19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Puri Howrah Vande Bharat: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को PM मोदी ने दिया वंदे भारत ट्रेन का उपहार

Puri Howrah Vande Bharat Live Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वर्चुअली पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इसके साथ ही कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया. बता दें कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को दिन में एक बजे हरी झंडी दिखाकर पुरी स्टेशन से रवाना किये. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद पुरी स्टेशन पर उपस्थित रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को वंदे भारत ट्रेन का उपहार मिल रहा है. वंदे भारत ट्रेन आधुनिक भारत और आकांक्षीय भारतीय दोनों का प्रतीक बन रहा है.

लाइव अपडेट

ओडिशा में बिछाई गई 120 किमी के आसपास नई रेल लाइन

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8-9 वर्षों में ओडिशा में रेल परियोजनाओं के बजट में काफी वृद्धि की गई है. 2014 के पहले 10 वर्षों में यहां हर वर्ष औसतन 20 किमी के आसपास ही रेल लाइनें बिछाई जाती थीं जबकि 2022-23 में यहां पर 120 किमी के आसपास नई रेल लाइनें बिछाई गई हैं.

'वंदे भारत ट्रेनें' भी अब देश के हर किनारे को स्पर्श करेगी 

पीएम मोदी ने कहा भारत ने कोरोना जैसी महामारी की स्वदेशी वैक्सीन तैयार करके भी दुनिया को चौंका दिया था. इन सब प्रयासों में समान बात ये है कि ये सारी सुविधाएं किसी एक शहर या राज्य तक सीमित नहीं रहीं बल्कि सबके पास तेजी से पहुंचीं. हमारी 'वंदे भारत ट्रेनें' भी अब उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक देश के हर किनारे को स्पर्श करती हैं.

PM मोदी ने वर्चुअली ओडिशा में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ओडिशा में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वंदे भारत ट्रेन भारत ने अपने बलबूते ही बनाई : PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा आज का नया भारत टेक्नोलॉजी भी खुद बना रहा है और नई सुविधाओं को तेजी से देश के कोने-कोने में पहुंचा भी रहा है. ये वंदे भारत ट्रेन भारत ने अपने बलबूते ही बनाई है. आज भारत अपने बलबूते ही 5G टेक्नोलॉजी विकसित कर उसे देश के दूर-सुदूर क्षेत्र में लेकर जा रहा है.

देश हर राज्य को साथ लेकर आगे बढ़ रहा : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा बीते वर्षों में भारत ने कठिन से कठिन वैश्विक हालातों में भी अपने विकास की गति को बनाए रखा है. इसके पीछे एक बड़ा कारण है कि इस विकास में हर राज्य की भागीदारी है, देश हर राज्य को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है.

ओडिशा और प.बंगाल के लोगों को मिला वंदे भारत ट्रेन का उपहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ओडिशा और प.बंगाल के लोगों को वंदे भारत ट्रेन का उपहार मिल रहा है. वंदे भारत ट्रेन आधुनिक भारत और आकांक्षीय भारतीय दोनों का प्रतीक बन रहा है.

PM मोदी ने किया पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इसके साथ ही कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया.

Puri Howrah Vande Bharat: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को Pm मोदी ने दिया वंदे भारत ट्रेन का उपहार
Puri howrah vande bharat: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को pm मोदी ने दिया वंदे भारत ट्रेन का उपहार 1

कुछ ही देर में PM मोदी करेंगे पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी आज पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की वर्चुअल रूप से आधारशिला रखें.

कुछ ही देर में PM मोदी पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखायेंगे हरी झंडी

अब से बस कुछ ही देर में PM नरेंद्र मोदी पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे. दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पुरी स्टेशन से रवाना करेंगे. फिलहाल, पीएम मोदी इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो 2023 में हैं.

पुरी की लड़की ने बनाया कार्डबोर्ड से मिनी वंदे भारत

पुरी की लड़की ने पीएम मोदी द्वारा आज पुरी से हावड़ा तक ओडिशा के पहले वंदे भारत के लॉन्च के उपलक्ष्य में कार्डबोर्ड से मिनी वंदे भारत मॉडल डिजाइन किया है.

पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए टिकट कैसे बुक करें?

बता दें कि यात्री वंदे भारत ट्रेन का टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक कर सकते हैं. टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या अपनी सीट आरक्षित करने के लिए ऐप के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं. ऑफलाइन मोड के लिए यात्रियों को पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम से अपना टिकट बुक करना होगा. केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी.

Puri Howrah Vande Bharat: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को Pm मोदी ने दिया वंदे भारत ट्रेन का उपहार
Puri howrah vande bharat: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को pm मोदी ने दिया वंदे भारत ट्रेन का उपहार 2

थोड़ी ही देर में PM मोदी पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखायेंगे हरी झंडी

थोड़ी ही देर में PM नरेंद्र मोदी पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पुरी स्टेशन से रवाना करेंगे.

पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव और समय

पुरी - 1:30 दोपहर
खुर्दा रोड - 14:23 बजे
भुवनेश्वर - 14:45
कटक - 15:15
जाजपुर रोड - 16:03
भद्रक - 16:33
बालासोर - शाम 17:13 बजे
खड़गपुर - शाम 18:42 बजे
हावड़ा - रात 20:30 बजे

हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव और समय

हावड़ा - सुबह 06:10
खड़गपुर - सुबह 07:40
बालासोर - 09:03 सुबह
भद्रक - 09:40 सुबह
जाजपुर रोड - 10:07 सुबह
पूर्वाह्न कटक - 10:50 सुबह
भुवनेश्वर - 11:20 सुबह
खुर्दा रोड - 11:42 सुबह
पुरी - 12:35 दोपहर

कितना होगा किराया

हावड़ा से पुरी का एसी चेयरकार का किराया 1245 रुपये होगा. हावड़ा से पुरी के लिए एक्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2245 रुपये तय किया गया है. पुरी से हावड़ा के बीच एसी चेयरकार का भाड़ा 1410 तय किया गया है. पुरी से हावड़ा के लिए एक्जिक्यूटिव क्लास का फेयर 2595 रुपये होगा.

सप्ताह में छह दिन चलेगी पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. 16 कोच वाली यह ट्रेन खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड पर रुकेगी. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद पश्चिम बंगाल को मिलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है.

Puri Howrah Vande Bharat Live: वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 डब्बे

लग्जरी वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 डब्बे हैं. इनमें 14 इकोनॉमी एसी चेयरकार हैं और 2 कार्यकारी (एक्जिक्यूटिव) चेयरकार हैं. बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गपुर मंडल के डीआरएम मोहम्मद शुजात हाशमी ने बताया कि हावड़ा से पुरी तक एक्जिक्यूटिव चेयरकार का किराया कैटरिंग मिलाकर 2400 रुपये है. बिना खानपान के 2245 रुपये है. वापसी का किराया क्रमशः 2595 रुपये और 2245 (बिना खानपान) रुपये है. इकोनॉमी चेयरकार के मामले में, खानपान सहित किराया 1245 रुपये है. 1125 बिना खानपान के. वापस रास्ते में क्रमशः 1410 रुपये और 1125 (बिना खान पान) रुपये है.

Puri Howrah Vande Bharat Live: आज ओडिशा को मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात

आज ओडिशा को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी. पीएम मोदी आज पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे.

Puri Howrah Vande Bharat Live: ओडिशा के पुरी रेलवे स्टेशन पर लोक कलाकारों ने किया नृत्य

लोक कलाकारों ने ओडिशा के पुरी रेलवे स्टेशन पर पुरी से हावड़ा के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग के मौके पर परफॉर्म किया.

Puri Howrah Vande Bharat Live: पीएम मोदी आज उड़ियावासियों का सपना करेंगे पूरा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव ने पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा आज पीएम मोदी पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर 4.5 करोड़ उड़ियावासियों का सपना पूरा करेंगे. पीएम राज्य में 8200 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

Puri Howrah Vande Bharat Live: ट्रेन का रूट क्या होगा

16 कोच वाली यह ट्रेन हावड़ा और पुरी के बीच खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केओन्झर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन के चालू होने से बंगाल के पर्यटकों और पुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत लाभ होगा. वर्तमान समय में हावड़ा-पुरी रूट पर सबसे तेज ट्रेन हावड़ा-पुरी शताब्दी है. इस ट्रेन को हावड़ा से पुरी पहुंचने में 7 घंटे 35 मिनट का समय लगता है, लेकिन वंदे भारत अपना सफर 6 घंटे 25 मिनट में पूरा करेगी.

Puri Howrah Vande Bharat Live: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. ऑटो स्लाइडिंग दरवाजा, सीसीटीवी, 360 डिग्री घूमने योग्य आरामदायक कुर्सी, बायो शौचालय, कम कंपन, यात्रियों के लिए घोषणा सुविधा, दुर्घटना रोकथाम तकनीक से यह ट्रेन लैस है. वंदे भारत के लोकोमोटिव में 12,000 हॉर्स पावर है. एक वंदे भारत ट्रेन बनाने में 115 करोड़ रुपये का खर्च आता है.एक रेल अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-पुरी वंदे भारत ट्रेन का वाणिज्यिक सफर 20 मई से शुरू होगा.टिकट बुकिंग 17 मई से शुरू हो चुकी है.

Puri Howrah Vande Bharat Live :पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को आज PM मोदी दिखायेंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को दिन में एक बजे हरी झंडी दिखाकर पुरी स्टेशन से रवाना करेंगे. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद पुरी स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन के दिन यह ट्रेन 02896 नंबर के साथ पुरी से हावड़ा के लिए खुलेगी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें