नवगछिया आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 47 पर अति कुपोषित बच्चों की उचित देखभाल को लेकर बुधवार कार्यक्रम हुआ. डीएम भागलपुर की ओर से प्रारंभ कार्यक्रम मिशन 45 केयर एट द डोर के तहत उचित परामर्श दिया गया. बच्चों का वजन करा अस्पताल से आयरन सीरप, विटामिन बी कांप्लेक्स व ओआरएस का घोल दिया गया. हरी साग, सब्जी, अंकुरित अनाज, फल, मोटे अनाज आदि की प्रदर्शनी लगा सभी लोगों को इसे खाने को कहा गया. अति कुपोषित बच्चों दिन भर में चार से पांच बार कटोरी में लेकर माता को खिलाने व हाथों की सफाई कराने को कहा गया. समय-समय पर बच्चों का वजन करा देखने को कहा गया कि बच्चे सामान्य हो रहे हैं या नहीं. महिलाओं को भी विटामिन बी कांप्लेक्स का सीरप और ओआरएस का पैकेट दिया गया. बच्चों को गर्म पका तरल भोजन को बार-बार खिलाने व खाना को ढक कर रखने को कहा गया. हरी साग सब्जी, दाल, चावल, फल, अंडा, रसिया, दलिया, मौसमी फल देने को कहा गया. कार्यक्रम सीडीपीओ चंचला कुमारी की देखरेख में हुआ. आंगनबाड़ी सेविका नीतू कुमारी, रंजीता कुमारी, रीना कुमारी, प्रेमलता कुमारी, महिला पर्यवेक्षक अर्चना कुमारी व सुनीता कुमारी उपस्थित थी.
अस्पताल में 50 बच्चों की होगी ब्लड ग्रुप जांच
सुलतानगंज प्रखंड में संचालित विद्यालयों के बच्चों की ब्लड ग्रुप जांच सरकारी अस्पताल में करा विद्यालय में रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य कर देने से बच्चों की भीड़ अस्पताल में नियमित लग रही है. सरकारी विद्यालयों के बच्चे रेफरल अस्पताल में ब्लड ग्रुप जांच कराने काफी संख्या में हर दिन पहुंच रहे है. बुधवार को अस्पताल के लैब टेक्नीशियन ने बताया कि 150 बच्चों का ब्ल्ड ग्रुप जांच कर रिपोर्ट दी गयी. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बताया कि कर्मी को निर्देश दिया गया है कि गुरुवार से 50 बच्चों का ही ब्लड ग्रुप जांच करना सुनिश्चित करें. प्रभारी ने बताया कि बीडीओ व बीइओ को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. बच्चों की भीड़ से सामान्य मरीज सहित गर्भवती, बंध्याकरण के लिए आने वाली महिलाओं की जांच प्रभावित हो रही है. विद्यालय प्रधान प्रत्येक दिन 50 से अधिक बच्चों को जांच के लिए नहीं भेजे.
किसानों को मिल रही जानकारी
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर के हनुमान मंदिर इंग्लिश में बुधवार को किसान चौपाल में बीटीएम ने किसानों को खेती के नयी तकनीक की जानकारी दी. एटीएम व कृषि समन्वयक ने किसानों को समय-समय पर दी जाने वाले प्रशिक्षण की जानकारी दे रबी फसल में बोने वाले बीज के संबंध में विस्तार से बताया. किसान चौपाल में किसान सलाहकार, जनप्रतिनिधि सहित कई किसान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है