13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा कॉलेज की हीरा संगा 1500 मीटर की दौड़ में विजेता

खेल महोत्सव :

रांची विवि की ओर से अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स की शुरुआत

पहले दिन कुल छह प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी

खूंटी. रांची विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को बिरसा कॉलेज खूंटी

खेल महोत्सव :

रांची विवि की ओर से अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स की शुरुआत

पहले दिन कुल छह प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी

खूंटी. रांची विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को बिरसा कॉलेज खूंटी में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू डॉ सुदेश महतो ने गुब्बारा उड़ाकर और मशाल जलाकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. खिलाड़ियों को अच्छा खेल प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया. वहीं, खेल के महत्व को विस्तार से समझाया. एसडीइओ सह डीइओ अमित कुमार नेे कहा कि खिलाड़ियों में उत्साह को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई. बिरसा कॉलेज में खेल के माहौल को देखकर उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डीएवी स्कूल के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. इससे पहले बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य जे किड़ो ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने बताया कि खेल से किस प्रकार आगे बढ़ा जा सकता है और यह किस प्रकार हमारे जीवन को प्रभावित करता है. प्रतियोगिता के पहले दिन कुल छह प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. इसमें 1500 मीटर की दौड़ में बिरसा कॉलेज की हीरा संगा प्रथम स्थान पर रही. केओ कॉलेज गुमला की चंद्रमुनी उरांव द्वितीय और बिरसा कॉलेज की ही शिलवंती कुमारी तीसरे स्थान पर रही. बालक वर्ग में प्रदीप कुमार प्रथम, राम विकास पासवान द्वितीय और कालो मुंडू तृतीय रहे.

ऊंची कूद में प्रतिभा कुमारी प्रथम

ऊंची कूद में प्रतिभा कुमारी प्रथम, फुलमनी कुमारी द्वितीय और जेनिस टोप्पो तृतीय रहे. गोला फेंक प्रतियोगिता में भारती कुमारी प्रथम, खुशी राठौड़ द्वितीय और गोल्डी कच्छप तृतीय रहे. ऊंची कूद बालक वर्ग में सूरज पासवान प्रथम, विशाल कुमार द्वितीय, आयुष गुड़िया तृतीय स्थान पर रहे. आयोजन को सफल बनाने में बिरसा कॉलेज के खेल प्रभारी राजकुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें