लाइव अपडेट
भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया
भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लिया है. वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाया. टीम इंडिया ने इसके जवाब में केवल तीन विकेट खोकर 19 ओवर में 165 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
कप्तान रोहित शर्मा चोटिल
कप्तान रोहित शर्मा की कमर की मांसपेशी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान मंगलवार को बल्लेबाजी करते हुए खिंचाव आ गया और उन्हें बाहर जाना पड़ा. रोहित (11) ने अलजारी जोसेफ को एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद एक रन लिया था. अचानक उनकी कमर में तकलीफ हुई. भारतीय टीम के फिजियो कमलेश ने मैदान पर जाकर उनका उपचार किया. कुछ मिनट बाद रोहित चोट के कारण मैदान से बाहर चले गये.
भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आ गये हैं. भारत को जीतने के लिए 20 ओवर में 165 रन बनाने होंगे.
वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 165 रन का लक्ष्य
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां पांच विकेट पर 164 रन बनाये. भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 165 रन बनाने होंगे. वेस्टइंडीज की ओर से कायल मायर्स ने 73 रन बनाये. कप्तान निकोलस पूरन और रोवमैन पावेल ने 23-23 रन बनाये. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 35 रन देकर दो विकेट चटकाए.
काइल मेयर्स आउट, वेस्टइंडीज को तीसरा झटका
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा है. काइल मेयर्स आउट हो गये हैं. उन्होंने 73 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 50 गेंद की अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाये.
निकोलस पूरन आउट, वेस्टइंडीज को दूसरा झटका
निकोलस पूरन आउट हो गये हैं. उन्होंने 23 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा है. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच पकड़ा.
काइल मेयर्स ने जड़ा अर्धशतक
तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति की ओर बढ़ रहा है. सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने अर्धशतक जड़ दिया है. मेयर्स इस समय 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरी छोर पर निकोलस पूरन उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. वेस्टइंडीज ने 14 ओवर में 99 रन बना लिये हैं.
वेस्टइंडीज को पहला झटका,
वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा है. ब्रेंडन किंग को हार्दिक पांड्या ने बोल्ड कर दिया है. उन्होंने 20 गेंद पर 20 रन बनाये किंग ने अपनी पारी में तीन चौके लगाये. भारत को पहली सफलता मिली है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान निकोलस पूरन क्रीज पर आये हैं.
पावर प्ले में वेस्टइंडीज ने बनाये 45 रन
वेस्टइंडीज ने पावर प्ले में छह ओवर की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिये हैं. ब्रेंडन किंग्स 17 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरी छोर से काइल मेयर्स तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. मेयर्स ने अब तक 19 गेंद पर 29 रन बना लिये हैं.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत दीपक हुड्डा ने की. भुवनेश्वर कुमार इस स्पेल में उनका साथ दे रहे हैं.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह.
भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
भारत ने टॉस जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम में एक बदलाव किया गया है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है. उनकी जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया है. भारत मेजबान टीम को कम रनों पर ही रोकने का प्रयास करेगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला
India vs West Indies, 3rd T20I Live Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला बासेटरे के वार्नर पार्क में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है. रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है और दीपक हुड्डा को लाया गया है. वेस्टइंडीज ने कल रात इसी मैदान पर भारत को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की ली थी. ओबेद मैककॉय ने वेस्टइंडीज के एक गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की, 17 रन देकर छह विकेट लिए और भारत के बल्लेबाजों को पछाड़ दिया. बल्लेबाजी में ब्रैंडन किंग ने पचास रन बनाए, जबकि डेवोन थॉमस ने जवाबी हमला करके श्रृंखला में वेस्टइंडीज का स्तर हासिल किया.