लाइव अपडेट
सीएम योगी ने कोरोना से मरने वाले 53 पत्रकारों के परिवारों को दिया चेक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से मरने वाले 53 पत्रकारों के परिवारों को रविवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में चेक सौंपा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिवंगत पत्रकार के परिवारों को मैं आश्वस्त करता हूं कि जिनके बच्चे छोटे हैं उन्हें अन्य शासन के योजना से भी जोड़ने की कवायद होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला पेंशन और जो बच्चे स्कूल-कॉलेज में पढ़ रहे हैं उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत 4000 रुपये की मासिक राशि उपलब्ध होगी.
सिद्धार्थनगर में अनियंत्रित होकर बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल
सिद्धार्थनगर में एक अनियंत्रित बस पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी, इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें हल्की चोट आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, निजी बस सिद्धार्थनगर से बांसी की ओर जा रही थी, तभी अचानक बस में तकनीकी खामी के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनिंयत्रित होकर पलट गई.
लखनऊ में नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, 4 युवकों की मौके पर मौत
राजधानी लखनऊ के सैरपुर से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार कार के नाले में गिरने के कारण 4 कार सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई, हालांकि, कार सवार एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पत्नी की बिजली का करंट लगाकर हत्या करने वाला मो वासी गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सीओ गोला ने बताया कि, आरोपी मो वासी को अपनी पत्नी की बिजली का करंट लगाकर हत्या करने और उसके शरीर को घर के अंदर दफनाने के आरोप में गोला थाने में हिरासत में ले लिया गया. मृतक का शव मोर्चरी भिजवाया गया है. शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. उन्होने बताया कि मामला करंट लगने का लग रहा है, जिसकी जांच जारी है.
Lakhimpur Kheri, UP | Accused Md Wasi taken in custody at Gola PS for allegedly killing his wife by electrocuting her&burying her body inside the house. Deceased's body sent to mortuary. No injury mark found on the body. It appears to be a case of electrocution. Probe on: CO Gola pic.twitter.com/dipkn72uZz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 25, 2022
सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी को अर्पित की पुष्पांजलि
राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने इससे पहले कहा कि, 'मूल्यों व आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका ऋषितुल्य जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है. आप सभी को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं!'
ईदगाह सर्वेक्षण के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त
मथुरा में शाही ईदगाह सर्वेक्षण पर हिंदू सेना के अध्यक्ष और याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता ने बताया कि, हमने कोर्ट में याचिका दायर की और आदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि, यह स्पष्ट है कि वह भूमि भगवान कृष्ण की है. अब एक सर्वेक्षण के लिए एक कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया है, सब कुछ कानून के दायरे में है.
We filed petition in court & order was given. That land is of Lord Krishna who was born in Mathura, it's evident. Now a court commissioner has been appointed for a survey, everything's under purview of law: Hindu Sena president & petitioner Vishnu Gupta on Shahi Idgah survey pic.twitter.com/liQ8ujPMHi
— ANI (@ANI) December 25, 2022
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज देवरिया के दौरे पर रहेंगे
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज देवरिया के दौरे पर रहेंगे. यहां आज ABVP के गोरक्ष प्रांत का 62वां प्रांत अधिवेशन हो रहा है, जिसमें डिप्टी सीएम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. दोपहर करीब 2 बजे डिप्टी सीएम पुलिस लाइन पहुंचेंगे. सेंट्रल एकेडमी स्कूल सोन्दा में होगा कार्यक्रम. यहां से 3.15 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे .
आज अमेठी के दौरे पर रहेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आज अमेठी दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अपने एक दिवसीय दौरे के लिए वे लखनऊ एयरपोर्ट से बाई रोड अमेठी के लिए रवाना हो गई हैं. आज सुबह 10 बजे स्मृति ईरानी बीजेपी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेगी, जहां वे अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. दोपहर एक बजे स्मृति ईरानी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी.
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज
पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी की आज जयंती है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पुष्पांजलि कार्यक्रम में पहुंचेंगे, जहां वे पूर्व पीएम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके साथ ही डायनमिक फसाड लाइटिंग का भी लोकार्पण होगा.