19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: बिपरजाॅय मचा सकता है भयंकर तबाही, चक्रवात को देखते हुए 67 ट्रेनें रद्द, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast Updates Today 12 June 2023 : देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और यहां के लोग मानसून का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. स्काइमेट वेदर के अनुसार पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक बहुत गंभीर चक्रवात बिपरजॉय एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया. चक्रवात 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. इसका प्रभाव कुछ राज्यों में देखने को मिल सकता है. जानें आज कैसा रहने वाला है आपके इलाके का मौसम

लाइव अपडेट

67 ट्रेनों को किया गया रद्द

चक्रवात बिपरजोय भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. वहीं तूफान को देखते हुए पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि चक्रवात को देखते हुए 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

द्वारका के तटों से टकरा रही हैं ऊंची-ऊंची लहरें

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि प्रचंड चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून को गुजरात तट को पार कर सकता है. गुजरात में तूफान की आहट अभी से ही आने लगी है. गुजरात के द्वारका के तटों ऊंची-ऊंची लहरे टकरा रही है.

चक्रवात बिपारजॉय के कारण दिल्ली में बारिश

अरब सागर में उठे चक्रवात बिपारजॉय के प्रभाव से दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है. एक निजी पूर्वानुमान एजेंसी ने यह जानकारी दी है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 15 और 16 जून को दिल्ली में भी बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जाहिर की है.

चक्रवात बिपरजॉय की निगरानी 

चक्रवात बिपरजॉय को देखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अपनी मानसून आकस्मिक योजना के एक भाग के रूप में, मानक प्रोटोकॉल के अनुसार सभी एहतियाती उपाय किए हैं. एयरपोर्ट स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और सभी आवश्यक उपायों को सक्रिय करने के लिए तैयार है.

बचाव की तैयारी तेज

खतरनाक हो चुका बिपरजोय तूफान को लेकर सुरक्षा के तमाम उपाये किए जा रहे हैं. गुजरात के मुख्य सचिव ने चक्रवाती तूफान के संभावित मार्ग में आने वाली आबादी की सुरक्षा के लिए की जा रही तैयारी और स्थानीय प्रशासन की ओर से किए जा रहे उपायों से राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति को अवगत कराया. अब तक कुल 21000 नावें खड़ी की जा चुकी हैं. निकासी के उद्देश्य से सभी कमजोर गांवों की सूची तैयार की गई है. राज्य में एसडीआरएफ की 10 टीमें तैनात की जा रही हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवाती तूफान बिपारजॉय को लकेर की समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से संबंधित हालात की समीक्षा की. यह चक्रवात गुरुवार को गुजरात के कच्छ क्षेत्र में दस्तक दे सकता है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पृथ्वी विज्ञान सचिव एम रविचंद्रन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र शामिल हुए. बैठक में तूफान को लेकर बताया गया कि कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में 15 जून सुबह से शाम तक 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ तूफान आ सकता है और हवा की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

गुजरात के वलसाड में चल रही हैं तेज हवाएं

चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है जिसकी वजह से गुजरात के वलसाड में तेज हवाएं चल रही हैं और हाईटाइड का असर दिख रहा है.

Weather Forecast LIVE: मछली पकड़ने पर रोक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य जारी

चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय के बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर सौराष्ट्र-कच्छ तटीय इलाकों में पहुंचने की आशंका के मद्देनजर गुजरात के दक्षिण तथा उत्तरी तटों पर मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही प्राधिकारी समुद्र तटीय जिलों में रहने वाले लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं.

Weather Forecast LIVE: ओडिशा में भीषण गर्मी

ओडिशा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जहां संबलपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, झारसुगुड़ा में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस, राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में 41.6 डिग्री सेल्सियस और हीराकुड में 41.2 डिग्री दर्ज किया गया.

Weather Forecast LIVE: दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने की आशंका

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को बेहद गर्मी रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 53 प्रतिशत था. आईएमडी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही आसमान साफ रहने और मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.

Weather Forecast LIVE:  कुछ देर में झारखंड में होगी बारिश

झारखंड की राजधानी रांची सहित गुमला लोहरदगा देवघर में अगले कुछ घंटे में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इस बाबत अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Forecast: बिपरजाॅय मचा सकता है भयंकर तबाही, चक्रवात को देखते हुए 67 ट्रेनें रद्द, जानें मौसम का हाल
Weather forecast: बिपरजाॅय मचा सकता है भयंकर तबाही, चक्रवात को देखते हुए 67 ट्रेनें रद्द, जानें मौसम का हाल 1

Weather Forecast LIVE: बिपरजॉय साइक्लोन की वजह से मुंबई में तेज हवाएं

बिपरजॉय साइक्लोन की वजह से मुंबई में तेज हवाएं चल रही हैं. ठाणे में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. कांडला पोर्ट को खाली कराया गया है और जहाजों को समुद्र में भेजा गया है.

Weather Forecast LIVE: चक्रवात को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय से जुड़ी परिस्थितियों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को बैठक करेंगे. आईएमडी ने कच्छ, देवभूमि, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरी जिलों में 14 और 15 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने बुलेटिन में कहा कि 14 जून को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने और प्रभावित जिलों में 15 जून को छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

Weather Forecast LIVE: बिपारजॉय के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के मद्देनजर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

Weather Forecast LIVE:  हाई टाइड के बीच समंदर में उठी ऊंची लहरें

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ और कराची तट से 15 जून को दोपहर 125-130 किमी प्रति घंटा से लेकर 150 किमी प्रति घंटा तक की गति वाली हवा के साथ चक्रवात के गुजरने की अत्यधिक संभावना है. इस बीच चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से केरल और मुंबई के समंदर में हलचल नजर आ रही है. हाई टाइड के बीच समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं.

Weather Forecast LIVE: “बिपरजॉय” चक्रवात के कारण स्कूल 13-14 जून को बंद

गुजरात में सक्रिय “बिपरजॉय” चक्रवात को देखते हुए जूनागढ़ के स्कूल 13-14 जून को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. आईएमडी ने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने की सलाह दी है और मछुआरों को 12 से 15 जून के बीच मध्य अरब सागर और उत्तरी अरब सागर तथा 15 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ तटों के पास न जाने का निर्देश दिया गया है.

Weather Forecast LIVE: 15 जून को बिपरजॉय टकरा सकता है उत्तरी गुजरात तट से

भयंकर तूफान में तब्दील हो चुका बिपरजॉय अब उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जो ताजा बुलेटिन जारी किया गया है उसके अनुसार 15 जून को यह उत्तरी गुजरात तट से टकरा सकता है.

Weather Forecast LIVE:  ‘बिपारजॉय’ को लेकर अलर्ट

गुजरात में चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ को लेकर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने द्वारका में जिला अधिकारी और भाजपा नेताओं के साथ बैठक की है. यह तूफान आगे बढ़ रहा है.

Weather Forecast LIVE:  तटीय क्षेत्र में समुद्र में ऊंची लहरें

केरल के तिरुवनंतपुरम में शांघुमुगम के तटीय क्षेत्र में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. चक्रवात ‘बिपारजॉय’ की तीव्रता बढ़ गयी है.

Weather Forecast LIVE: दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

Weather Forecast LIVE: महाराष्ट्र में बारिश

मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में रविवार रात बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मुंबई के साथ-साथ राज्य के तटीय इलाकों में भी तेज हवाएं चलीं. उन्होंने बताया कि चक्रवात ‘बिपारजॉय’ की तीव्रता बढ़ गयी है, जिससे राज्य पश्चिमी हिस्सों में बारिश हुई. एक निकाय अधिकारी ने बताया कि मुंबई के कुछ हिस्सों मे तेज हवाओं के कारण कुछ पेड़ गिर गये.

Weather Forecast LIVE:  चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी बिहार में

स्काइमेट वेदर के अनुसार, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक ट्रफ पूर्वी बिहार से ओडिशा तक जा रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. इसका प्रभाव मौसम पर पड़ सकता है.

Weather Forecast LIVE: यहां भारी बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु, कोंकण और गोवा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, उत्तर पूर्व बिहार, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

Weather Forecast LIVE: कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर और मध्य प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र और गुजरात तट पर तेज़ हवाएं चल सकती हैं. गुजरात और महाराष्ट्र तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

Weather Forecast LIVE: गुजरात के दक्षिणी तट पर बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, बारिश की गतिविधियां गुजरात के दक्षिणी तट पर शुरू होने की उम्मीद है और धीरे-धीरे तेज हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें