लाइव अपडेट
मोदी आज है कल नहीं, बीएसएफ को करनी होगी इलाकों की रक्षा : ममता बनर्जी
पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चुनावी प्रचार काफी जोर-शोर से जारी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के मालबाजार में पंचायत चुनाव के लिये प्रचार करते हुए कहा बीएसएफ को कहा कि मोदी आज हैं, कल नहीं, आपको देश की सीमाओं की रक्षा करनी होगी'. आपको निष्पक्षता से अपना कार्य करना चाहिए.
दिल्ली आकर सारे सवालों का जवाब दूंगा : मलय घटक
पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के 12वें नोटिस के बावजूद राज्य के कानून मंत्री मलय घटक दिल्ली में इडी दफ्तर में बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि मलय घटक ने अपने वकील के जरिये इमेल भेजकर इडी अधिकारियों को फिर से एकबार दिल्ली न आने से जुड़ी वजह के बारे में बताया है.
उत्तर बंगाल पहुंचे राज्यपाल, आज कुलपतियों के साथ करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल से पंचायत चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया. इसी बीच, सोमवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज कुलपतियों के साथ बैठक करेंगे. राज्यपाल ने कहा, “ कई जगहों पर अशांति और हिंसा हो रही हैं. मैं इस बारे में ग्राउंड जीरो पर जाना चाहता हूं. जो लोग प्रभावित हैं, उनसे बात करके ही वास्तविक स्थिति को समझा जा सकता है. राज्यपाल ने कहा कि अगर आप मौके पर नहीं जाते हैं, तो आपको सबकुछ जानने के लिए रिपोर्ट पर ही निर्भर रहना होगा.
दिनहाटा में TMC कार्यकर्ता के घर में फायरिंग, 1 की मौत, 7 घायल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कूचबिहार दौरे के दूसरे दिन भाजपा और टीएमसी समर्थकों के बीच संघर्ष की घटना घटी है. इसमें एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गये हैं. पुलिस ने पूरी घटना में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.