-जिंदल कंपनी में टेक्नीशियन था भाजमो जिला उपाध्यक्ष पुतुल सिंह का पुत्र अमर सिंह
– मंगलवार रात करीब 8:15 बजे हुआ हादसा
– परिजनों ने कंपनी पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया
जमशेदपुर.
हावड़ा (कोलकाता) के अंदुल स्थित जिंदल इंडिया लिमिटेड कंपनी में मंगलवार की रात हुए हादसे में सिदगोड़ा (जमशेदपुर) के बागुनहातु रोड नंबर एक निवासी अमर सिंह (28) की मौत हो गयी. वह भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) की जिला उपाध्यक्ष पुतुल सिंह का बेटा था. सूचना मिलने पर बुधवार को परिजन हावड़ा स्थित इंदू नर्सिंग होम पहुंचे, जहां अमर का शव रखा गया है. परिजनों ने कंपनी से 80 लाख रुपये मुआवजा की मांग की है. परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. मुआवजा को लेकर देर रात तक वार्ता चल रही थी.टेक्नीशियन था अमर, लेकिन मशीन ऑपरेट कराया जा रहा था : सुजीत
हावड़ा में अमर के पड़ोसी सह रिश्तेदार सुजीत मजूमदार ने बताया कि अमर सिंह जिंदल कंपनी में टेक्नीशियन था. कंपनी के अधिकारी ने मंगलवार की रात उसे मशीन ऑपरेट करने का काम दिया था. अमर बी शिफ्ट की ड्यूटी में था. इस क्रम में रात करीब 8:15 बजे एक क्वाइल टूटकर अमर सिंह पर गिर गया. हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्रबंधन ने अमर सिंह को नर्सिंग होम लाया, जहां उसकी मौत हो गयी.
27 अगस्त को जन्मदिन मनाने जमशेदपुर आया था
सुजीत मजूमदार के अनुसार, कंपनी ने अमर सिंह का 30 लाख रुपये का इंश्योरेंस(बीमा) कराया था. अमर के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी थी. वर्तमान में उसकी शादी की बातचीत चल रही थी. बीते 27 अगस्त को अमर का जन्मदिन था. वह जन्मदिन मनाने के लिए बागुनहातु (जमशेदपुर) आया था. इसके बाद वापस लौट गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है