गोगरी. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों ने मंगलवार को भगवान इंटर विद्यालय के मैदान से प्रभात फेरी निकाली,जिसका नेतृत्व पवन कुमार पासवान ने किया. प्रभात फेरी में शामिल दिव्यांगों ने नारा लगाते हुए अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य सड़क से गुजरते विभिन्न सड़कों का परिभ्रमण किया. अंत में सभी भगवान इंटर के मैदान में रैली को समाप्त किया,जहां एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता दिव्यांगजन कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने की. पवन ने कहा कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की समस्त धाराओं को लागू करवाना हमलोगों का परम कर्तव्य है. हमलोग जबतक एकजुटता का परिचय नहीं देंगे तब तक समस्त धाराएं धरातल पर लागू नहीं होगी. मौके पर विनय कुमार मिश्रा, दिलीप पासवान, योगेंद्र चौधरी, संदीप पटेल, रामदेव कुमार, मधु शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है