17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ अगस्त को जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव

कार्यक्रम में वर्ग 9, 10, 11 व 12 वीं के छात्र-छात्राएं लेंगे भाग

कार्यक्रम में वर्ग 9, 10, 11 व 12 वीं के छात्र-छात्राएं लेंगे भाग

भभुआ नगर. आगामी आठ अगस्त को जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव मोहनिया प्रखंड के चौरसिया में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित होगा. इधर, आठ अगस्त को आयोजित होने वाले प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा है कि भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पर भी प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया में आयोजित जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव के दौरान आठ अगस्त को होगा. वहीं निर्देश में कहा गया है कि आठ अगस्त को आयोजित होनी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वर्ग 9, 10, 11 एवं 12वीं में पढ़ने वाले दो छात्र-छात्राओं का विद्यालय स्तर पर चयनित करते हुए आठ अगस्त को जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भेजना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही निर्देश में कहा गया है कि कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व सभी प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं, अगर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोबाइल नंबर 7985285679 पर संपर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें