21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav Voting LIVE: यूपी चुनाव का 5वां चक्रव्यूह हो गया पार, अब छठे-सातवें की बिसात तैयार

UP Chunav 2022 Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के तहत रविवार 27 फरवरी को यूपी के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया. इस फेज में कुल 693 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां पढ़ें यूपी चुनाव के पांचवें चरण के मतदान की पल-पल की अपडेट...

लाइव अपडेट

प्रयागराज में 53.77 प्रतिशत वोटिंग

प्रयागराज में कुल 53.77 प्रतिशत वोटिंग हुई. इससे पहले सुबह 5 बजे तक 50.89, तीन बजे तक 42.29, एक बजे तक 30.37, 11 बजे तक 18.62, सुबह 9 बजे तक 6.94 प्रतिशत मतदान हुआ था.

स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर हमला बोला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सवाल अखिलेश यादव से हो रहा है, जवाब प्रियंका गांधी दे रही हैं. सत्ता के लिए दोनों हाथ मिलाएंगे.

छठे-सातवें चरण पर अब सभी राजनीतिक दलों की नजर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का पांचवां चरण 27 फरवरी को सम्पन्न हो गया. इसी के साथ अब छठे और सातवें चरण के मतदान पर सभी राजनीतिक दलों की नजर बनी हुई है. पूर्वांचल में मतदान के लिए सभी ने कोशिशें तेज कर दी हैं. छठा चरण 3 मार्च और अंतिम यानी सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को सम्पन्न होगा. वहीं, परिणामों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग ने 10 मार्च का दिन निर्धारित किया है.

पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • अमेठी- 52.82%

  • रायबरेली- 56.06%

  • सुल्तानपुर- 54.91%

  • चित्रकूट- 59.50%

  • प्रतापगढ़- 50.20%

  • कौशाम्बी- 56.96%

  • प्रयागराज- 51.29%

  • बाराबंकी- 54.75%

  • अयोध्या- 58.01%

  • बहराइच- 54.68%

  • श्रावस्ती- 57.24%

  • गोंडा- 54.21%

पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान संपन्न

यूपी चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार को संपन्न हो गया. पांचवें चरण में 693 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, पांचवें चरण के मतदान के दौरान कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला करने की खबर आई. गुलशन यादव ने आरोप लगाया कि हवाई फायरिंग की गई और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. उन्होंने कुंडा से मौजूदा विधायक और जनसत्ता दल (लो) के सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया.

प्रतापगढ़ में फर्जी वोटिंग का सपा ने लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा-249 के बूथ नंबर- 403, 409, 411 और 304 पर फर्जी वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग जांच करके कार्रवाई करे.

पूर्वांचल में झाड़ू से भूत उतारने का प्रचलन- संजय सिंह

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि पूर्वांचल में झाड़ू से भूत उतारने का प्रचलन है. उत्तर प्रदेश की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से दुखी है. जिस तरह से मतदाताओं का उत्साह दिख रहा है, उससे पता चलता है कि उन्होंने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है.

गोल्फ कार्ट में पीएम मोदी ने किया जनता का अभिवादन

यूपी में एक तरफ पांचवें चरण का मतदान जारी रहा. दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने गोल्फ कार्ट में बैठकर जनता का अभिवादन किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

प्रयागराज में बम धमाके में एक की मौत

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में प्रयागराज के करेली में 12 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी बीच बम धमाके में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है साइकिल पर बम टांग कर रखा गया था. इसी दौरान धमाके से हादसा हो गया.

UP Election 2022: गुलशन यादव पर हमले से अखिलेश यादव नाराज, कहा- शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान

गोरखपुर के चौरी चौरा में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम यह भी योजना बना रहे हैं कि अगले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में प्रत्येक परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.

‘मानवता और न्याय पर आधारित हो राजनीति’

आजमगढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के 75 साल बाद भी जाति, पंथ और धर्म के आधार पर राजनीति की जा रही है. इसके बजाय राजनीति मानवता और न्याय पर आधारित होनी चाहिए.

पांचवें चरण में दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • अमेठी- 46.42%

  • रायबरेली- 46.86%

  • सुल्तानपुर- 46.43%

  • चित्रकूट- 51.56%

  • प्रतापगढ़- 44.29%

  • कौशाम्बी- 48.66%

  • प्रयागराज- 42.62%

  • बाराबंकी- 45.53%

  • अयोध्या- 50.66%

  • बहराइच- 48.75%

  • श्रावस्ती- 36.57%

  • गोंडा- 34.35%

सिद्धार्थनाथ सिंह पर मतदान प्रभावित करने का आरोप

इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं सपा प्रत्याशी ऋचा ने कहा, 'लोकतंत्र की हत्या हो रही है. सिद्धार्थनाथ सिंह यहां आए थे. लोगों को वोट नहीं करने दे रहे हैं.' उन्होंने स्थानीय मीडिया से यह भी कहा कि पुलिस उनके प्रभाव में काम कर रही है. उधर, समाजवादी पार्टी की ओर से एक के बाद एक कई ट्वीट कर बूथ कैप्चरिंग होने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं.

5वें चरण में पीठासीन अफसर से लेकर SDM तक पर लग रहे आरोप

Up Chunav Voting Live: यूपी चुनाव का 5वां चक्रव्यूह हो गया पार, अब छठे-सातवें की बिसात तैयार
Up chunav voting live: यूपी चुनाव का 5वां चक्रव्यूह हो गया पार, अब छठे-सातवें की बिसात तैयार 1

यूपी में हो रहे पांचवें चरण के मतदान में समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से कई आरोप लगाकर चुनाव आयोग से निष्पक्ष वोटिंग कराने की अपील की जा रही है. इस बीच सपा की ओर से ट्वीट कर आरोप लगाया गया है कि गोंडा के विधानसभा तरबगंज-299 में एसडीएम घर में घुसकर बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए बना रहे हैं दबाव. हालांकि, एसडीएम ने इस आरोप को नकार दिया है. वहीं, सपा ने प्रतापगढ़ में कई बूथ पर पीठासीन अधिकारियों पर भी संगीन आरोप लगाए हैं.

कुंडा में सुरक्षा बल कर रही फ्लैग मार्च

प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च करके माहौल में व्याप्त तनाव को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, समाजवादी पार्टी मतदान के शुरू होने के साथ ही राजाभैया के समर्थकों पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है. आरोपों के समर्थन में सपा की आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से कई तरह के ट्वीट भी किए जा रहे हैं. इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान की देखरेख में वहां फ्लैग मार्च करने का फैसला किया गया है.

पांचवें चरण में दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • अमेठी- 36.02%

  • रायबरेली- 33.64%

  • सुल्तानपुर- 34.85%

  • चित्रकूट- 38.99%

  • प्रतापगढ़- 33.72%

  • कौशाम्बी- 37.18%

  • प्रयागराज- 30.56 %

  • बाराबंकी- 36.25%

  • अयोध्या- 38.79%

  • बहराइच- 37.31%

  • श्रावस्ती- 36.57%

  • गोंडा- 34.35%

राजा भैया के लोगों ने किया हमला- गुलशन यादव

कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने आरोप लगाया है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया. राजा भैया के लोगों ने उन पर हमला किया है. हवाई फायरिंग के साथ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. गुलशन यादव ने आरोप लगाया कि अपनी हार से राजा भैया बौखला गए हैं. बता दें सपा ने आरोप लगाया था कि कुंडा के पहाड़पुर में गुलशन यादव पर जानलेवा हमला किया गया है. इसको लेकर पार्टी चुनाव आयोग से भी मिली.

गुलशन यादव पर हमले की चुनाव आयोग से शिकायत

कुंडा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले का आरोप पार्टी ने लगाया है. यूपी के सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. उन्होंने जनसत्ता दल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है.

केवलपुर में ई‍वीएम खराब होने से रूका मतदान

श्रावस्ती के भिनगा विधानसभा के केवलपुर में ईवीएम खराब होने की शिकायत आई है. बूथ संख्या 220 पर ई‍वीएम में खराबी आने की शिकायत की गई. ईवीएम खराब होने के कारण 15 मिनट तक मतदान बाधित रहा. मतदान कर्मियों ने ईवीएम को ठीक कराकर मतदान को शुरू कराया.

श्रावस्ती में मतदान करने से ग्रामीणों का इंकार 

श्रावस्ती के विधानसभा 290 में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्राणीणों ने आरोप लगाया कि 5 साल से कोई विकास नहीं हुआ है. इसी कारण वो मतदान नहीं करेंगे. इसी बीच सुबह 11 बजे तक कुल 21 मतदाताओं ने वोट डाले.

कुंडा में वोटर्स को धमका रहे राजा भैया- सपा

सपा ने आरोप लगाया है कि कुंडा विधानसभा में जनसत्ता दल और राजा भैया मतदाताओं को घमका रहे हैं. राकेश पासी नामक मतदाता पर जानलेना हमला हुआ है. पार्टी ने वीडियो पोस्ट कर भी चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की. वहीं, गुलशन यादव पर भी हमले के आरोप भी लगाए गए हैं. दूसरी तरफ प्रतापगढ़ पुलिस ने गुलशन यादव पर हमले को तथ्यहीन बताया है.

पांचवें चरण में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

  • अमेठी- 21.55%

  • रायबरेली- 20.11%

  • सुल्तानपुर- 22.44%

  • चित्रकूट- 25.59%

  • प्रतापगढ़- 20.09%

  • कौशाम्बी- 25.03%

  • प्रयागराज- 18.78%

  • बाराबंकी- 18.67%

  • अयोध्या- 24.61%

  • बहराइच- 22.82%

  • श्रावस्ती- 23.18%

  • गोंडा- 22.29%

यूपी चुनाव में बीजेपी हार रही है- पीएल पुनिया

बाराबंकी में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता चल गया है कि वो कमजोर हुए हैं और हार रहे हैं. यही कारण है कि पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा को प्रचार करने के लिए बुलाया गया है.

सपा का आरोप- कई जगहों पर ई‍वीएम खराब

सपा ने पांचवें चरण के मतदान के दौरान कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की बात कही है. सपा ने ट्वीट करके बताया कि सुल्तानपुर सदर 189 में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. बूथ संख्या 324, 325 और 330 में मतदाताओं को वोट डालने से भी रोका जा रहा है. सपा ने आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला

प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से पांचवें फेज में उतरे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले की खबर आई है. सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने आरोप लगाया है कि राजा भैया के समर्थकों ने सपा प्रत्याशी की गाड़ी पर पहाड़पुर के पास हमला कर दिया. पुलिस पर मिलीभगत का आरोप का आरोप भी लगाया गया है. बताते चलें कि कुंडा विधानसभा सीट से जनसत्ता दल (लो) के सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चुनाव लड़े रहे हैं. वो 1993 से लगातार छह बार कुंडा से जीत चुके हैं. उनसे मुकाबला के लिए सपा ने गुलशन यादव को टिकट दिया है. गुलशन यादव राजा भैया के करीबी रह चुके हैं.

‘कई ई‍वीएम खराब हुए हैं, जरूरी निर्देश दिए गए’

लखनऊ से एडिशनल चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर बीडी राम तिवारी ने कहा है कि पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक 8.02% मतदाताओं ने वोटिंग हुई है. कई जगहों से ईवीएम खराब होने की जानकारी मिली है. इसको लेकर जरूरी एक्शन लिए गए हैं.

अखिलेश यादव को 40 सीटें भी नहीं मिलेगी- मौर्य

कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मतदान किया है. मतदान के बाद केशव प्रसाद ने कहा कि मतदाताओं के उत्साह से साफ हो गया है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत रही है. अखिलेश यादव की 40 सीटें भी बच जाए तो बड़ी बात है.

पांचवें फेज की वोटिंग के लिए सपा चीफ की अपील

यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर रविवार की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई. इसको लेकर कई नेताओं ने मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके लिखा- जितना अधिक मतदान, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान.

पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • अमेठी- 8.65

  • रायबरेली- 7.48

  • सुल्तानपुर- 8.58

  • चित्रकूट- 8.78

  • प्रतापगढ़- 7.75

  • कौशाम्बी- 11.40

  • प्रयागराज- 7.07

  • बाराबंकी- 6.20

  • अयोध्या- 9.44

  • बहराइच- 7.51

  • श्रावस्ती- 9.65

  • गोंडा- 8.29

राजा भैया ने बेंती स्थित बूथ पर किया मतदान

कुंडा के बेंती स्थित बूथ पर जनसत्ता दल (लो) के सुप्रीमो और उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मतदान किया. मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि इस चुनाव के नतीजों में वो अपने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे. यही सबसे बड़ी चुनौती है.

माफियावाद बढ़ाने के लिए बीजेपी जिम्मेदार- प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि जब 1996 में सपा और बीजेपी ने गठबंधन की सरकार बनवाई तो 21 मंत्री माफिया या आपराधिक चरित्र के थे. उत्तर प्रदेश में माफियावाद बढ़ाने के पीछे बीजेपी है. जब मैंने विधानसभा में मुद्दे को उठाया था तो तत्कालीन सीएम राजनाथ सिंह ने कहा था कि राजनीति में सब जायज है.

राम नगरी अयोध्या में महंत ज्ञान दास ने किया मतदान

अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञान दास ने मतदान किया. उसके साथ अन्य संत और महंत भी मौजूद थे.

रायबरेली के सलोन में 13 साल का बच्चा पकड़ा गया

रायबरेली में पुलिस ने सलोन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित बालिका इंटर कॉलेज में एक 13 साल के बच्चे को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने लाइन में खड़े बच्चे को पकड़ा. वो मतदान देने के लिए लाइन में खड़ा था.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का सपा पर तंज

योगी कैबिनेट में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि यूपी को जाति, मजहब के भेदभाव ने जकड़ा था. आज यूपी के विकास के कार्य हो रहे हैं. योगी सरकार के शासन का परिणाम है कि यहां पर लोग इंडस्ट्री लगाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उस गाड़ी को समझो गुंडा.

बुजुर्गों और महिलाओं में मतदान का उत्साह

अयोध्या के महंत राजू दास का सपा चीफ पर हमला

अयोध्या के महंत राजू दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राम नगरी में आस्था का सवाल है. पहले हिंदू को हिंदू से और मुसलमान को मुसलमान से लड़ाया जा रहा था. अखिलेश यादव ने आस्था नहीं, लोगों में डर बसाया. हमारे लिए अयोध्या का विकास मुद्दा बना है.

पांचवें फेज में 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, गोंडा और श्रावस्ती जिले में वोटिंग हो रही है.

प्रयागराज में रीता बहुगुणा जोशी ने किया मतदान

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने प्रयागराज में वोटिंग किया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम 70 फीसदी मतदान का अनुमान लगा रहे हैं. पांचवें फेज में हमें बड़ी जीत मिलेगी. उम्मीद है कि बीजेपी गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.

बाराबंकी विधानसभा में वीवीपैट मशीन खराब

बाराबंकी के मतदान केंद्र स्थित बूथ संख्या 192 में वीवीपैट मशीन में खराबी आने की खबर है. वीवीपैट से सादी पर्ची निकल रही है. यह मामला कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के रजौली से सामने आया है.

मायावती का ट्वीट- ‘बीएसपी को सत्ता में लाना है’

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने परिवार के साथ किया मतदान

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने सिविल लाइंस के ज्वाला देवी कॉलेज में वोट डाला. सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज के शहर उत्तरी विधानसभा से वोटर हैं. पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उनकी लड़ाई एक बाहुबली से है. इस चुनाव में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है. डबल इंजन की सरकार में काम हुआ है. महिलाओं की सुरक्षा पर काम हुआ है. बीजेपी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे पर काम कर रही है.

Up Chunav Voting Live: यूपी चुनाव का 5वां चक्रव्यूह हो गया पार, अब छठे-सातवें की बिसात तैयार
Up chunav voting live: यूपी चुनाव का 5वां चक्रव्यूह हो गया पार, अब छठे-सातवें की बिसात तैयार 2

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की पूजा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के बीच कौशाम्बी में अपने आवास पर पूजा की. वो सिराथू निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिराथू में आज मतदान हो रहा है, मुझे पूरा विश्वास है कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र में जनता सिराथू के बेटे को भारी मतों से विजय बनाएगी. पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों ने कमल फूल खिलाने का मन बना लिया है.

Ayodhya Election 2022 LIVE: अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, वोटिंग के लिए संतो की लगी लाइन

सीएम योगी ने जनता से की मतदान की अपील

यूपी विधानसभा चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से मतदान की अपील की है. 'उन्होंने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज पंचम चरण है. अपने प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें.अतः संकल्प करें कि पहले मतदान फिर जलपान...'

जनता फिर बनाएगी इतिहास- आराधना मिश्रा मोना

रामपुर खास सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि यहां की जनता ने फिर से इतिहास बनाने का मन बना लिया है. महंगाई, किसान, युवा और महिला सुरक्षा समेत कई मुद्दों को कांग्रेस पार्टी ने उठाया है. यूपी की जनता कांग्रेस पर भरोसा जताएगी.

Ayodhya Election 2022 LIVE: अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, वोटिंग के लिए संतो की लगी लाइन

अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह ने डाला वोट

अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह ने मतदान के बाद पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि अमेठी की सीट से जनता का जुड़ाव है. यहां से किसी परिवार का रिश्ता नहीं रहा है. यह चुनाव निर्णायक साबित होगा.

ईवीएम खराब होने के बाद बूथों पर लगी भीड़

अयोध्या के गंजा में बूथ संख्या 261, चित्रकूट इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 401 में भी ईवीएम खराब होने के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है. मतदान कर्मी समस्या के समाधान में जुटे हुए हैं.

Bahraich Election 2022 Voting LIVE: बहराइच की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, जानें हर अपडेट

कई बूथों पर ईवीएम खराब, मतदाता परेशान

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में भी ईवीएम खराब होने का सिलसिला जारी है. चित्रकूट और कुंडा में ईवीएम खराब होने से मतदाता काफी परेशान दिखे. कुंडा के बेती में ईवीएम खराब होने की खबर आई. कुंडा सीट से जनसत्ता दल (लो) के सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मतदान की अपील

पांचवें फेज में सबसे ज्यादा प्रयागराज की सीटें

पांचवें चरण में सबसे ज्यादा प्रयागराज जिले में सीटें हैं. प्रयागराज में 12 विधानसभा सीट पर मतदान होना है.

12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग जारी

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. इस चरण में कुल 693 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 2.25 करोड़ मतदाता मतदान करने वाले हैं.

कौशांबी के सिराथू पर है सबकी नजर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. इस चरण में कौशांबी की तीन विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. इस चरण में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. उन्हें सिराथू से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है.

पांचवें चरण में किस पार्टी के कितने दागी?

  • सपा- 59 में से 42 (71 फीसदी)

  • अपना दल (सोनेलाल)- 7 में से 4 (57 फीसदी )

  • बीजेपी- 52 में से 25 (48 फीसदी)

  • बसपा- 61 में से 23 (38 फीसदी)

12 अन्य पहचान पत्र भी बनेंगे मददगार...

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • बैंकों/डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक

  • श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड

  • भारतीय पासपोर्ट

  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

  • केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों से जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र

  • सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र

  • यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड

पांचवें चरण के चुनाव से जुड़ी खास बातें

  • सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान

  • 12 जिले- अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा

पांचवें चरण में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 2.25 करोड़

  • पुरुष- 1.20 करोड़

  • महिला- 1.05 करोड़

  • थर्ड जेंडर- 1,727

5th Phase Voting: पांचवे चरण में इन जिलों में होगा मतदान

पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जनपदों की 61 विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है. पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोण्डा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

5th Phase Voting: पांचवे चरण में इन सीटों में होगा मतदान

27 फरवरी को पांचवें चरण की जिन 61 विधान सभा सीटों के लिये मतदान होना है. उनमें 178-तिलोई, 181-सलोन (सु), 184-जगदीशपुर (सु), 185-गौरीगंज, 186-अमेठी, 187-इसौली, 188-सुल्तानपुर, 189- सदर, 190-लम्भुआ, 191-कादीपुर (सु), 236-चित्रकूट, 237-मानिकपुर, 244-रामपुर खास, 245-बाबागंज (सु), 246-कुण्डा, 247-विश्वनाथ गंज, 248-प्रतापगढ़, 249-पट्टी, 250-रानीगंज, 251-सिराथू, 252-मंझनपुर (सु), 253-चायल, 254-फाफामऊ, 255- सोरावं (सु), 256-फूलपुर, 257-प्रतापपुर, 258-हण्डिया, 259-मेजा, 260-करछना, 261- इलाहाबाद पश्चिम, 262-इलाहाबाद उत्तर, 263-इलाहाबाद दक्षिण, 264-बारा (सु), 265-कोरावं (सु), 266-कुर्सी, 267-राम नगर, 268-बाराबंकी, 269-जैदपुर (सु), 270-दरियाबाद, 271-रूदौली, 272-हैदरगढ़ (सु), 273-मिल्कीपुर (सु), 274- बीकापुर, 275-अयोध्या, 276-गोसाईगंज, 282-बलहा (सु), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर, 288-कैसरगंज, 289-भिनगा, 290-श्रावस्ती, 295- मेहनौन, 296-गोण्डा, 297-कटरा बाजार, 298-कर्नलगंज, 299-तरबगंज, 300-मनकापुर (सु) एवं 301-गौरा विधानसभा सीट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें