18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के आदेश पर खाड़ा एपीएचसी में प्रसव सुविधा बहाल

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा एपीएचसी में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश कुमार ठाकुर ने प्रसव सुविधा का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी तरनजोत सिंह के आदेश

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा एपीएचसी में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश कुमार ठाकुर ने प्रसव सुविधा का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी तरनजोत सिंह के आदेश के अनुपालन के आलोक में प्रसव सुविधा बहाल की गयी है. इलाके भर के लोगों को नियमित रूप से ओपीडी (वाह्य रोग विभाग) से मिलने सुविधाएं हरसंभव प्रदान की जायेगी. एपीएचसी में किट आधारित 75 प्रकार की जांच की सुविधाएं उपलब्ध है. सामान्य प्रसव सुविधाएं भी लोगों को प्रदान की जायेगी. एपीएचसी से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी सभी आशा व सेविका को दे दी. वे अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को जागरूक करेंगी. मौके पर डीपीएम प्रिंस कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रकाश गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक संजीव वर्मा, जीएनएम ओमप्रकाश कुमार, एएनएम प्रियंका कुमारी, रिंकू कुमारी, बीसीएम मनोज सिंह, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, समाजसेवी दिगम्बर झा, ललित राम आदि उपस्थित थे. एपीएचसी में मानव बल की है कमी खाड़ा के एपीएचसी में मानव बल के रूप में ड्रेसर, पैथोलॉजिस्ट, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, डाटा इन्ट्री आपरेटर, जीएनएम (लेडी), डॉक्टर (लेडी), सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी व अन्य के अभाव में एपीएचसी संचालित किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल कर्मी के तौर पर मानव बल उपलब्ध कराने की मांग की है. इस बाबत सिविल सर्जन ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया. शुभारंभ के मौके पर गर्भावस्था की हुई जांच शुभारंभ के मौके पर प्रथम मरीज के रूप में खाड़ा वार्ड दो पुरानी बाजार निवासी संजीव मेहता की पत्नी पूजा कुमारी की गर्भावस्था की जांच की, जहां चिकित्सकों ने जच्चा-बच्चा दोनों को सुरक्षित बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें