12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Live: यूपी में 25 जून को एक्टिव होगा मानसून, कब कहां होगी बारिश जानें ताजा अपडेट

UP Weather Live: यूपी में प्री मानसून लोगों के लिए बड़ी राहत ​लेकर आया है. इसकी वजह से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है, वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अवशेष के कारण अब और अधिक बारिश होगी. लखनऊ सहित कई जगह गुरुवार सुबह बारिश होने की वजह से लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए. मौसम विभाग ने 25-26 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही जल्द ही मानसून भी प्रदेश में दस्तक देने वाला है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून को लेकर परिस्थितियां अब अनुकूल होती जा रही हैं.

लाइव अपडेट

25 जून से पूरे उत्तर प्रदेश में एक्टिव होगा मानसून

24 और 25 जून को पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश की संभावना बतायी जा रही है. इसके अलावा बुंदेलखंड के मिर्जापुर और सोनभद्र में भी हल्की बारिश होगी. लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, बहराइच, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, गोंडा, बस्ती, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र में भी भारी बारिश का एलर्ट जारी किया गया है. 25 व 26 जून को लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून की पूरी तरह से एक्टिव होने की संभावना जतायी गयी है. पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य यूपी में लखनऊ, अयोध्या, बारबंकी, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, रायबरेली जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.

यूपी में बलिया, प्रयागराज, गाजीपुर सबसे गर्म

उमस भरी गर्मी के बीच यूपी के बलिया में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. यहां गुरुवार को 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं प्रयागराज में 40.9 और गाजीपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. बादलों व हलकी बारिश के कारण अन्य जिलों में पारा 40 डिग्री के नीचे ही रहा.

यूपी के कई शहरों में उमस से लोग परेशान

यूपी के कई शहरों में बारिश के बाद उमस से लोग परेशान रहे. लखनऊ में गुरुवार सुबह बादलों के कारण मौसम सुहाना रहा लेकिन जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ती गयी, बादल छंट गये और कड़ी धूप के कारण उमस हो गयी. लोग पसीने से तरबतर हो गए. शाम तक गर्मी और उमस से जनजीवन बेहाल रहा.

प्रयागराज में 40 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

प्रयागराज में गुरुवार को अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले एक सप्ताह से अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शुक्रवार को तापमान और नीचे जा सकता है और सप्ताह के अंत तक 35 से 36 डिग्री के बीच आने की संभावना है. इसके साथ ही इस पूरे हफ्ते तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. मानसून बिहार तक आ गया है और प्रयागराज में भी जल्द दस्तक दे सकता है.

मानसून में भीगने के लिए रहें तैयार

यूपी में बारिश का दौर जारी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जून के अंत तक प्रदेश में गरज चमक के साथ बरसात और हवाओं की स्थिति बनी रहेगी. प्री मानसून के कारण जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं मानसून में भी ऐसा देखने को मिलेगा. मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. कई जगह रिकॉर्ड बरसात हो सकती है.

पूर्वी यूपी में प्रवेश करने के दो दिन बाद लखनऊ में पहुंचेगा मानसून, जानें ताजा अपडेट

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून इस समय बिहार में अपनी उपस्थिति दाखिल करा चुका है. वहां से आगे बढ़ते हुए पूर्वांचल के रास्ते लखनऊ में प्रवेश करेगा. संभावना है कि पूर्वी यूपी में मानसून के आते ही अगले दो दिन में यह लखनऊ तक पहुंच जाएगा. चक्रवात बिपरजॉय की वजह से मानसून आने के समय में थोड़ा परिवर्तन हुआ है. मानसून आने के बाद अलग अलग क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है.

कन्नौज के छिबरामऊ में हुई सबसे ज्यादा बारिश

यूपी में कई जनपदों में बारिश का संभावना बनी हुई है. आसमान में बादल छाए रहने की वजह से धूप के तेवर कमजोर हुए हैं और उमस बढ़ गई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक बारिश कन्नौज के छिबरामऊ में हुई. इसके अलावा राजधानी लखनऊ, कानपुर, मेरठ, वाराणसी और गोरखपुर सहित अन्य जिलों में बारिश के कारण तापमान में असर देखने को​ मिला.

बिपरजॉय के कारण हो रही मध्य यूपी में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के प्रभाव के कारण यूपी में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. तेज हवाओं की वजह से भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. वर्तमान में बिपरजॉय का अवशेष मध्य यूपी में प्रभावी है. इस वजह से लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है.

42 जनपदों में आज बारिश की संभावना

यूपी में गुरुवार को 42 जनपदों में बारिश की संभावना जताई गई है. इनमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, झांसी, औरैया, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, जालौन, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर जनपद शामिल हैं. यहां बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

लखनऊ: आसमान में सुबह से छाए हैं बादल, हल्की उमस का मौसम

लखनऊ में गुरुवार सुबह रिमझिम बारिश के बाद अभी तक बादलों ने आसमान में डेरा डाला हुआ है. इस वजह से सूरज के तेवर पस्त हैं. लोगों को चिलचिलाती धूप से निजात मिली है. हालांकि हल्की उमस भी है. मौसम विभाग ने आज कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है.

यूपी में 24 जून को होगी मानसून की भारी बारिश, तापमान में गिरावट से लू का असर खत्म

प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद अब पूरवा का असर देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लू का प्रभाव खत्म हो गया है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के पूरे आसार हैं. 23 से 26 जून तक भारी बारिश के आसार हैं. 24 जून को मानसूनी बारिश से प्रदेश के कई इलाके तरबतर होंगे.

बिपरजॉय का असर खत्म होने के बाद मानसून की होगी एंट्री

यूपी में बिपरजॉय का असर खत्म होने के बाद मानसून की धमाकेदार एंट्री होगी. अगले 48 घंटे में पूर्वांचल के रास्ते मानसून यूपी में दाखिल हो सकता है. इसके बाद राज्य के अन्य हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना है. प्री मानसून के कारण भी प्रदेश में बादल जमकर बरस रहे हैं.

यूपी में अब लू का प्रकोप पूरी तरह से खत्म

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्तमान में हवा का रुख बदलने और बादलों की लगातार मौजूदगी से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू का प्रकोप पूरी तरह से खत्म हो गया है. अब लू के लौटने की उम्मीद नहीं है. उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

यूपी में 25-26 जून को भारी बारिश की चेतावनी, अगले 48 घंटे में दाखिल होगा मानसून

यूपी में प्री मानसून के कारण लगातार बारिश हो रही है. राज्य के पश्चिमी हिस्से और एनसीआर में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. वहीं पूर्वी यूपी में भी अब जमकर बादल बरसेंगे. मौसम विभाग ने प्रदेश में 25-26 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही अगले 48 घंटे में मानसून के पूर्वी यूपी में दाखिल होने की संभावना व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें