जल्दी भूल गए हैं. यह उनका आचरण करने का तरीका है. कांग्रेस जीतेगी.
आगरा के सदर बाजार में फायरिंग, दो लोग घायल
आगरा के कथित फायरिंग मामले में आगरा के DCP सूरज राय ने बताया कि "आज सुबह थाना सदर बाजार के राजपुर चुंगी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना मिली। झड़प में दो व्यक्ति घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है. दोनों खतरे से बाहर हैं. अभी फायरिंग होने की पुष्टि नहीं हो पाई है. तहरीर दिए जाने के बाद संगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अयोध्या में दीपोत्सव के बाद पांच वर्ष तक जारी रहेगा लेजर शो
अयोध्या में दीपोत्सव के बाद पांच वर्ष तक लेजर शो लगातार जारी रहेगा. राम की पैड़ी पर लेजर शो जारी रहेगा. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को दो लेजर शो दिखाए जाएंगे.
सीएम योगी ने बुलंदशहर में 224 करोड़ की 104 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
सीएम योगी ने बुलंदशहर में क़रीब 224 करोड़ की 104 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही 600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. वहीं योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और मकानों की चाबी भी दी गईं. दीपावली पर लाभार्थी महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दिए जायेंगे.
लखनऊ में अपना दल कमेरावादी के नेता आज देंगे धरना, पल्लवी पटेल होंगी शामिल
लखनऊ में हजरतगंज में अंबेडकर प्रतिमा के सामने अपना दल कमेरावादी के नेता सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर आज धरना-प्रदर्शन करेंगे. साथ ही नेता और कार्यकर्ता सोनेलाल पटेल को श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान पल्लवी पटेल 1 बजे धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगी.
वाराणसी में आयकर विभाग की टीम की छापेमारी, वाराणसी खबरें के कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी
वाराणसी में नारायण दास सर्राफा के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम की छापेमारी जारी है. यह छापेमारी गोल्ड व्यवसाय में टैक्स चोरी के मामले में हो रही है. लखनऊ और बनारस की संयुक्त टीम यह कार्रवाई कर रही है. भेलूपुर थाना स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है.
जब तक जनगणना नहीं होगी, सभी वर्ग के लोगों को उचित आरक्षण नहीं मिल पाएगा- शिवपाल सिंह यादव
#WATCH | Uttar Pradesh: Samajwadi Party leader Shivpal Singh Yadav says, "Samajwadi Party always wants that there should be a caste census. Unless the census is conducted, people of all classes will not be able to get proper reservations... As soon as the Samajwadi Party forms… pic.twitter.com/IOSNqzcqUt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 16, 2023
सीएम योगी का बुलंदशहर दौरा आज, मिनट टू मिनट कार्यक्रम में होंगे शामिल
सीएम योगी आज हेलीकॉप्टर से 12.05 पर बुलंदशहर पहुंचेंगे. यहां मिनट टू मिनट कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम योगी 12.10 से 01.10 तक महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम योगी 01.50 पर हापुड़ के लिए रवाना होंगे. यहां टीपीनगर में होने वाले सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
मेरठ में पटाखा फैक्टरी में बड़ा धमाका, पांच घायल, राहत-बचाव कार्य जारी
#WATCH | Uttar Pradesh: 5 injured after an explosion took place at a house in Meerut's Lohia Nagar. pic.twitter.com/97VgvY2Aux
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 17, 2023
अखिलेश यादव का कानपुर दौरा आज, नेताजी मंडल महोत्सव में होंगे शामिल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज कानपुर में रहेंगे. यहां आल इंडिया यादव महासभा द्वारा आयोजित नेताजी मंडल महोत्सव में शामिल होंगे. यहा कार्यक्रम मनोज इंटरनेशनल होटल में होगा. इसके बाद मृतक किसान बाबू के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगेस्टर मामले की आज होगी सुनवाई
माफिया मुख्तार अंसारी पर मजदूर हत्याकांड मामले में आजमगढ़ की MP-MLA कोर्ट में सुनवाई कंडोलेंसे के कारण तीन सितंबर को नहीं हो सकी थी. इस मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी. मामले में अब तक 10 लोग गवाही दे चुके हैं. वहीं गैंगस्टर के मामले में सुनवाई 17 अक्टूबर को होनी है.
बसपा सुप्रीमो मायावती आज से चार दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेंगी, यहां जनसभा करेंगी
बसपा सुप्रीमो मायावती आज से चार दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेंगी. यहां बीएसपी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करेंगी. राजस्थान में बसपा अध्यक्ष मायावती 4 दिन में 8 जनसभाएं करेंगी. बता दें कि राजस्थान में 17, 18,19 और 20 नवंबर को मायावती की जनसभा होगी.