16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : बांग्लादेश पर दबाव बनाने को मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे उठाने की कोशिश

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

23 किलो गांजा व फेंसिडील की 176 बोतलें बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर 24 परगना, नदिया और मालदा स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे अलग-अलग जगहों में अभियान चलाकर करीब 21.5 किलोग्राम गांजा और फेंसिडील की 176 बोतलें बरामद कीं है. फेंसिडील की कीमत करीब 35,230 रुपये आंकी गयी है. तस्कर गांजा और फेंसिडील को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश में थे. प्रतिबंधित सामानों को सीमा चौकियों कालूपोता, अमुदिया, सोदपुर, महादीपुर, टुंगी और हाल्दारपाड़ा के अंतर्गात आने वाले इलाकों से बरामद किया गया, जिन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है.

बांग्लादेश पर दबाव बनाने को मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे उठाने की कोशिश कर रहीं विदेशी ताकतें

बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद ने अपने देश में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों को खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि कुछ विदेशी ताकतें उनके देश पर अनुचित दबाव बनाने के लिए यह मुद्दा उठाने की कोशिश कर रही हैं. हसन महमूद ने कहा कि बांग्लादेश में अगले साल जनवरी में आम चुनाव होने हैं और संविधान में निर्दिष्ट नियमों के अनुसार चुनाव कराये जायेंगे.उन्होंने यहां कोलकाता प्रेस क्लब में ''मीट द प्रेस'' कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि हमारे देश में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप सही नहीं हैं. बांग्लादेश में मानवाधिकारों की स्थिति उन विदेशी ताकतों वाले देशों से बेहतर है, जो हमारे बारे में सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में भी नस्लवादी हमले होते रहे हैं. अगर भारत में कोई मुद्दा है, तो क्या ये विदेशी ताकतें उस पर सवाल उठाने का साहस करती हैं? जवाब है ‘नहीं’ क्योंकि यह एक संप्रभु देश का आंतरिक मामला है.

विधानसभा में भाजपा विधायकों ने किया वाॅकआउट

विधानसभा में भाजपा विधायकों ने काला कपड़ा दिखते हुए वाॅकआउट किया . भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में वाॅकआउट किया है.

आठ घर किसने लिया ? 'काका-भाइपो आबर के’

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दुबराजपुर के वार्ड नंबर 6, कुलु पाड़ा में गुरुवार की सुबह एक आंगनवाड़ी केंद्र के पास पोस्टर मिलने की घटना के प्रकाश में आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप में लगे आंगनवाड़ी केंद्र के बाहर पोस्टर को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई है. पोस्टर किसने दिया यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टर में लिखा है, ''आठ घर किसने लिए? काका-भाइपो आबर के’ ?” पोस्टर में आठ आवास योजना के मकानों का जिक्र किया गया है.

कालीघाटेर काकू उर्फ ​​सुजाॅय ने अस्पताल से ही जमानत के लिए दिया आवेदन

कालीघाटेर काकू उर्फ ​​सुजाॅयकृष्ण भद्र ने अस्पताल से जमानत के लिए आवेदन किया है. सुजयकृष्ण का दावा है कि धमनी में 3 ब्लॉकेज हैं. डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए कहा है. उनका कहना है कि सरकारी अस्पतालों पर भरोसा नहीं वह निजी अस्पताल में इलाज कराना चाहते है. गौरतलब है कि निजी अस्पताल में इलाज के सुजयकृष्ण के अनुरोध का विरोध करेगा. इडी कल सुजयकृष्ण के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने जा रही है.

अमर्त्य सेन के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर छात्र को किया गया निलंबित

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में भूमि विवाद को लेकर विश्व भारती और नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के बीच चल रहे विवाद को लेकर विश्व भारती के एक छात्र द्वारा अमर्त्य सेन का समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिया . जिसके बाद से विश्व भारती द्वारा उक्त छात्र को निलंबित किए जाने का मामला तुल पकड़ने लगा है. प्रोफेसर-शिक्षक के बाद इस बार स्नातकोत्तर स्तर के ग्रामीण शिक्षा प्रबंधन कार्यक्रम विभाग के प्रदर्शनकारी छात्र सोमनाथ सौ को विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति का कोपभाजन बनना पड़ा.

इडी के दस्तावेज में अभिषेक के नाम का मिला उल्लेख

इडी को शिक्षक भर्ती मामले में मिले दस्तावेजों में अभिषेक बनर्जी का नाम सामने आया है. अभिषेक का नाम और संदर्भ सुजयकृष्ण भद्र उर्फ ​​'कालीघाट के काकू' के खिलाफ एक जांच रिपोर्ट में आया था. रिपोर्ट दिल्ली भेजी जा चुकी है.

बंगाल में बढ़ रहा है डेंगू, नबन्ना में कोर कमेटी की बैठक

पश्चिम बंगाल में लगातार डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नबन्ना में कोर कमेटी की आज बैठक बुलाई गई है. उत्तर 24 परगना में डेंगू के संक्रमितों की संख्या पिछली बार की तुलना में दोगुनी है. शहर में 12 दिन में 7 डेंगू मरीजों की मौत हो गई़. स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आपात बैठक का दिशा-निर्देश जारी किया है.

पूर्व बर्दवान जिले के प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को छुट्टी पर भेजने का आदेश

कलकत्ता हाइकोर्ट ने पूर्व बर्दवान जिला के प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को छुट्टी पर भेजने का आदेश दिया. हाइकोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने यह आदेश शिक्षा विभाग के सचिव को दिया. गौरतलब है कि मधुसूदन भट्टाचार्य वर्तमान में पूर्व बर्दवान प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हैं, जाे मेमारी से तृणमूल विधायक भी हैं. हाइकोर्ट ने इससे पहले एक शिक्षक के स्थानांतरण से संबंधित एक याचिका के मद्देनजर पूर्व बर्दवान जिला प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को अदालत हलफनामा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. लेकिन चेयरमैन की जगह बोर्ड के एक अपर डिवीजन क्लर्क ने यह हलफनामा दाखिल किया तो न्यायाधीश काफी नाराज हुए, जिससे नाराज जस्टिस अभिजीत गांगुली ने बोर्ड चेयरमैन को छुट्टी पर भेजने का आदेश दे दिया.

कोलकाता पुलिस में शामिल होगा भांगड़

दक्षिण 24 परगना में बारुईपुर जिला पुलिस के अंतर्गत पड़ने वाले भांगड़ क्षेत्र को कोलकाता पुलिस के अधिकार क्षेत्र में शामिल करना होगा. ऐसा ही निर्देश राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया. अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भांगड़ को बारुईपुर जिला पुलिस से अलग कर कोलकाता पुलिस के अधिकारी क्षेत्र में शामिल करना होगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कोलकाता पुलिस आयुक्त को भांगड़ को लेकर नया डिवीजन का गठन करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस के डीजी मनोज मालवीय को इसके लिए हर प्रकार का सहयोग करने का निर्देश दिया. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भांगड़ के सात-आठ थानों को मिला कर यहां नया डिवीजन का गठन किया जा सकता है.

आसनसोल : बस चलाते हार्ट अटैक से गयी जान, पर बचा लीं 45 लोगों की जानें

पश्चिम बंगाल के आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर गाड़ूई पुराना टोल प्लाजा के पास तड़के 3:30 बजे बस चालक की बहादुरी से बड़ा हादसा टल गया, पर बोकारो स्टील सिटी निवासी बस चालक अखिलेश दुबे की जान चली गयी. बस कोलकाता से बोकारो जा रही थी. गाड़ुयी में बस अचानक बीच के डिवाइडर पर चढ़ गयी. नींद में रहे यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले बस डिवाइडर पर रखे गए कंक्रीट ब्लॉक से टकराकर रुक गया. बस के खलासी ने देखा कि चालक अपनी सीट पर लुढ़के हुए हैं.

एनएच-19 पर हादसे में तीन युवकों की मौत

आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के शीतला गांव के पास देर रात दो मोटर साइकिलों की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. बाकी तीन घायल जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं. मृतकों के नाम सोनू यादव (28), अविनाश चौधरी (38) व राहुल राउत (27) बताये गये हैं. पता चला है कि मंगलवार रात एनएच-दो पर शीतला मोड़ के पास दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में कुल छह युवक बुरी तरह घायल हो गये.

शिक्षक भर्ती घोटाला : सीबीआइ की रडार पर उत्तर बंगाल के एक और पूर्व कुलपति

शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति और एसएससी के पूर्व सचिव सुबीरेश भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले की जांच के दौरान मिले सबूत के आधार पर सीबीआइ की रडार पर उत्तर बंगाल के एक और विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति है. हाल ही में इस कुलपति को विश्वविद्यालय की जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने उत्तर बंगाल के कई स्कूलों में मोटी रकम के बदले कई लोगों को शिक्षक और गैर-शिक्षक पद पर नौकरी दी है. कथित तौर पर रुपये लेने के एवज में उन्होंने 150 से ज्यादा लोगों की भर्ती करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें