खूंटी. तोरपा के नवनिर्वाचित विधायक सुदीप गुड़िया रविवार को सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सदर अस्पताल के मरीजों से मुलाकात की. उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. विधायक चिकित्सकों के पास मरीज बन कर गये. उन्होंने अपनी जांच करायी और चिकित्सकों का मरीजों के साथ किये जानेवाले व्यवहार की जांच की. उन्होंने चिकित्सकों का व्यवहार कुशल ही पाया. कहा कि अस्पताल में थोड़ा और सुधार की आवश्यकता है. लोग इलाज कराने आते हैं तो उन्हें यह लगे कि चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी उनके अपने ही हैं. उन्होंने सदर अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों से भी मुलाकात की. कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करें. सभी साथ मिलकर काम करें. चिकित्सक और चिकित्साकर्मी अपनी सेवा को और बेहतर बनायें. झारखंड सरकार मरीजों के साथ-साथ चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की भी चिंता करती है. इसके बाद विधायक ने सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी से फोन में संपर्क कर बात की. उन्होंने मरीजों को उचित चिकित्सा व्यवस्था देने का निर्देश दिया. मौके पर झामुमो तोरपा प्रखंड सचिव अरमान तोपनो, जॉनसन आइंद, अजीत किरण तोपनो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है