20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में दानापुर कैंट व कंकड़बाग की टीम बनी विजेता

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में चल रहे दो दिवसीय अंडर 14 और 17 केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग स्तरीय फुटबॉल खेलकूद समारोह में केंद्रीय विद्यालय दानापुर और केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग की टीम विजेता बनी.

जमालपुर. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में चल रहे दो दिवसीय अंडर 14 और 17 केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग स्तरीय फुटबॉल खेलकूद समारोह में केंद्रीय विद्यालय दानापुर और केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग की टीम विजेता बनी. इसके साथ ही दो दिवसीय खेलकूद समारोह का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के कुल 340 प्रतिभागियों तथा 40 अनुरक्षक हिस्सा ले रहे थे. आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि फुटबॉल अंडर 14 में दो पूल एवं अंडर 17 में चार पूल बनाया गया था. जिसमें लीग चरण में कुल 30 मैच खेले गए. अंडर 14 के पहले सेमीफाइनल में केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग और केंद्रीय विद्यालय पटना के बीच आयोजित हुआ. दूसरे सेमीफाइनल में केंद्रीय विद्यालय दानापुर और केंद्रीय विद्यालय गड़हरा के बीच मैच हुआ. अंडर 17 के सेमीफाइनल में केंद्रीय विद्यालय गया और केंद्रीय विद्यालय दानापुर के बीच तथा दूसरे सेमीफाइनल में केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर का मुकाबला केंद्रीय विद्यालय दानापुर के बीच हुआ. अंडर 17 का फाइनल मैच केंद्रीय विद्यालय दानापुर प्रथम पाली और दानापुर द्वितीय पाली के बीच हुआ. जिसमें दानापुर द्वितीय पाली विजेता रही. जबकि अंडर 14 का सेमीफाइनल मैच केंद्रीय विद्यालय दानापुर और केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग के बीच खेला गया. जिसमें केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग विजेता रहा. बताया गया की विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर पटना संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी. दो दिवसीय खेलकूद समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके राय ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. प्राचार्य संतोष चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. निरीक्षक के रूप में केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर के प्राचार्य पंकज अग्रवाल थे. मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनोज, आलोक, एके तिवारी, संतोष, समीउद्दीन, मनीषा, विमल, अंजनी, पायल, अंजू, अमृता आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें