बाराहाट. थाना क्षेत्र अंतर्गत डफरपुर गांव में बुधवार को एक विवादित जमीन की मापी के दौरान कथित रूप से बगैर किसी सरकारी आदेश के विरोधियों द्वारा दीवार गिरा दी गयी. मामले में पीड़ित परिवार की महिला सदस्यों द्वारा गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का आरोप था कि विवादित जमीन की मापी के पूर्व उनके किसी भी परिवार के सदस्यों को मापी की सूचना नहीं दी गयी. आनन-फानन में सीओ व पुलिस पदाधिकारी द्वारा जमीन की मापी करायी गयी. इसी दौरान विरोधी खेमे द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों के सहयोग से पूर्व में दी गयी दीवार गिरा दी गयी. इससे आर्थिक क्षति हुई है. धरना पर बैठी पीड़ित परिवार की महिला सदस्य मंजू देवी, बुधा देवी, कंचनमाला देवी, विनोद कुमार साह, सुभाष चंद्र साह, खुशबू देवी, अनीता देवी, आनंद कुमार, रजनीश आनंद, दिगंबर कुमार ने बताया कि जिस जमीन की मापी प्रशासन द्वारा बगैर किसी सूचना के करायी गयी, वह जमीन उनके पूर्वजों द्वारा खरीदी गयी थी. बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्व उनकी पैतृक संपत्ति को हड़पना चाहते हैं. इधर महिलाओं के प्रदर्शन की खबर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता ने सभी महिलाओं को शांत किया और उन्हें समझा-बुझाकर वहां से उन्हें घर भेजा. इस मामले में बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने बताया कि जमीन विवाद के मामले को लेकर कुछ महिलाओं द्वारा मुख्यालय पहुंचकर अपनी बात रखने का प्रयास किया गया. उन्हें नियम सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है. साथ ही तत्काल पुलिस ने विवादित जगह पर हर कार्य रोक दिया है. इसके अलावा अंचलाधिकारी भी इस मामले में स्वयं जांच पड़ताल करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है