झींकपानी.टोंटो प्रखंड के सालीकुटी गांव के एक घर में घुसकर झंड के हाथी ने धान, चावल व गेहूं को निवाला बनाया. इस दौरान हाथियों ने घर को भी क्षति पहुंचाया. जिस वक्त हाथी ने घटना को अंजाम दिया, उस वक्त घर में कोई नहीं था. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात गांव के खेतों में हाथियों का झुंड आ पहुंचा. हाथियों को भगाने के लिए सालुकुटी स्कूल साई निवासी बडडुंग हेस्सा ग्रामीणों के साथ खेतों की ओर गया था. उसकी पत्नी भी किसी रिश्तेदार के घर गयी थी. रात के समय हाथी बडडुंग के घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसा, फिर घर के अंदर बोरा व पुड़ा में रखे धान, चावल व गेहूं को निवाला बनाया.
हाथी भोजन की तलाश में घरों में घुसने लगे
गौरतलब है कि हाथियों के डर से किसान काटी फसल को खलिहानों से हटा कर घरों में रखने लगे हैं. वहीं, हाथी भोजन की तलाश में घरों में घुसने लगे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड गांव के अन्य घरों में भी घुसने का प्रयास किया था. दूसरी ओर रात के समय पदमपुर गांव में भी हाथियों का झुंड विचरण करते हुए पहुंचा था. पदमपुर के ग्रामीण रतजगा कर हाथियों को खदेड़ने में लगे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है