20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ व कटाव से बचाव को लेकर प्रभावी कदम उठाये केंद्र सरकार : तारिक

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान गूंजा बाढ़-कटाव का मामला

कटिहार. लोकसभा में कटिहार में हर साल आने वाली बाढ़ व कटाव का मामला संसद में गुंजा. सांसद तारिक अनवर ने अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार को बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए केंद्र सरकार ठोस व प्रभावी कदम उठाने की मांग की है. यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सांसद तारिक अनवर ने लोकसभा में अध्यक्ष से मुखातिब होते हुए कहा कि वर्ष 2006 में पंचायती राज मंत्रालय ने कटिहार को 250 सबसे पिछड़े जिले मे शामिल किया था. कटिहार बहुत ही संवेदनशील संसदीय क्षेत्र है. यह क्षेत्र बाढ़ व कटाव से लगातार प्रभावित होता है. श्री अनवर ने स्पीकर से यह भी कहा कि एक समय था, जब लोग कटिहार जिला को उद्योग नगरी के नाम से जानते थे. लेकिन आज कटिहार में उद्योग के नाम पर कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ नदियों के कटाव के कारण जो छोटे-छोटे जमीन विलीन हो रही है. सांसद ने कहा कि बहुत ही बड़ा क्षेत्र बाढ़ व कटाव के वजह से नदी मे उपजाऊ जमीन को लील रही है. जिसका सीधा असर क्षेत्र के जनता के आर्थिक दशा पर पड़ता है. साथ ही विकास भी काफी प्रभावित होता है. प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ व कटाव की तबाही से बचाव के लिये ठोस व प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है. सांसद ने स्पीकर के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करते हुए है कि बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए केंद्रीय सिंचाई मंत्री प्रभावी योजना बनाकर उसे सरजमीं पर उतारने की दिशा में ठोस पहल करें. जिससे कटिहार की बड़ी आबादी को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें