वरीय संवाददाता, देवघर . एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल में छापेमारी की. मौके पर से फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर साइबर ठगी करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया. युवक के पास से छापेमारी टीम ने एक मोबाइल सहित दो सिमकार्ड जब्त किये हैं. आरोपी के पास से जब्त सिमकार्ड में पुलिस को राजस्थान व एक दूसरे राज्य में की गयी ठगी के साक्ष्य मिले हैं. आरोपित के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया है. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगी करते गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम राजेंद्र दास है, जो कुंडा थाना क्षेत्र के बसमनडीह गांव का रहने वाला है. साइबर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंडा थाना अंतर्गत घोरपरास जंगल में एक संदिग्ध युवक फर्जी बैंक / कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी कर रहा है, जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के आदेश पर छापेमारी कर उसे पकड़ा गया. बरामद मोबाइल व सिमकार्ड की जांच में साक्ष्य मिले कि प्रतिबिंब पोर्टल पर दो ऑनलाइन शिकायतें दर्ज हैं. ॰गुप्त सूचना पर घोरपरास जंगल में छापेमारी कर साइबर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया ॰आरोपित के पास से एक मोबाइल व दो सिमकार्ड जब्त ॰जांच में 3599 व 8500 रुपये की ठगी के मिले साक्ष्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है